Homeतस्वीरेंरोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली चीजें पुराने समय में दिखती...

रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली चीजें पुराने समय में दिखती थी ऐसी, तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे आप

Everyday Items Looked Like in the Past: आज के आधुनिक दौर में हर चीज स्मार्ट और टेक्नोलॉजी से लेस है, जिसकी वजह से उन्हें इस्तेमाल करना बहुत ही आसान और सुविधाजनक हो गया है। लेकिन एडवांस चीजों के चलन में आने से पहले भी विश्व में कई चीजों की इस्तेमाल किया जाता था, जिनकी जगह आज मॉडर्न आइटम्स ने ले ली है।

ऐसे में आज हम आपको पुराने फोन से लेकर दाढ़ी बनाने वाले औजार की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जिनकी जगह आज मॉर्डन और एडवांस मशीनों ने ले ली है। लेकिन इन तस्वीरों को देखने के बाद आपको एहसास होगा कि उस दौर में भले ही टेक्नोलॉजी कमजोर थी, लेकिन चीजों का अविष्कार और इस्तेमाल निरंतर होता रहता था।

पुराना मोबाइल फोन

आज के दौर में स्मार्ट फोन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें कैमरा की सुविधा भी होती है। लेकिन पुराने जमाने में की-पैड वाला फोन इस्तेमाल किया जाता था, जिसमें अलग से कैमरा लगाने का विकल्प मौजूद होता था।

reddit

पुराना 3D व्यूअर

पुराने जमाने में थ्री डी व्यू देखने के लिए आधुनिक चश्मे या स्क्रीन नहीं हुआ करती थी, इसलिए लोग एक लकड़ी से बने स्टैंड पर तस्वीरों को लगाकर उसे एक छोटे से लेंस की मदद से देखकर थ्री व्यू का आनंद उठाते थे।

reddit

दाढ़ी बनाने वाला औजार

भले ही आज आप अपनी दाढ़ी सेट करने के लिए ट्रिमर का इस्तेमाल करते हों, लेकिन पुराने जमाने में पुरुष अपनी दाढ़ी बनाने के लिए इस तरह के औजारों का इस्तेमाल करते थे।

reddit

कपड़े धोने वाला टब

वर्तमान में हर कोई वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करके कपड़े धोना जानता है, लेकिन पुराने जमाने में कपड़े धोने के लिए लकड़ी से बने वॉश टब का यूज किया जाता था। इस वॉश टब में एक हैंडल लगा होता था, जिसे घूमाने पर टब के अंदर रखे कपड़े धुलते थे।

brightside

पुरानी डेंटल चेयर

पुराने जमाने में डेंटल चेयर बहुत ही अजीबो गरीब हुआ करती थी, जिसके ऊपर लाइट लटकती रहती थी और साइड में टेबल पर कुछ औजार रखे होते थे।

reddit

वेंडिंग मशीन

आज दुनिया भर में वेडिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन पुराने जमाने में कुछ ही जगहों पर वेडिंग मशीन होती थी। उस वक्त वेडिंग मशीन का ज्यादातर हिस्सा लकड़ी से बना जाता था और सिर्फ ऊपरी हिस्से में शीशा लगाया जाता था, जिसमें से अंदर रखी कोल्ड ड्रिंक की बोतलें दिखाई देती थी।

reddit

ये भी पढ़ें : 15 रोजमर्रा की चीजें जिनके वास्तविक उपयोग के बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे!

कैश को मैनेज करनी की एक पुरानी मशीन

पुराने जमाने में ज्यादातर लेन देने कैश पैसों में किया जाता था, इसलिए उसे मैनेज करने के लिए एक खास तरह की मशीन का इस्तेमाल किया जाता था। उस मशीन में सिक्कों और नोटों को रखने के लिए अलग अलग खांचे बने हुए होते थे।

reddit

पुराना कैलकुलेटर

प्राचीन समय में कैलकुलेटर की शक्ल एक वीडियो गेम की तरह हुआ करती थी, जिसमें रंगीन लाइन और अंक देखने को मिलते थे। वह कैलकुलेटर आज के आधुनिक कैलकुलेटर से काफी अलग हुआ करता था, जिसकी तस्वीर आप स्क्रीन पर देख सकते हैं।

reddit

एक पुराना लैपटॉप

पुराने जमाने में भी लैपटॉप और कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता था, हालांकि उस वक्त इन डिवाइस के बटन काफी बड़े बड़े होते थे जबकि उनका डिजाइन भी काफी बोरिंग था और उसमें अलग से ढेर सारी चीजों को कनेक्ट करना पड़ता था।

reddit

पुरानी शेविंग किट

आज से 70 से 80 साल पहले शेविंग किट का आकार बहुत ही छोटा होता था, क्योंकि उस वक्त कभी भी युद्ध शुरू हो जाता था। ऐसे में सैनिक से लेकर आम लोग अपनी जेब में छोटी सी शेविंग किट रखकर घूमते थे, जिसमें एक ब्लेड और रेजर होता था।

reddit

टॉयलेट पेपर रखने का तरीका

पुराने जमाने में भी टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन उस वक्त टॉयलेट पेपर को लटकाने के लिए कोई सुविधाजनक चीज नहीं होती थी इसलिए लोग लकड़ी से बने स्टैंड में टॉयलेट पेपर रोल को लगा देते थे।

reddit

एक पुराना थर्मामीटर

पुराने जमाने में बच्चों का बुखार चेक करने के लिए एक बहुत ही नॉर्मल से थर्मामीटर का इस्तेमाल किया जाता था, जिसे माथे पर लगाकर तापमान मापा जाता था और उसे एक बार इस्तेमाल करके फेंक दिया जाता था।

reddit

पुराने बॉलिंग क्लब की तस्वीर

उस दौर में भी लोग मनोरंजन के लिए खेल खेलते थे और बॉलिंग क्लब जाते थे, हालांकि उस समय टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा एडवांस नहीं होती थी। ऐसे में बोतल को सेट करने के लिए रैंप के पीछे कुछ लोग खड़े होते थे, जिन्हें गेंद की मदद से गिराना होता था।

reddit

टेलीविजन से बड़ा होता था रेडियो

पुराने जमाने में ज्यादातर घरों में रेडियो रखा होता था, जिसका आकार आज के टेलीविजन के मुकाबले काफी बड़ा होता था। उस रेडियो में ऑन ऑफ का बटन और एक सिग्नल केबल मौजूद थी।

ranker

पुराना माइक्रोवेब

आज के आधुनिक दौर में ज्यादातर घरों में माइक्रोवेब का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या आपने कभी प्राचीन माइक्रो-वे की तस्वीर देखी है। उस दौर में मिनी फ्रिज के आकार का माइक्रोवेब इस्तेमाल किया जाता था, जिसके अंदर काफी कम स्पेस होता था।

insider

तो ये थी आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से हटकर कुछ ऐसी तस्वीरें, जिन्हें शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा। इन तस्वीरों को देखकर आपके मन में क्या ख्याल आते हैं, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

ये भी पढ़ें : 11 रोजाना उपयोग में आने वाली चीजें जिसकी खोज अनजाने में हुई थी

Punam Kumari
Punam Kumari
लिखना प्रोफ़ेशन भी और हॉबी भी। इसलिए लिखकर ही लोगों के दिलों में बसना चाहती हूं। मुझे लिखना, घूमना-फिरना, फ़ोटोग्राफ़ी बेहद पसंद है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments