Homeन्यूज़ये है पॉकेट फ्रेंडली स्‍पेशल साइकिल, बिना पैडल मारे चलेगी 80 किलोमीटर

ये है पॉकेट फ्रेंडली स्‍पेशल साइकिल, बिना पैडल मारे चलेगी 80 किलोमीटर

Electric Bicycles: आपने इलेक्ट्रिक बाइक, कार या स्कूटी के बारे में तो काफी सुना होगा। साथ ही, इसका उपयोग भी किया होगा। हालांकि, ये सभी वाहन छात्रों के लिए पॉकेट-फ्रेंडली नहीं होते हैं। इसकी वजह इनकी कीमत ज्यादा होना है। छात्र इन्हें खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं कर पाते। हालांकि, कोचिंग सेंटर और हॉस्टल के बीच आवाजाही करने के लिए उन्हें किसी दूपहिया वाहन की आवश्यकता जरूर होती है। छात्रों की इनी जरूरतों को देखते हुए कोटा के एक 12वीं पास युवक ने एक विशेष साइकिल तैयार की है। यह विशेष साइकिल पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है और एक चार्ज करने पर करीब 80 किलोमीटर तक चलती है।

News18

साइकिल तैयार करने वाले वीरेंद्र शुक्ला (Virendra Shukla) ने बताया कि इस साइकिल में एक इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रिक मोटर होती है। इसका उपयोग शक्ति प्रदान करने के लिए किया जाता है। साइकिल में रिचार्जेबल बैटरी लगाई हुई है। आमतौर पर यह साइकिल 25 से 30 किमी/घंटा की रफ्तार से चलती है। रोजमर्रा के कामकाजों के लिए साइकिल बहुत अच्छी रहती है और अगर साइकिल इलेक्ट्रिक हो तो न चलाने में परेशानी होती है और न ही जेब पर डीजल-पेट्रोल का भार पढ़ता है।

25 हजार की लागत से तैयार होती है साइकिल

वीरेंद्र शुक्ला (Virendra Shukla) ने बताया कि इलेक्ट्रिक साइकिल एक बार फुल चार्ज करने पर 70 से 80 किलोमीटर तक चलेगी। जबकि इसे चार्ज करने में मात्र दो यूनिट का खर्चा आएगा। इस साइकिल को बनाने में 25000 रुपये की लागत आई है। साथ ही बताया कि कोटा में पढ़ने आए लाखों कोचिंग स्टूडेंट हॉस्टल और घर से जाने के लिए साइकिल का उपयोग करते हैं। ऐसे में उन स्टूडेंट्स के लिए यह साइकिल काफी फायदेमंद होगी। नया इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर 70000 से 80000 रुपये का खर्चा आता है। ऐसे में 25000 रुपये में इलेक्ट्रिक साइकिल मिल जाएगी।

News18

12वीं पास वीरेंद्र शुक्ला (Virendra Shukla) ने बताया कि अब इलेक्ट्रिक साइकिल को कोचिंग स्टूडेंट के बीच लेकर भी जा रहे हैं। बता दें कि शुक्ला का गियर-ईवी का वर्कशॉप कोटा के अनंतपुरा क्षेत्र में स्थित है। आप मोबाइल नंबर 9454009819 पर संपर्क कर साइकिल के बारे में जानकारी भी ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Youtuber ने अपने जुगाड़ू दिमाग़ से बना डाली एक टायर वाली KTM बाइक, लोग कर रहे खूब पसंद

Shaurya Pratap Singh
Shaurya Pratap Singhhttps://www.rochakgyan.co.in
Skilled in social media marketing, Advertising, Online Marketing, Blogger, and Blogging. Strong marketing professional.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments