Homeज्ञानIAS Renu Raj: टीना डाबी की तरह इस महिला IAS ने भी...

IAS Renu Raj: टीना डाबी की तरह इस महिला IAS ने भी की दूसरी शादी, फोटोज हो रही वायरल

IAS Renu Raj: IAS Tina Dabi की सफलता की कहानी वास्तव में प्रेरणादायक है। धैर्य और दृढ़ संकल्प की ऐसी कहानियों को पढ़ना हमें अपने चुने हुए क्षेत्र में सफलता की खोज में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकता है। ऐसी ही एक कहानी है आईएएस टॉपर Dr. Renu Raj की। 2014 की सिविल सेवा परीक्षा में डॉ. रेणु (Dr. Renu Raj) ने दूसरी रैंक हासिल की थी।

टीना डाबी (Tina Dabi) की तरह IAS टॉपर डॉ. रेणु राज (Dr. Renu Raj) ने भी दूसरी शादी कर ली हैं। डॉ. रेणु ने पूरे रीति-रिवाज के साथ IAS श्रीराम वेंकटरमन (Sriram Venkitaraman) से शादी की हैं, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

zeenews

रेणू (Dr. Renu Raj) केरल के कोट्टायम की रहने वाली हैं। उनके पिता सरकारी नौकरी से रिटायर हो चुके हैं। रेणू ने सेंट टेरेसा के उच्च माध्यमिक विद्यालय चंगनास्सेरी (कोट्टायम) में अपनी शिक्षा प्राप्त की और बाद में कोट्टायम के सरकारी मेडिकल कॉलेज से अपनी मेडिकल डिग्री हासिल की। आईएएस अधिकारी बनना रेणू का बचपन का सपना था। वर्तमान में रेणू राज एर्नाकुलम के कलेक्टर हैं।

रेनू राज (Dr. Renu Raj) ने श्रीराम वेंकटरमन (Sriram Venkitaraman) से शादी की है। श्रीराम वेंकटरमन (Sriram Venkitaraman) की यह पहली शादी है जबकि रेनू राज (Renu Raj) की दूसरी शादी है। रेनू राज के पति श्रीराम वेंकटरमन साल 2012 में आईएएस बने थे। रेनू राज साल 2014 में आईएएस बनीं थीं। आपको बता दें कि IAS टीना डाबी ने भी कुछ ही महीने पहले अपनी दूसरी शादी की थी। उनके पति भी एक आईएएस अधिकारी हैं।

वह उस समय 27 वर्ष की थीं और केरल के कोल्लम जिले के कल्लुवथुक्कल में एएसआई अस्पताल में एक डॉक्टर के रूप में काम कर रही थीं, जब उन्होंने इस अद्भुत IAS सफलता की कहानी बनाई। रेनू राज (Renu Raj) ने इंटरव्यू में बताया था,

‘मेरे मन में ख्याल आया कि एक डॉक्‍टर होने के नाते वह 50 या 100 मरीजों की मदद कर सकती थीं, लेकिन एक सिविल सेवा अधिकारी के नाते उसके एक फैसले से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। इसके बाद मैंने यूपीएससी का एग्जाम देने का फैसला किया।’

ये भी पढ़ें : 16 की उम्र में डॉक्टर, 22 की उम्र में IAS, फिर जॉब छोड़ खड़ी की 15000 करोड़ की कंपनी

Punam Kumari
Punam Kumari
लिखना प्रोफ़ेशन भी और हॉबी भी। इसलिए लिखकर ही लोगों के दिलों में बसना चाहती हूं। मुझे लिखना, घूमना-फिरना, फ़ोटोग्राफ़ी बेहद पसंद है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments