Homeफैशनएक बिहारी सब पर भारी, शौक के लिए जुगाड़ से WagonR कार...

एक बिहारी सब पर भारी, शौक के लिए जुगाड़ से WagonR कार को बना दिया हेलीकॉप्टर

आज के आधुनिक युग में ज्यादातर चीजों को मॉडिफाई करके नया लुक दिया जाता है, जिसकी वजह से पुराने से पुराना वाहन भी नया बन जाता है। ऐसा ही कुछ कमाल कर दिखाया है बिहार के रहने वाले एक शख्स ने, जिन्होंने अपने जुगाड़ के दम पर वैगनआर (Wagonr) कार को हेलीकॉप्टर में तब्दील कर दिया है।

शौक पूरा करने के लिए कार को बना दिया हेलीकॉप्टर

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें सफेद रंग का एक हेलीकॉप्टर दिखाई दे रहा है। लेकिन जब आप उस तस्वीर को ध्यान से देखेंगे, तो पाएंगे कि वह असल में एक वैगनआर (Wagonr) कार है जिसे जुगाड़ करके हेलीकॉप्टर की शक्ल दी गई है।

दरअसल बिहार के खगड़िया जिले में रहने वाले दिवाकर ने अपनी वैगनआर कार को हेलीकॉप्टर में तब्दील कर दिया, जिसके लिए उन्होंने 3.5 लाख रुपए खर्च किए थे। ऐसे में कुछ दिन पहले दिवाकर की कार का एसी खराब हो गया, जिसे ठीक करवाने के लिए वह भागलपुर गए थे। लेकिन भागलपुर के लोग हेलीकॉप्टर वाली कार को देखकर हैरान रह गए, जिसके बाद वहां लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।


उनकी कार का वीडियो सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा वायरल हो गया कि लोगों ने उन्हें पर्सनल कॉल करके कार की बुकिंग करना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से दिवाकर अब अपनी हेलीकॉप्टर वाली कार को शादियों में बुकिंग पर भेजने का काम कर रहे हैं। दिवाकर की मानें तो इस हेलीकॉप्टर कार में बैठकर दुल्हा दुल्हन को काफी अच्छा महसूस होता है, जिसकी वजह से शादी के सीजन में उनकी कार की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाती है।

बिहार में हेलीकॉप्टर वाली कार का हाहाकार

यह पहली बार नहीं है, जब किसी व्यक्ति ने अपने जुगाड़ के चलते कार को हेलीकॉप्टर में बदला है। बल्कि इससे पहले बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में स्थित बगहा गांव में रहने वाले गुड्डू शर्मा ने भी अपनी नैनो कार को हेलीकॉप्टर में तब्दील कर दिया था, जिसके लिए उन्हें 2 लाख रुपए खर्च करने पड़े थे। गुड्डू शर्मा पेशे से मिस्त्री हैं, लेकिन हेलीकॉप्टर वाली कार बनाने के बाद उन्होंने कार को बुकिंग पर देना शुरू कर दिया है जिसका एक दिन का किराया 15 हजार रुपए है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by UNILAD Tech (@uniladtech)

इसी प्रकार बिहार के छपरा जिले से ताल्लुक रखने वाले मिथिलेश ने भी नैनो कार को हेलीकॉप्टर में तब्दील करने का कारनामा दिखाया था, जिसके लिए उन्होंने 7 लाख रुपए खर्च कर दिए थे। उनकी कार भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फेमस हुई थी, जिसे लोग किराए पर लेकर शान की सवारी करते हैं।


इस तरह बिहार के विभिन्न जिलों से ताल्लुक रखने वाले लोगों ने घर पर खड़ी पुरानी कार को नया लुक देने के लिए उसे हेलीकॉप्टर में ही बदल दिया, जिसके लिए उन्हें लाखों रुपए भी खर्च करने पड़े हैं। हालांकि इस जुगाड़ से उन्हें अच्छी खासी कमाई भी हो रही है, जो सच में काबिले तारीफ है।

mashable

ये भी पढ़ें: किसान ने 20 लाख रुपए खर्च करके बनवाया खूबसूरत बर्ड हाउस, 10 हजार से ज्यादा पक्षियों को मिला घर

Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
सपनों और हक़ीक़त को शब्दों से बयां करती है 'क़लम'!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments