Anand Mahindra: आपने आज तक सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने वाले कई ट्रकों को देखा होगा, जिनका सफर बहुत ही लंबा होता है। लेकिन क्या आपने कभी ऐसे ट्रक को देखा है, जो चलता फिरता मैरिज हॉल (Marriage Hall) है। अगर नहीं… तो हम आपको बता दें कि यह अनोखा ट्रक हमारे देश भारत में बनाकर तैयार किया गया है, जिसमें एक साथ लगभग 200 लोग आराम से फिट हो सकते हैं।
ट्रक को बनाया मैरिज हॉल
महाराष्ट्र के पुणे जिले में रहने वाले दयानंद दारेकर नामक शख्स ने अपने निजी ट्रक को एक चलते फिरते मैरिज हॉल (Mobile Marriage Hall) में तब्दील कर दिया है, जिसमें शादी, ब्याह और नामकर जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस ट्रक के सामने एक बोर्ड भी लगा है, जिसमें लिखा गया है चलते फिरते मंगल कार्यालय।
इस ट्रक वाले मैरिज हॉल (Marriage Hall) में हर तरह की सुविधा मौजूद है, ताकि मैरिज हॉल में बैठने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करने पड़े। इस चलते फिरते मैरिज हॉल में शानदार लाइट्स, एसी, कुर्सी, टेबल और म्यूजिक सिस्टम आदि की व्यवस्था की है, जबकि हॉल में एक साथ लगभग 200 लोग आराम में फिट हो सकते हैं।
आनंद महिंद्रा ने की तारीफ
एक नॉर्मल से ट्रक को चलते फिरते मैरिज हॉल (Mobile Marriage Hall) में तब्दील कर देने का आइडिया महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के सीईओ आनंद महिंद्रा को बहुत ज्यादा पसंद आया, जिसके बाद उन्होंने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर इस ट्रक की फोटो और वीडियो शेयर की थी।
इतना ही नहीं उन्होंने अपनी पोस्ट में ट्रक को मैरिज हॉल (Marriage Hall) में बदलने वाले व्यक्ति की तारीफ करते हुए लिखा कि मैं इस ट्रक को बनाने वाले क्रिएटिव माइंड वाले आदमी से मिलना चाहता हूं। यह प्रोडक्ट न सिर्फ दूर दराज वाले इलाकों के लिए सुविधाजनक है, बल्कि ज्यादा जगह भी नहीं घेरता है।
I’d like to meet the person behind the conception and design of this product. So creative. And thoughtful. Not only provides a facility to remote areas but also is eco-friendly since it doesn’t take up permanent space in a population-dense country pic.twitter.com/dyqWaUR810
— anand mahindra (@anandmahindra) September 25, 2022
आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर कई लोगों ने रिट्वीट किया है, जबकि कई सोशल मीडिया यूजर्स को ट्रक वाला मैरिज हॉल (Marriage Hall) काफी ज्यादा पसंद भी आ रहा है।
Agreed…. It is true that we should avoid permanent spaces such as the palace grounds in Bengaluru, as well as other function halls that take up more space and cause traffic congestion…
— Deva 🇮🇳 Dharma (@DeshaDeva) September 25, 2022
ये भी पढ़ें: मिट्टी से बना एसी घर को करेगा मिनटों में ठंडा, बिजली के बिल से मिलेगी राहत
Install solar panels on top of it, it will be more eco-friendly….
— PC (@pc_handler) September 25, 2022
पोस्ट के रिप्लाई में @manojgjha नामक यूजर ने बताया कि इस चलते फिरते मैरिज हॉल (Mobile Marriage Hall) के मालिक दयानंद दारेकर नामक शख्स है। जो महाराष्ट्र के पुणे जिले से हैं।
CONTACT US
Maya Mandap Decoration & Event Management
Contact Person: Dayanand Darekar
Alandi Road, Opposite Mayuri Palace, Below Baba Gym, Bhosari
Pune – 411039, Maharashtra, India
+91-8048371615 pic.twitter.com/vMoAyEfLpY— Manoj K Jha aka Manu 😷 (@manojgjha) September 25, 2022
ऐसे में इस चलते फिरते मैरिज हॉल (Mobile Marriage Hall) के बारे में जानने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत में जुगाड़ और क्रिएटिव दिमाग वाले लोगों की कोई कमी नहीं है।
ये भी पढ़ें: शौक के लिए जुगाड़ से WagonR कार को बना दिया हेलीकॉप्टर