Homeप्रेरणासिर्फ 11 साल के बच्चे ने बना दिया Sensor वाला Dustbin, बिना...

सिर्फ 11 साल के बच्चे ने बना दिया Sensor वाला Dustbin, बिना हाथ लगाए खुल जाता है

आजकल बच्चे बहुत स्मार्ट हो रहे हैं, वे छोटी उम्र में ही ऐसी चीजों का आविष्कार कर रहे हैं जो देखने वालों को चकित कर देते हैं। इस बार भी एक बच्चा सेंसर वाले डस्टबिन (Sensor Dustbin) का आविष्कार कर दिया है जो देखकर सभी हैरान हो रहे हैं। इसी सीरीज में आगे बढ़ते हुए जानते हैं उस बच्चे और उनके इस आविष्कार के बारे में।

11 साल के बच्चे ने बनाया ऑटोमैटिक खुलने वाला Smart Dustbin

हम बात कर रहे हैं पृथ्वी रत्नम (Prithvi Ratnam) और आरुष भारती (Aarush Bharti) की, जिन्होंने सिर्फ 11 वर्ष की उम्र में एक स्मार्ट डस्टबिन (Smart Dustbin) बनाया है। आमतौर पर डस्टबिन को हाथ से या पैर से खोलना पड़ता है। लेकिन इन बच्चों द्वारा बनाए गए यह स्मार्ट डस्टबिन ऑटोमैटिक खुल जाता है।

Youtube/The Indian Stories

यहां देखें वीडियो-

Sensor का किया गया है इस्तेमाल

The Indian Stories ने इन बच्चों के बारे में पटना में स्थित Ankuram Robo PVT LTD से कवर किया है जहाँ बच्चों ने स्मार्ट डस्टबिन का निर्माण किया है। इस डस्टबिन में सेंसर का इस्तेमाल किया गया है जिससे डस्टबिन के पास जाते ही वह खुल जाता है और फिर दूर हटते ही बंद हो जाता है।

Youtube/The Indian Stories

The Indian Stories के साथ बातचीत के दौरान पृथ्वी रत्नम ने बताया कि यह स्मार्ट डस्टबिन अनलिमिटेड लाइफ सपोर्ट वाला है और इसके इस्तेमाल के लिए बिजली की आवश्यकता होती है। उन्होंने इसे बनाने में 1 हजार रुपये लगे हैं और फिर उन्होंने सेंसर वाले डस्टबिन का आविष्कार किया है।

ये भी पढ़ें : साइकिल रिपेयर करने वाले लड़के ने बना दिया Para Motor Glider, इंडियन आर्मी ने दी पायलट की नौकरी
Youtuber ने अपने जुगाड़ू दिमाग़ से बना डाली एक टायर वाली KTM बाइक, लोग कर रहे खूब पसंद

Abhishek Kumar Verma
Abhishek Kumar Vermahttps://www.rochakgyan.co.in/
I share my random thoughts that I want to express. Reviews and suggestions are always welcome. Your feedback is valuable!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments