Homeज्ञानबाथरूम की गंदी बाल्टी और मग चुटकियों में होंगे साफ, फॉलो करें...

बाथरूम की गंदी बाल्टी और मग चुटकियों में होंगे साफ, फॉलो करें ये आसान से घरेलू उपाय

Bathroom Cleaning Tips: घर में बाथरूम सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली जगह है, जिसे समय समय पर साफ करना बेहद जरूरी हो जाता है। ऐसे में अक्सर लोग बाथरूम में रोजाना इस्तेमाल होने वाली बाल्टी और मग (Bathroom Bucket and Mug) जैसी चीजों को साफ करने के लिए क्लीनिंग एजेंट्स का यूज करते हैं, जो काफी महंगे होते हैं।

लेकिन अगर आप चाहे तो बाथरूम की बाल्टी और मग को घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके आसानी से साफ कर सकते हैं, जिसमें न तो ज्यादा मेहनत लगती है और न ही क्लीनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत पड़ती है।

बेकिंग सोडा से बाल्टी की सफाई

भारत के ज्यादातर घरों में बेकिंग सोडा आसानी से मिल जाता है, जिसका इस्तेमाल कीचन में खाना बनाने के लिए किया जाता है। ऐसे में आप इस बेकिंग सोडा का यूज करके बाथरूम की गंदी बाल्टी और मग (Bathroom Bucket and Mug) की सफाई कर सकते हैं, जिसके लिए आपको नींबू का रस, लिक्विड डिश सोप और स्क्रब की जरूरत पड़ेगी।

एक बर्तन या कटोरी में थोड़ा सा बेकिंड सोडा, डिश सोप और नींबू के रस को एक साथ अच्छी तरह से मिला लें, फिर उस पेस्ट को गंदी बाल्टी और मग पर अच्छी तरह से लगा लिजिए। इस पेस्ट को लगभग 10 से 15 मिनट तक बर्तन पर लगा रहने दें और फिर स्क्रब की मदद से बाल्टी और मग को रगड़ कर साफ कर लिजिए, जिससे उस पर लगी गंदगी आसानी से मिट जाएगी।

सफेद सिरका का करें इस्तेमाल

बाजार में सफेद सिरका आसानी से मिल जाता है, जिसे आप बाल्टी और मग की सफाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए थोड़े से पानी में 2 कप सिरका मिला लिजिए और फिर उसमें स्पॉन्ज को भिगो कर बाल्टी व मग को रगड़ कर साफ कर लें। सिरका बाल्टी और मग पर लगी गंदगी को जला देता है, जिसकी वजह से उनकी चमक वापस लौट आती है।

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड से बर्तन की सफाई

बाथरूम के गंदे बाल्टी और मग को साफ करने के लिए हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, जो प्लास्टिक के बर्तनों से न सिर्फ गंदगी को दूर करने में मददगार साबित होता है (How to Clean Bucket) बल्कि इसकी वजह से बाल्टी और मग से पीलापन भी हट जाता है। इसके लिए पानी में थोड़ा सा हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को मिला लें और फिर स्पॉन्ज या ब्रश को उस लिक्विड में भिगोकर बाल्टी और मग की सफाई कर लें।

इस तरह इन छोटे छोटे घरेलू उपायों को आजमा कर आप आसानी से बाथरूम के गंदे बाल्टी और मग की सफाई कर सकते हैं, जिसके लिए अतिरिक्त पैसे व मेहनत खर्च करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

ये भी पढ़ें : इन 21 अजब-गज़ब फ़ैक्ट्स के बारे में जानकर आपका मुंह आश्चर्य से खुला रह जाएगा!

Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
सपनों और हक़ीक़त को शब्दों से बयां करती है 'क़लम'!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments