ACE City, Greater Noida West: सेक्टर वन में स्थित Ace City हाउसिंग सोसाइटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। इस सोसाइटी में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है। पिछले कुछ दिनों के दौरान करीब 200 से ज्यादा लोग डायरिया के शिकार हुए हैं। लोगों को पेट में दर्द, उल्टी और दस्त जैसी समस्या पैदा हो रही है। सोसाइटी में मेडिकल कैंप लगाकर लोगों की जांच कराई जा रही है। जिसकी वजह से अस्पतालों में निवासियों की लंबी लाइन लग गई है। निवासियों का आरोप है कि पानी की समस्या की वजह से ऐसा हो रहा है। पिछले दिनों पानी की आपूर्ति प्रभावित होने की वजह से ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिनों पहले प्राधिकरण के पंप हाउस की मोटर खराब हो गई थी, जिसके कारण सोसाइटी में प्राधिकरण के टैंकर के साथ-साथ प्राइवेट टैंकरों के जरिए पानी की सप्लाई की गई थी। आरोप है कि उसी के बाद से निवासियों की तबियत खराब होने लगी है।
निवासियों को अस्पताल ले जाया जा रहा है
सोसायटी के निवासियों का कहना है कि करीब 2000 परिवार हाउसिंग सोसाइटी में रहते हैं। इनमें से करीब 200 लोग डायरिया से प्रभावित हैं। बच्चे और बुजुर्ग सभी लोग परेशान हैं। धीरे-धीरे ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। निवासियों को कहना है कि पिछले दिनों हाउसिंग सोसायटी के भीतर पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई थी। जिसकी वजह से बाहर से पानी की टैंकर बुलाए गए। लोगों का कहना है कि टैंकर का पानी पीने के बाद लोग बीमार होने लगे हैं।
वहीं सोसाइटी के एओए अध्यक्ष (AOA President) नितिन शर्मा ने कहा कि निवासी बीमार पड़ रहे इसमें पानी का कोई लेना देना नहीं है। पूरे देश में बढ़ती गर्मी के कारण से डायरिया के मरीज बढ़ रहे हैं। लोगों की शिकायत पर पानी की जांच के लिए दो लैब को सैंपल भेजे गए हैं। एक की रिपोर्ट में टीडीएस 410 आया है वहीं दूसरे लैब की रिपोर्ट आना बाकि है। टावरों में टंकी की सफाई का रोस्टर जारी कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : इस आसान ट्रिक से चुटकियों में फंसी अंगूठी को बिना किसी परेशानी के निकालें