Homeन्यूज़बेटी हो तो रोहणी आचार्य जैसी, किडनी डोनेट करने पर केंद्रीय मंत्री...

बेटी हो तो रोहणी आचार्य जैसी, किडनी डोनेट करने पर केंद्रीय मंत्री ने की तारीफ

Lalu Prasad Yadav Daughter Rohini Acharya: बिहार के कई जिलों में आज भी बेटियों के पैदा होने पर जश्न नहीं मनाया जाता है, क्योंकि उसकी शादी में माता-पिता को ढेर सारा दहेज देना पड़ता है। ऐसे में कई लोग बेटियों को बोझ मानते हैं, जबकि आज के आधुनिक दौर में लड़कियां हर क्षेत्र में लड़कों से बेहतर काम कर रही हैं।

इसी बात की एक जीती जागती मिसाल कायम की है रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने, जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी हैं। रोहिणी ने अपने पिता की जान बचाने के लिए अपनी एक किडनी डोनेट की है, जिसकी वजह से उन्हें बेटी नंबर वन कहकर पुकारा जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शेयर की तस्वीर

केंद्रीय मंत्री ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी की तस्वीर शेयर की है जिसमें रोहिणी अपनी एक किडनी दान करने के बाद अस्पताल के बेड पर लेटे हुए नजर आ रही है। उस तस्वीर में रोहिणी के साथ उनकी बड़ी बहन मीसा भारती भी खड़ी नजर आ रही हैं।

पिता को डोनेट की एक किडनी

रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और राबड़ी देवी (Rabri Devi) की सबसे छोटी बेटी हैं, जबकि वह कुल 9 भाई बहन है। रोहिणी को बचपन से ही घर में सबसे ज्यादा लाड दुलार मिला है, जबकि वह अपने पिता लालू प्रसाद यादव के बहुत ज्यादा करीब हैं। ऐसे में जब लालू प्रसाद यादव को किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ी, तो रोहिणी ने अपने पिता के लिए एक किडनी दान कर दी।

पिता लालू यादव से करती हैं बेहद प्यार

रोहिणी अपने पिता लालू यादव से बेहद प्यार करती हैं। लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट से पहले उन्होंने कई ट्विट किए जिनको आप नीचे देख सकते हैं:

नाम के पीछे क्यों लगाती हैं आचार्य?

ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे कि रोहिणी लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी हैं, तो वह अपने नाम के पीछे यादव की जगह आचार्य क्यों लगती हैं। दरअसल इसके पीछे रोहिणी के जन्म जुड़ा किस्सा छिपा है, जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। दरअसल रोहिणी की जन्म ऑपरेशन से हुआ था, जिसमें राबड़ी देवी (Rabri Devi) और रोहिणी की जान को खतरा था।

हालांकि इसके बावजूद भी डॉक्टर कमला आचार्य ने पूरी सूझबूझ के साथ रोहिणी और राबड़ी देवी (Rabri Devi) की जान बचा ली थी, जिसके बाद लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने डॉक्टर को फीस देने के लिए उनके ऑफिस में पहुंचे। लेकिन डॉक्टर कमला आचार्य ने फीस लेने से इंकार कर दिया और कहा कि अगर आप मुझे कुछ देना चाहते हैं, तो अपनी बेटी को मेरा सरनेम (आचार्य) दे दीजिए और इस तरह रोहिणी के नाम के पीछे यादव की जगह आचार्य जुड़ गया था।

राजनीतिक मामलों में उठाती हैं आवाज

आपको बता दें कि रोहिणी ने जमशेदपुर के एमजीएम कॉलेज से एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई की है और डॉक्टर हैं, जो अपने परिवार के साथ सिंगापुर में रहती हैं। रोहिणी ने साल 2002 में इंजीनियर समरेश सिहं से शादी की थी, जिसके बाद वह सिंगापुर शिफ्ट हो गई थी। हालांकि रोहिणी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और बिहार के राजनीतिक मामलों को लेकर आवाज भी उठाती हैं।

रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) के द्वारा उनके पिता को किडनी डोनेट किए जाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं, जबकि विरोधी पार्टी के नेता भी रोहिणी को मिसाल बता रहे हैं। फिलहाल लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की तबीयत स्थिर है, जबकि रोहिणी को भी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

ये भी पढ़ें : बेटा हो तो ऐसा: पिता के पास बचा था सिर्फ 6 महीने का वक्त, बेटे ने लिवर देकर बचाई जानRohini Acharya Education

Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
सपनों और हक़ीक़त को शब्दों से बयां करती है 'क़लम'!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments