Homeमनोरंजनपेशाब कांड से लेकर लात घूंसे चलाने तक, Flight में घटी ये...

पेशाब कांड से लेकर लात घूंसे चलाने तक, Flight में घटी ये 5 शर्मनाक घटनाएं

Weird Incidents in flights: भारत में आज भी बहुत से लोग हवाई जहाज में सफर करने का सपना देखते हैं, क्योंकि काफी सारे लोग इस अनुभव से अछूते हैं। लेकिन दुनिया भर में ऐसे कई मामले सामने आते हैं, जबकि हवा में उड़ रहे प्लेन के अंदर यात्री आपस में झगड़ने लगते हैं और मामला काफी ज्यादा आगे बढ़ जाता है।

ऐसे में सोशल मीडिया के आधुनिक दौर में इस तरह की घटनाओं का वीडियो तेजी से वायरल हो जाता है, जिसकी वजह से न सिर्फ उस यात्री बल्कि पूरे देश के नागरिकों और एयरलाइंस कंपनी को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपका फ्लाइट में घटने वाली ऐसी ही 5 घटनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पिछले साल खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

1. बुजुर्ग महिला के ऊपर कर दिया पेशाब

भारत में ज्यादातर यात्री एयर इंडिया (Air India) से सफर करना पसंद करते हैं, जो देश की सबसे विश्वसनीय एयरलाइंस कंपनी मानी जाती है। ऐसे में 26 नवंबर 2022 को पेरिस से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक नशेड़ी व्यक्ति सफर कर रहा था, जिसने इतनी ज्यादा शराब पी ली थी कि उसे किसी बात का होश नहीं था।

उस यात्री का नाम शंकर मिश्रा बताया जा रहा है, जिसने नशे में अपनी साथ वाली सीट पर बैठी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के कंबल के ऊपर पेशाब कर दिया था। इसके बाद फ्लाइट के लैंड होने पर महिला ने दिल्ली पुलिस में शंकर मिश्रा की शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद शंकर को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि बाद में शंकर ने अपनी गलती के लिए बुजुर्ग महिला से लिखित में माफी मांगी थी, जिसके बाद उसे जमानत पर बरी कर दिया गया था।

eastcoastdaily

2. आपस में भीड़ गए दो भारतीय यात्री

भारतीय नागरिकों को झगड़ा करने के लिए जमीन की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि वह हवा में उड़ रहे प्लेन के अंदर भी लात घूंसे चला सकते हैं। ऐसा ही एक घटना 27 दिसंबर 2022 को घटी थी, जब बैंकॉक से कोलकाता जा रही फ्लाइट में दो भारतीय यात्रियों का आपस में झगड़ा हो गया था।

यह झगड़ा पहले बहस से शुरू हुआ था, जो देखते ही देखते इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों युवक एक दूसरे के साथ हाथपाई करने लगे थे। इस दौरान दोनों युवकों के दोस्त भी झगड़े में शामिल हो जाते हैं और एक दूसरे को मारने लगते हैं, जिसके बाद क्रू मेंबर्स काफी मशक्कत के बाद झगड़े को शांत करवाते हैं।

3. एयर होस्टेस और यात्री के बीच लड़ाई

कई बार फ्लाइट में यात्रियों को एयर होस्टेस के व्यवहार से दिक्कत होती है, तो कई बार यात्री एयर होस्टेस के साथ गलत तरीके से बर्ताव करते हैं। ऐसे में जब इस्तांबुल से दिल्ली आ रही इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट में यात्री ने एयर होस्टेस से तेज आवाज में बात की, तो एयर होस्टेस ने पूरे जोश के साथ यात्री को जवाब देना शुरू कर दिया।

दरअसल यात्री फ्लाइट में परोसे गए खाने को लेकर नाराज था, जिसकी वजह से उसने एयर होस्टेस पर गुस्सा करना शुरू कर दिया। इस दौरान यात्री और एयर होस्टेस की बहस शुरू हो गई, जो इतनी ज्यादा बढ़ गई कि दोनों ने चिल्लाना शुरू कर दिया और आखिरकार लंबे झगड़े के बाद यह मामला शांत हुआ था।

4. प्लेन में सैर सपाटे पर निकला सांप

इंसानों की तरह जानवर भी हवाई जहाज में यात्रा करने के लिए उत्सुक रहते हैं, इसलिए तो एयर इंडिया (Air India) की एक फ्लाइट में 10 दिसंबर 2022 को एक सांप मिलने से हड़कंप मच गया था। यह फ्लाइट केरल से दुबई जा रही थी, तभी दुबई एयरपोर्ट पर प्लेन के लैंड करते ही एक सांप फर्श पर रेंगते हुए दिखाई दिया।

इसके बाद क्रू मेंबर्स ने यात्रियों को प्लेन से सुरक्षित बाहर निकाला, जिसके बाद सांप को रेस्क्यू करने का काम शुरू किया गया था।

Pinterest

5. जब खाने में मिला कॉकरोच

14 अक्टूबर 2022 को निकोल सोलंकी नामक शख्स विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) के विमान से मुंबई से थाईलैंड तक का सफर तय कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने मील में साउथ इंडियन डिश सर्व की गई थी। हालांकि उस डिश को देखकर निकोल का मूड खराब हो गया, क्योंकि खाने में उन्हें एक कोकरोच दिखाई दिया था।

इसके बाद निकोल ने उस खाने की तस्वीर क्लिक करके ट्वीटर पर शेयर कर दी, जिसे लेकर विस्तारा एयरलाइंस को बहुत ज्यादा ट्रोल किया गया था। इस घटना पर विस्तारा एयरलाइंस ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी और खाने में कोकरोच मिलने पर खेद जताया था, लेकिन यह मामला तब तक काफी सुर्खियां बटौर चुका था।

ये भी पढ़ें : प्लेन को हवा में ऊंचाई पर ले जाकर सो जाते हैं पायलट, जानें हवाई जहाज से जुड़े अनोखे फैक्ट्स

Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
सपनों और हक़ीक़त को शब्दों से बयां करती है 'क़लम'!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments