Homeज्ञानप्रदूषण से जूझती दिल्ली भविष्य में कैसी दिखेगी? देखें AI की मदद...

प्रदूषण से जूझती दिल्ली भविष्य में कैसी दिखेगी? देखें AI की मदद से ली गयी तस्वीरें

Delhi with pollution look like in the future: दिल्ली साल 2022 का सबसे प्रदूषित शहर है (Delhi Is India’s most polluted city)। इस लिहाज से आने वाले सालों में यहां रहने वाले लोग कई गंभीर बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। यहां साल भर प्रदूषण का स्तर पीएम 2.5 और इससे अधिक था। लेकिन, क्या आप सेहत के लिहाज से इनके मायने समझते हैं? दरअसल, PM 2. 5 यानी 2.5 माइक्रोमीटर से कम के कण जो कि फेफड़े में गहराई से प्रवेश कर सकते हैं, एल्वियोली के दीवारों (alveolar wall) में जलन पैदा कर सकते हैं। ये फेफड़ों के काम काज को खराब कर सकते हैं और खून में मिल कर शरीर को गंभीर बीमारियां दे सकते हैं।

इस समय दुनिया भर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) के ज़रिये कई सवालों के जवाब ढूंढे जा रहे हैं। जैसे कई लोग ये जानना चाहते हैं कि आने वाले समय में दुनिया के मौसम में क्या बदलाव आएंगे। क्या सही में ग्लोबल वॉर्मिंग का प्रभाव भीषण रहेगा?

अभी हाल ही में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Artist ने कई तस्वीरें बनाई हैं, इस Artist का नाम माधव कोहली (Madhav Kohli) है और उन्होंने अपनी ये सर्च ट्विटर पर शेयर की है। तस्वीरें देखने के बाद आपको लगेगा कि आप दिल्ली का भविष्य देख रहे हैं।

देखें तस्वीरें

स्मॉग से भरी दिल्ली और उसके आस-पास के शहरों में ऐसी होगी दिन और रात

फ़िट रहने के लिए करनी पड़ेगी इतनी मशक्कत

पुलिस का काम फिर भी आसान न होगा

स्मॉग की वजह से दिन कुछ ऐसे लगेंगे

ये भी पढ़ें : गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाना चाहते है ये चायवाला, प्लास्टिक के बदले फ्री में देता है पौधे

Abhishek Kumar Verma
Abhishek Kumar Vermahttps://www.rochakgyan.co.in/
I share my random thoughts that I want to express. Reviews and suggestions are always welcome. Your feedback is valuable!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments