Parineeti-Raghav Engagement: कुछ घंटों में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चढ़्डा (Raghav Chadha) की सगाई होने वाली है। घर पूरी तरह से सजकर तैयार हो चुका है और मेहमान भी आने शुरू हो गए है। इस जोड़े के आउटफिट भी बनकर तैयार हैं। अब आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा ताकि यह देखने के लिए की परिणीति और राघव साथ में कैसे दिखते हैं। यह बताया गया है कि 13 मई को परिणीति और राघव दिल्ली के कपूरथला हाउस में अपनी सगाई में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाएंगे। सगाई समारोह शाम 5 बजे से शुरू होगा। सबसे पहले सुखमनी साहिब का पाठ किया जाएगा, इसके बाद अरदास और फिर सगाई और उसके बाद डिनर का कार्यक्रम रखा गया है।
परिणीति और राघव अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस अवसर पर दोनों अपने-अपने मैचिंग आउटफिट में नजर आएंगे। राघव की आउटफिट फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा द्वारा डिजाइन किए गए मिनिमलिस्ट अचकन में होगी, जबकि परिणीति मनीष मल्होत्रा के लहंगे में नजर आएंगी।
बॉलीवुड थीम पर होंगी पार्टी
खबर है कि परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की सगाई के मौके पर ग्रैंड पार्टी आयोजित की जाएगी। इस ग्रैंड पार्टी को बॉलीवुड थीम पर सजाया जाएगा। फिलहाल कोई ड्रेस कोड नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि पेस्टल थीम दी गई होगी। प्रियंका चोपड़ा आज सुबह दिल्ली चुकी है, लेकिन उनके पति निक जोनस उनके साथ नहीं होंगे। लोग एक्साइटेड हैं कि क्या मालती अपनी मौसी की सगाई में शामिल होगी।
परिणीति-राघव की सगाई में ये होंगे मेहमान
प्रियंका चोपड़ा जोनास भी इस समारोह के गेस्ट लिस्ट में शामिल है। इस अवसर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल होने की उम्मीद है। कुल मिलाकर कहा जा रहा है कि फंक्शन में करीब 150 लोग शामिल होंगे।
कौन हैं परिणीति के होने वाले मंगेतर?
परिणीति के होने वाले मंगेतर राघव चड्ढा की हर ओर चर्चा हो रही है। राघव का जन्म दिल्ली में 11 नवंबर 1988 में हुआ था। राघव चड्ढा के पिता का नाम सुनील चड्ढा है। वहीं, मां का नाम अलका चड्ढा है। राघव का सनसाइन स्कॉर्पियो है। बाराखंबा के मॉर्डन स्कूल से इन्होंने स्कूलिंग की। इसके बाद बीकॉम इन्होंने श्री वेंकाटेश्वर कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया। एक साल ग्रैजुएशन करने के बाद राघव ने चार्टेड अकाउंटेंट की पढ़ाई शुरू कर दी। Institute of Chartered Accountants of India से इन्होंने कॉरेसपॉन्डेंस से पढ़ाई पूरी की। इसके बाद कुछ प्रोग्राम्स करने के लिए राघव लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स चले गए। राघव, आम आदमी पार्टी के नेशनल एक्जीक्यूटिव मेंबर और पार्टी के स्पोक्सपर्सन हैं। पंजाब राज्य सभा के एमपी हैं। राघव, आम आदमी पार्टी से साल 2012 से जुड़े हैं।
ये भी पढ़ें : कियारा-सिद्धार्थ ने शेयर की शादी की फोटो, बोले- अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है