Homeन्यूज़अब भारत में चलेगी Hydrogen से चलने वाली ट्रेन, जानिए क्या है...

अब भारत में चलेगी Hydrogen से चलने वाली ट्रेन, जानिए क्या है खासियत?

Hydrogen Train in India: देश में हर दिन नए एक्सपेरिमेंट्स किए जा रहे हैं। अब भारतीय रेलवे चीन और जर्मनी के तरह हाइड्रोजन ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रही है। हाइड्रोजन से चलने वाले इंजन के डिजाइन तैयार करने के बाद, देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन विकसित की जा रही है। जल्द ही रेलवे ट्रैक पर हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन दौड़ती हुई नजर आने लगेगी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश में दिसंबर 2023 से हाइड्रोजन ट्रेन चलाने का ऐलान किया है, इस ट्रेन का डिज़ायन मई-जून तक तैयार कर लिया जाए और इसके अगले 6 महीने में पूरी तरह तैयार कर लिया जाएगा। इसे चलाने के लिए बिजली और डीज़ल की ज़रूरत नहीं होगी क्योंकि ये हाइड्रोजन गैस से चलेगी।

metrorailnews

इंदौर में हाइड्रोजन ट्रेन (Hydrogen Train) के समीक्षा में पहुंचे रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी ने बताया कि हाइड्रोजन ट्रेन की परियोजनाएं अपने रफ़्तार में काम कर रही हैं और जल्द ही डीजल और इलेक्ट्रिक इंजन को हटाकर हाइड्रोजन इंजन से रेलगाड़ियों को चलाया जाएगा।

इसी साल दौड़ेगी हाइड्रोजन ट्रेन (Hydrogen Train)

हाइड्रोजन ट्रेन (Hydrogen Train) 1950-60 दशक के ट्रेनों को रिप्लेस करेगी। कॉन्फ्रेंस में रेल मंत्री ने कहा कि हाइड्रोजन ट्रेन को शुरुआत में देश के अलग-अलग 8 रूटों पर चलाया जाएगा। ग्रीन ग्रोथ पहल के तहत दिसंबर 2023 तक हाइड्रोजन ट्रेन बनकर निकलेगी। इसे हैरिटेड सर्किट में चलाया जाएगा। बता दें कि भारत से पहले चीन और जर्मनी में हाइड्रोजन ट्रेन की सेवा शुरू हो चुकी है। जर्मनी में साल 2018 से हाइड्रोजन ट्रेन की टेस्टिंग चल रही थी।

swarajya

हाइड्रोजन ट्रेन (Hydrogen Train) के चलने से कई फायदे होंगे

हाइड्रोजन ट्रेन (Hydrogen Train) के इस्तेमाल से प्रदूषण कम होगा। हाइड्रोजन ट्रेन के इस्तेमाल करने के साथ ही ट्रेन ट्रैक पर गाड़ियों की रफ्तार और बढ़ेगी। ट्रेनों के नए इंजन ज्यादा जल्दी पिकअप लेने के लिए तैयार होंगे और अंततः और ज्यादा लंबे डब्बे वाली ट्रेनों की खिंचाई हो सकेगी।

विदेशों में भी करेंगे एक्सपोर्ट

जैसे भारत में निर्मित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भारत के अलावा विदेशों में भी एक्सपोर्ट हो रहे हैं। अब भारत में निर्माण हो रहे हाइड्रोजन ईंधन वाले रेलवे इंजन केवल देश में ही नहीं, बल्कि इन निर्मित ट्रेनों का एक्सपोर्ट भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : अब जल्द पानी के अंदर दौड़ेगी मेट्रो, टेस्टिंग के बाद इस राज्य में शुरू होगी सर्विस

Join Telegram Group

Punam Kumari
Punam Kumari
लिखना प्रोफ़ेशन भी और हॉबी भी। इसलिए लिखकर ही लोगों के दिलों में बसना चाहती हूं। मुझे लिखना, घूमना-फिरना, फ़ोटोग्राफ़ी बेहद पसंद है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments