सफ़र के दौरान टाइम पास के लिए लोग यूट्यूब वीडियो देखते हैं, लेकिन अक्सर ट्रैवलिंग के समय इंटरनेट सही तरह से काम नहीं करता, ऐसे में वीडियो देखने में दिक्कत होती है। इस समस्या से निपटने के लिए आप अपनी फ़ेवरेट वीडियोज़ को डाउनलोड भी कर सकते हैं, ताकि इंटरनेट न होने पर भी आसानी से उन्हें देख सकें।
यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करना बहुत आसान है। लेकिन हां, इसे डाउनलोड करने का मकसद सिर्फ़ एंटरटेनमेंट होना चाहिए। कई वीडियो बनाने वाले प्राइवेसी कारणों से डाउनलोड का विकल्प नहीं देते हैं, ऐसे में आपको पहले देखना होगा, जो वीडियो आपको चाहिए क्या उसे डाउनलोड करने की परमिशन है।
How To Save YouTube Videos – यूट्यूब ऐप से वीडियो डाउनलोड करने के लिए फ़ॉलो करें ये स्टेप्स:
- अपने स्मार्टफ़ोन में यूट्यूब ऐप ऑन करें।
- अब कोई भी वीडियो खोले, जो डाउनलोड करना चाहते हैं।
- वीडियो के टाइटल के नीचे आपको शेयर और ऐड टू बटन के बीच में डाउनलोड बटन दिखेगा, बस इस पर क्लिक कर दीजिए और डाउनलोडिंग स्टार्ट हो जाएगी, लेकिन अगर वीडियो बनाने वाले ने परमिशन नहीं दी है तो आपको डाउनलोड वाला बटन नहीं दिखेगा
- डाउनलोड हो जाने के बाद आप जब चाहे वीडियो देख सकते हैं, बिना इंटरनेट की परवाह किए।
ये वीडियो डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका है, हालांकि आप सभी वीडियो डाउनलोड नहीं कर सकते। फ़ोन के अलावा अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको 4K Video Downloader ऐप डाउनलोड करना होगा जो फ़्री है।फ़ोन की तरह ही कंप्यूटर पर भी आप वही वीडियोज़ डाउनलोड कर सकते हैं, जिसे डाउनलोड करने की इजाज़त दी गई हो।
फ़ॉलो करें ये स्टेप्स:
- 4K Video Downloader ऐप डाउनलोड करें।
- अब यूट्यूब पर वीडियो खोलिए जिसे डाउनलोड करना हो, फिर उसके एड्रेस बार में जाकर उसका URL कॉपी करें।
- अब 4K Video Downloader ओपन करें और ग्रीन Paste Link button पर क्लिक करें।
- अब ऐप आपसे पूछेगा कि आपको कितने रेज़ोल्यूशन का वीडियो डाउनलोड करना है। इसे सिलेक्ट करने के बाद ब्राउज़ पर क्लिक करके लोकेशन चुन लीजिए, जहां आपको वीडियो सेव करना है और फिर डाउनलोड पर क्लिक करें।
- अब ऐप आपके वीडियो को चुने हुए रेज़ोल्यूशन में डाउनलोड कर देगा। इस ऐप के ज़रिए आप फ़ुल रेज़ोल्यूशन के वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए ऐप डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो वेबसाइट के ज़रिए भी वीडियो डाउनलोड किया जा सकता है।
- vdyoutube.com ओपन करें।
- दूसरे विंडो में यूट्यूब वीडियो ओपन करें जिसे डाउनलोड करना है। अब इसका URL कॉपी करके vdyoutube में ऊपर दिए बॉक्स में पेस्ट करें और GO बटन पर क्लिक करें।
- अब रेड डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
- अब आप जिस भी फॉर्मेंट में वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं सिलेक्ट करें।
- इस तरीके से आप 720पिक्सल के वीडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन इससे ज़्यादा रेज़ोल्यूशन वाले वीडियो डाउनलोड करने पर ऑडियो नहीं आएगा। ये तरीका एंड्रॉयड और आईओएस में काम नहीं करता।