Everyday Items Looked Like in the Past: आज के आधुनिक दौर में हर चीज स्मार्ट और टेक्नोलॉजी से लेस है, जिसकी वजह से उन्हें इस्तेमाल करना बहुत ही आसान और सुविधाजनक हो गया है। लेकिन एडवांस चीजों के चलन में आने से पहले भी विश्व में कई चीजों की इस्तेमाल किया जाता था, जिनकी जगह आज मॉडर्न आइटम्स ने ले ली है।
ऐसे में आज हम आपको पुराने फोन से लेकर दाढ़ी बनाने वाले औजार की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जिनकी जगह आज मॉर्डन और एडवांस मशीनों ने ले ली है। लेकिन इन तस्वीरों को देखने के बाद आपको एहसास होगा कि उस दौर में भले ही टेक्नोलॉजी कमजोर थी, लेकिन चीजों का अविष्कार और इस्तेमाल निरंतर होता रहता था।
पुराना मोबाइल फोन
आज के दौर में स्मार्ट फोन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें कैमरा की सुविधा भी होती है। लेकिन पुराने जमाने में की-पैड वाला फोन इस्तेमाल किया जाता था, जिसमें अलग से कैमरा लगाने का विकल्प मौजूद होता था।
पुराना 3D व्यूअर
पुराने जमाने में थ्री डी व्यू देखने के लिए आधुनिक चश्मे या स्क्रीन नहीं हुआ करती थी, इसलिए लोग एक लकड़ी से बने स्टैंड पर तस्वीरों को लगाकर उसे एक छोटे से लेंस की मदद से देखकर थ्री व्यू का आनंद उठाते थे।
दाढ़ी बनाने वाला औजार
भले ही आज आप अपनी दाढ़ी सेट करने के लिए ट्रिमर का इस्तेमाल करते हों, लेकिन पुराने जमाने में पुरुष अपनी दाढ़ी बनाने के लिए इस तरह के औजारों का इस्तेमाल करते थे।
कपड़े धोने वाला टब
वर्तमान में हर कोई वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करके कपड़े धोना जानता है, लेकिन पुराने जमाने में कपड़े धोने के लिए लकड़ी से बने वॉश टब का यूज किया जाता था। इस वॉश टब में एक हैंडल लगा होता था, जिसे घूमाने पर टब के अंदर रखे कपड़े धुलते थे।
पुरानी डेंटल चेयर
पुराने जमाने में डेंटल चेयर बहुत ही अजीबो गरीब हुआ करती थी, जिसके ऊपर लाइट लटकती रहती थी और साइड में टेबल पर कुछ औजार रखे होते थे।
वेंडिंग मशीन
आज दुनिया भर में वेडिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन पुराने जमाने में कुछ ही जगहों पर वेडिंग मशीन होती थी। उस वक्त वेडिंग मशीन का ज्यादातर हिस्सा लकड़ी से बना जाता था और सिर्फ ऊपरी हिस्से में शीशा लगाया जाता था, जिसमें से अंदर रखी कोल्ड ड्रिंक की बोतलें दिखाई देती थी।
ये भी पढ़ें : 15 रोजमर्रा की चीजें जिनके वास्तविक उपयोग के बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे!
कैश को मैनेज करनी की एक पुरानी मशीन
पुराने जमाने में ज्यादातर लेन देने कैश पैसों में किया जाता था, इसलिए उसे मैनेज करने के लिए एक खास तरह की मशीन का इस्तेमाल किया जाता था। उस मशीन में सिक्कों और नोटों को रखने के लिए अलग अलग खांचे बने हुए होते थे।
पुराना कैलकुलेटर
प्राचीन समय में कैलकुलेटर की शक्ल एक वीडियो गेम की तरह हुआ करती थी, जिसमें रंगीन लाइन और अंक देखने को मिलते थे। वह कैलकुलेटर आज के आधुनिक कैलकुलेटर से काफी अलग हुआ करता था, जिसकी तस्वीर आप स्क्रीन पर देख सकते हैं।
एक पुराना लैपटॉप
पुराने जमाने में भी लैपटॉप और कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता था, हालांकि उस वक्त इन डिवाइस के बटन काफी बड़े बड़े होते थे जबकि उनका डिजाइन भी काफी बोरिंग था और उसमें अलग से ढेर सारी चीजों को कनेक्ट करना पड़ता था।
पुरानी शेविंग किट
आज से 70 से 80 साल पहले शेविंग किट का आकार बहुत ही छोटा होता था, क्योंकि उस वक्त कभी भी युद्ध शुरू हो जाता था। ऐसे में सैनिक से लेकर आम लोग अपनी जेब में छोटी सी शेविंग किट रखकर घूमते थे, जिसमें एक ब्लेड और रेजर होता था।
टॉयलेट पेपर रखने का तरीका
पुराने जमाने में भी टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन उस वक्त टॉयलेट पेपर को लटकाने के लिए कोई सुविधाजनक चीज नहीं होती थी इसलिए लोग लकड़ी से बने स्टैंड में टॉयलेट पेपर रोल को लगा देते थे।
एक पुराना थर्मामीटर
पुराने जमाने में बच्चों का बुखार चेक करने के लिए एक बहुत ही नॉर्मल से थर्मामीटर का इस्तेमाल किया जाता था, जिसे माथे पर लगाकर तापमान मापा जाता था और उसे एक बार इस्तेमाल करके फेंक दिया जाता था।
पुराने बॉलिंग क्लब की तस्वीर
उस दौर में भी लोग मनोरंजन के लिए खेल खेलते थे और बॉलिंग क्लब जाते थे, हालांकि उस समय टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा एडवांस नहीं होती थी। ऐसे में बोतल को सेट करने के लिए रैंप के पीछे कुछ लोग खड़े होते थे, जिन्हें गेंद की मदद से गिराना होता था।
टेलीविजन से बड़ा होता था रेडियो
पुराने जमाने में ज्यादातर घरों में रेडियो रखा होता था, जिसका आकार आज के टेलीविजन के मुकाबले काफी बड़ा होता था। उस रेडियो में ऑन ऑफ का बटन और एक सिग्नल केबल मौजूद थी।
पुराना माइक्रोवेब
आज के आधुनिक दौर में ज्यादातर घरों में माइक्रोवेब का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या आपने कभी प्राचीन माइक्रो-वे की तस्वीर देखी है। उस दौर में मिनी फ्रिज के आकार का माइक्रोवेब इस्तेमाल किया जाता था, जिसके अंदर काफी कम स्पेस होता था।
तो ये थी आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से हटकर कुछ ऐसी तस्वीरें, जिन्हें शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा। इन तस्वीरों को देखकर आपके मन में क्या ख्याल आते हैं, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
ये भी पढ़ें : 11 रोजाना उपयोग में आने वाली चीजें जिसकी खोज अनजाने में हुई थी