हमारे देश में क्रिकेट (Cricket) फैंस की संख्या बहुत ज्यादा है, जो अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए विदेशों तक भी पहुंच जाते हैं। भारत में क्रिकेट को इस हद तक लोकप्रिय बनाने का श्रेय उन खिलाड़ियों को जाता है, जो हर मैच में अपनी टीम को जीताने के लिए जी जान से मेहनत करते हैं।
ऐसे में इन क्रिकेट प्लेयर्स के जीवन पर कई सारी फिल्में बनाई गई हैं, जिन्हें देखना क्रिकेट फैंस का फर्ज बनता है। इतना ही नहीं क्रिकेट पर आधारित इन फिल्मों में खिलाड़ियों की जिंदगी से जुड़ा संघर्ष भी दिखाया जाता है, तो आइए जानते हैं ऐसी ही 10 रोमांचक फिल्मों के बारे में।
1. इक़बाल (Iqbal)
फिल्म इक़बाल एक गूंगे और बहरे लड़के के जीवन पर आधारित है, जिसे क्रिकेटर बनने का शौक होता है। भले ही यह फिल्म की कहानी काल्पनिक हो, लेकिन इसमें एक्टर श्रेयस तलपड़े ने खिलाड़ी के अंदर मौजूद जुनून को बखूबी दिखाया है।
इक़बाल साल 2005 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन नागेश कुकुनूर ने किया था। इस फिल्म की रिलीज के बाद युवाओं के बीच क्रिकेटर बनने का सपना बड़े पैमाने पर उभरने लगा था, जिसकी इस फिल्म को काफी पसंद किया जाता है।
2. एम. एस. धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी (M.S. Dhoni: The Untold Story)
भारत में महेंद्र सिंह धोनी (M.S. Dhoni) के फैंस की संख्या करोड़ों में है, लेकिन इसके बावजूद भी उनकी निजी जिंदगी के बारे में बहुत कम लोगों जानकारी थी। ऐसे में जब महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर फिल्म एम. एस. धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी सिनेमा घरों में रिलीज हुई, तो धोनी फैंस दांतों तले उंगली दबा लेने पर मजबूर हो गए थे।
इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुंशात सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने महेंद्र सिंह धोनी की किरदार निभाया था, जिन्होंने पर्दे पर धोनी के संघर्ष और पर्सनल लाइफ को बेहतरीन अंदाजा में दिखाया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई थी, जबकि धोनी फैंस आज भी इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं।
3. 83
हाल ही में 21 दिसंबर 2021 को सिनेमा घरों में बॉलीवुड फिल्म 83 रिलीज की गई थी, जो पूर्व भारतीय खिलाड़ी कपिल देव (Kapil Dev) की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में कपिल देव की जबरदस्त कप्तानी को दिखाया गया है, जिसके बदौलत भारतीय टीम ने साल 1983 में वर्ल्ड कप की जीता था।
इस फिल्म में एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को कपिल देव का किरदार निभाते हुए देखा जा सकता है, जो काफी हद तक आपको 1980 का दशक दिलाने का काम करेंगे। ऐसे में अगर आप भी भारत की उस जीत का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आपको जल्द से जल्द फिल्म 83 देखनी चाहिए।
4. काय पो छे (Kai Po Che)
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने फिल्म काय पो छे के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें तीन दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म में राजकुमार राव और मित साध भी मुख्य भूमिका में हैं, जो अपने दोस्त का सपना पूरा करने के लिए स्पोर्ट्स एकेडमी खोलते हैं।
5. सचिनः द बिलियन ड्रीम (Sachin: A Billion Dreams)
भारतीय फैंस सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को क्रिकेट का भगवान मानते हैं, जिनका सफर बहुत ही रोमांचक रहा है। ऐसे में सचिन की जिंदगी पर फिल्म बनना जायज ही है, जिसका नाम सचिनः द बिलियन ड्रीम है।
यह सचिन की जिंदगी पर बनाई गई एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है, जिसमें सचिन के जीरो से हीरो बनने तक का सफर दिखाया गया है। इस फिल्म को देखने के बाद आपको एहसास होगा कि एक मशहूर भारतीय क्रिकेटर बनने के लिए युवा खिलाड़ियों को कितनी मेहनत करनी पड़ती है।
6. अज़हर (Azhar)
क्रिकेट में कई बार फिक्सिंग का मामला देखने को मिलता है, जिसकी वजह से खिलाड़ियों पर बैन लगा दिया जाता है। इसी समस्या को दर्शाने के लिए फिल्म अज़हर बनाई गई थी, जिसमें इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) मुख्य किरदार निभा रहे थे।
यह फिल्म भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अज़हरुद्दीन के जीवन पर आधारित थी, जिनके ऊपर मैच फिक्सिंग करके जानबूझ कर टीम इंडिया को हारने का आरोप लगाया गया था. ऐसे में फिल्म अज़हर के जरिए यह समझा जा सकता है कि मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने अपने जीवन में किन उतार चढ़ावों का सामना किया था।
7. फरारी की सवारी (Ferrari Ki Sawaari)
साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म फरारी की सवारी भी क्रिकेट के क्रेज पर आधारित है, जिसमें शरमन जोशी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में शरमन एक कलर्क पिता का रोल निभा रहे हैं, जिसका बेटा बड़ा होकर क्रिकेटर बनना चाहता है। ऐसे में शरमन अपने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए सारी परेशानी को झेलते हैं और सचिन तेंदुलकर की फरारी कार को चोरी कर लेते हैं।
8. पटियाला हाउस (Patiala House)
बॉलीवुड फिल्म पटियाला हाउस की कहानी क्रिकेटर पर आधारित है, जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) मैन रोल निभा रहे हैं। यह फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी, जिसमें परघट सिंह यानि अक्षय कुमार क्रिकेट खिलाड़ी बनना चाहते हैं लेकिन उनके पिता इस फैसले के खिलाफ होते हैं।
ऐसे में परघट सिंह अपने पिता से छिपकर मैच खेलते हैं और जिंदगी के उतार चढ़ावों का सामना करते हैं, लेकिन आखिर में उनके पिता को उनकी सच्चाई पता चल जाती है। इसके बाद क्या होता है, यह जानने के लिए आपको फिल्म पटियाला हाउस देखनी होगी।
9. लगान (Lagaan)
साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म लगान ने देश में क्रिकेट के प्रति लोगों की सोच बदलने का काम किया था, जिसके परिणास्वरूप आज भारत में क्रिकेट फैंस की संख्या करोड़ों का आंकड़ा पर कर चुकी है।
इस फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan) मुख्य भूमिका में है, जो अंग्रेजों के खिलाफ क्रिकेट मैच खेलने का फैसला करते हैं ताकि उन्हें दो साल का लगान माफ किया जा सके। इस फिल्म क्रिकेट के साथ साथ मासूम गांव वालों की भावनाओं और लगान का दर्द भी देखा जा सकता है।
10. ऑल राउंडर (All Rounder)
भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 1983 में वर्ल्ड कप जीता था, जिसके बाद साल 1984 में फिल्म ऑल राउंडर रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी युवा खिलाड़ी अजय पर आधारित है, जिसे बड़े भाई की वजह से भारतीय टेस्ट टीम में चुन लिया जाता है।
फिल्म ऑल राउंडर की कहानी काल्पनिक जरूर है, लेकिन यह भारत की पहली क्रिकेट पर आधारित फिल्म का दर्जा हासिल किए हुए है। इसलिए अगर आप उस दौर में क्रिकेट पर आधरित फिल्म देखना चाहते हैं, तो ऑल राउंडर एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।
तो ये थी वह 10 बॉलीवुड फिल्में, जो क्रिकेट पर आधरित हैं। इनमें से कुछ फिल्में खिलाड़ियों के जीवन पर बनाई गई है, तो वहीं कुछ फिल्मों की कहानी काल्पनिक है। लेकिन यह सभी फिल्में क्रिकेट से जुड़ी हुई है, इसलिए इस खेल के शौकीन लोगों को यह फिल्में बेहद पसंद आएगी।
ये भी पढ़ें : 11 भारतीय ओलंपिक स्टार जिसने सभी बाधाओं को पार कर सफलता हासिल किया