Homeज्ञानHanuman Mandir: इस 200 साल पुराने हनुमान मंदिर से कोई नहीं लौटा...

Hanuman Mandir: इस 200 साल पुराने हनुमान मंदिर से कोई नहीं लौटा खाली हाथ, ऐसे पूरी होती है हर मुराद

Dakshin Mukhi Hanuman Mandir: हिंदू धर्म में भगवान हनुमान को संकटमोचक कहा जाता है, क्योंकि वे राम भक्त हैं और सभी संकटों को हरने वाले हैं। उन्हें कहा जाता है कि कलयुग में जो भी उनके सामने अपनी मनोकामनाएं रखता है, वह कभी निराश नहीं होता है। हनुमान जी सभी मुरादें पूरी करते हैं। आज हम एक प्राचीन मध्य प्रदेश के मंदिर की बात करेंगे जो 200 साल पुराना है। यह दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर बैतूल जिले के टिकारी में स्थित है और कहा जाता है कि कोई भी भक्त इस मंदिर से खाली हाथ नहीं लौटता है।

पत्‍तों पर अर्जी लिखकर जाते हैं भक्‍त

बैतूल के टिकारी में स्थित इस हनुमान मंदिर (Dakshin Mukhi Hanuman Temple) के बारे में कहा जाता है कि यह एक सिद्ध मंदिर है और बजरंगबली के दरबार से कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता। यहां आने वाले भक्त अपनी सभी परेशानियों को लेकर भोज पत्र, पीपल के पत्ते या अकाव के पत्तों पर लिखकर हनुमान जी के सामने अर्चना करते हैं। यहां लगाई गई पूरी भक्ति भाव से की गई अर्चना खाली नहीं जाती और भक्त की मनोकामना पूरी होती है।

शनि देव करते हैं सबसे पहले हनुमान जी के दर्शन

इस मंदिर को जमींदार ने बनवाया था और इसमें एक विशेष बात यह है कि रोजाना सुबह हनुमान जी के दर्शन सबसे पहले शनि देव करते हैं । मंदिर के प्रमुख द्वार के सामने एक शमी का पेड़ है और यहां मान्यता है कि भगवान शनि इस पेड़ में निवास करते हैं। इसलिए, प्रातः काल मंदिर के द्वार खुलते ही हनुमान जी के दर्शन से पहले शनि देव की पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी के दर्शन करने से ही भगवान शनि का प्रकोप समाप्त हो जाता है। दशकों से इस मंदिर में हर मंगलवार और शनिवार को भक्तों का भीड़ लगता रहता है।

हनुमान चालीसा में करीब 40 पंक्तियाँ होती हैं और इसमें बहुत अधिक शक्ति होती है। इसका अनुभव बैतूल के टिकारी इलाके में स्थित दक्षिण मुखी सिद्ध हनुमान दरबार (Dakshin Mukhi Hanuman Temple) में पूरी तरह से किया जा सकता है। इस मंदिर की स्थापना करीब 200 साल पहले एक जमींदार द्वारा की गई थी और उसके बाद से ही यहां पवन पुत्र हनुमान के मंदिर में बैतूल जिले के लोगों की गहरी आस्था है।

ये भी पढ़ें : बजरंगबली से जुड़े वो 15 तथ्य, जिन्हें जानकर आप बोलेंगे श्री राम भक्त हनुमान की जय!

Punam Kumari
Punam Kumari
लिखना प्रोफ़ेशन भी और हॉबी भी। इसलिए लिखकर ही लोगों के दिलों में बसना चाहती हूं। मुझे लिखना, घूमना-फिरना, फ़ोटोग्राफ़ी बेहद पसंद है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments