Viral Video: आपने अक्सर हॉरर मूवीज़ या वेब सीरीज में एक्टर्स को हवा में लटकते या झूलते हुए देखा होगा, जिनके शरीर पर कोई आत्मा या शैतानी शक्ति कब्जा कर लेती है। आमतौर पर इस तरह के सीन्स को कैमरा के अलग अलग एंगल और वीएफएक्स की मदद से शूट किया जाता है, जिसकी वजह से नामुमकिन सी चीज भी मुमकिन लगने लगती है।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसी वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक लड़की सच में हवा में झूल रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से कोई इसे फेक बता रहा है तो वहीं कुछ लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं।
हवा में झूलती लड़की की सच्चाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्वीटर पर The Ghouligans! नामक यूजर ने शेयर किया है, जो अमेरिका का बताया जा रहा है। इस वीडियो में हैलोवीन (Halloween) के लिए की गई भूतिया सजावट को देखा जा सकता है, जबकि घर के बार एक लड़की हवा में तैरते हुए दिखाई दे रही है।
वीडियो शेयर करने वाले व्यक्ति का कहना है कि यह हैलोवीन (Halloween) की तैयारी है, जिसकी थीम स्ट्रेंजर थिंग्स नामक वेब सीरीज पर आधारित है। इस वेब सीरीज में एक लड़की मैक्स का किरदार निभा रही थी, जो शैतानी शक्ति के वश में आकर हवा में तैरने लगती है।
स्ट्रेंजर थिंग्स को दर्शकों का काफी ज्यादा प्यार मिला था, जिसकी वजह से इसी वेब सीरीज की थीम पर हैलोवीन (Halloween) पार्टी की तैयारी की जा रही है। इस लड़की का सिर ऊपर आसमान की तरफ है, जबकि उसके दोनों हाथ हवा में फैले हुए हैं।
Cool “Floating Max from Stranger Things” Halloween decorations by TikToker @ horrorprops. pic.twitter.com/q0bPocdKz2
— The Ghouligans! 👻 (@ghouligans) September 16, 2022
आपको बता दें कि यह हवा में तैरती लड़की असली नहीं बल्कि एक पुतला है, जिसे मैजिकल तकनीक के जरिए हवा में लटका गया है। इस हवा में तैरती लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
ये भी पढ़ें : 7 इंजीनियर्स जिन्होंने बॉलीवुड में किया नाम रौशन