Rinku Singh IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में 9 अप्रैल (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक ऐसा मुकाबला खेला गया, जिसे फैन्स कई सालों तक नहीं भूलेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के बीच खेले गए इस मुकाबले के मुख्य किरदार रिंकू सिंह (Rinku Singh) रहे। बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने मुकाबले के आखिरी ओवर में ऐसा अद्भुत खेल दिखाया, जिसकी तारीफ करने के लिए शब्द कम पड़ गए.
IPL 2023 के 13वें मैच में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने लगातार पांच छक्के लगाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के खिलाफ तीन विकेट से जीत दिलाई। आखिरी पांच गेंदों पर KKR को जीत के लिए 28 रनों की जरूरत थी। रिंकू ने छक्कों का ऐसा पंच जड़ा कि गुजरात की टीम देखते रह गई। सचिन, सहवाग, और शाहरुख खान से लेकर हर कोई उनकी सराहना कर रहा है।
रिंकू सिंह की कहानी
रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 21 बॉल में 6 छक्के, और एक चौके की मदद से 48 रनों की नाबाद पारी खेली। शुरुआत उनकी थोड़ी स्लो रही, लेकिन अंतिम सात गेंदों में उन्होंने 40 रन बनाकर गुजरात के राशिद खान की हैट्रिक पर पानी फेर रातों-रात स्टार बन गए।हालांकि, रिंकू की कहानी काफी संघर्षपूर्ण है। एक गरीब परिवार में जन्में रिंकू ने काफी मुश्किल दिनों का सामना करते हुए यह मुकाम हासिल किया है।
What a game. What a star Rinku singh is. @harbhajan_singh @jatinsapru video courtesy : Antara and @StarSportsIndia pic.twitter.com/52h9UuIu97
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 9, 2023
IPL का नया सुपरस्टार रिंकू सिंह कौन हैं?
IPL के नए स्टार रिंकू सिंह (Rinku Singh) का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में हुआ। पांच भाई बहनों में रिंकू तीसरे नंबर पर हैं। वे बेहद ही साधारण परिवार से आते हैं। रिंकू के पिता खानचंद्र सिंह लोगों के घरों में एलपीजी सिलेंडर पहुंचाने का काम करते हैं। वहीं उनकी मां वीना देवी हाउस वाइफ हैं। रिंकू के भाई जीतू सिंह ऑटो चलाते हैं।
रिंकू ने गुजरात के खिलाफ अपनी पारी के बाद कहा:
“मेरे पिता ने बहुत संघर्ष किया, मैं किसान परिवार से आता हूं. हर गेंद जो मैंने मैदान से बाहर मारी वह उन लोगों को समर्पित थी जिन्होंने मेरे लिए इतना बलिदान दिया.”
“ My father struggled a lot, I come from a farmer’s family, Every ball that I hit out of the ground was dedicated to the people who sacrificed so much for me” : Rinku Singh got emotional ( Post match ) #GTvKKR pic.twitter.com/GnjX9QJg51
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) April 9, 2023
हालांकि, रिंकू को बचपन से ही क्रिकेट में काफी दिलचस्पी थी। रिंकू के लिए क्रिकेट में अपना करियर बनाना आसान नहीं था। पिता ने कई बार क्रिकेट खेलने के लिए उसकी पिटाई भी की। बावजूद इसके रिंकू क्रिकेट खेलते रहे। दिल्ली में खेले गए एक मैच में उन्हें एक बाइक गिफ्ट मिली थी, जिसको उन्होंने अपने पिता को दे दिया।
रिंकू ने सिलेंडर ढोए थे, झाड़ू-पोंछे की नौबत भी आई
रिंकू को अपने परिवार का पूरा सपोर्ट मिला, लेकिन परिवार आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा था। ऐसे में रिंकू ने पिता को कर्ज के बोझ से बाहर निकालने के लिए नौकरी करने का फैसला किया। उन्हें एक कोचिंग सेंटर में झाड़ू पोछा लगाने का काम मिल गया। लेकिन रिंकू का दिल क्रिकेट में ही लगा रहता था। कुछ दिनों बाद उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी। इसके बाद क्रिकेट पर अपना पूरा फोकस लगाने लगे।
ऐसे बदली अलीगढ़ के रिंकू सिंह की किस्मत?
रिंकू (Rinku Singh) को अपने सफर में उनके कोच मसूद अमीन का साथ मिला। जिन्होंने उनके मुश्किल समय में भी उनका साथ दिया। उन्हें ट्रेनिंग दी। वहीं जीशान नाम के युवक ने भी अंडर-16 के ट्रायल में दो बार फेल होने के बाद रिंकू सिंह की काफी मदद की। जिसके बारे में रिंकू खुद एक इंटरव्यू के दौरान बता चुके हैं। उनके पास क्रिकेट किट से लेकर जूते खरीदने तक के पैसे नहीं थे।
रिंकू की मेहनत आखिरकार रंग रंग लाई, जब 2014 में उन्हें उत्तर प्रदेश की ओर से लिस्ट-ए और टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। रिंकू सिंह ने दो साल बाद पंजाब के खिलाफ मुकाबले से अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू भी किया। रिंकू ने उसके बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया। IPL 2017 की नीलामी में रिंकू को किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने 10 लाख रुपए में खरीदा था। हालांकि उस सीजन उन्हें एक ही मुकाबला खेलने को मिला।
साल 2018 के सीजन में रिंकू सिंह (Rinku Singh) को 80 लाख रुपये की कीमत में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया। तब से वह केकेआर से जुड़े हुए हैं। हालांकि आईपीएल 2021 के सीजन में वह घुटने की इंजरी के चलते एक भी गेम मैच नहीं खेल पाए। रिंकू को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में केकेआर ने 55 लाख रुपए में खरीदा था। आईपीएल में रिंकू ने अबतक 20 मैच खेलकर 24.93 के एवरेज से 349 रन बनाए हैं। आईपीएल 2022 में लखनऊ के खिलाफ मैच में रिंकू ने सिर्फ 15 गेंदों 40 रन बनाए थे, उस इनिंग्स के बाद रिंकू छा गए थे।
ये भी पढ़ें : 20 ओलंपिक की तस्वीरें जो दिखाती हैं कि मानव शरीर कितना अद्भुत है