IRCTC Bhutan Tour Package: “IRCTC ने टूरिस्टों के लिए भूटान टूर पैकेज (Bhutan Tour Package) पेश किया है। इस टूर पैकेज के जरिए टूरिस्ट सस्ते में भूटान घूम सकते हैं। इस टूर पैकेज की शुरुआत अक्टूबर में होगी। इसलिए, अगर आप भूटान की सैर करना चाहते हैं तो इस टूर पैकेज की अभी से बुकिंग करवा लीजिए और इसका लाभ उठाइए। भूटान एक बेहद खूबसूरत देश माना जाता है और इसे “लैंड ऑफ थंडर ड्रैगन” (“The Land of the Thunder Dragon”) भी कहा जाता है। दुनियाभर से टूरिस्ट भूटान की सैर पर आते हैं क्योंकि यहां की मोनेस्ट्रीज और वाइल्डलाइफ सेंचुरी टूरिस्टों को आकर्षित करती हैं। भूटान घूमने से लोगों का विदेश घूमने का सपना भी पूरा होता है। इसलिए, यह टूर पैकेज सबसे बेहतरीन है।”
9 रात और 10 दिन का है भूटान टूर पैकेज
“IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम ‘BEAUTIFUL BHUTAN (EHO040A)’ है। यह टूर पैकेज कुल 9 रातें और 10 दिनों का है। इस टूर पैकेज की शुरुआत 20 अक्तूबर से होगी। यह टूर पैकेज कोलकाता से शुरू होगा और इसके अंतर्गत टूरिस्टों को थिम्पू सहित भूटान की कई खूबसूरत जगहों पर घुमाया जाएगा। इस टूर पैकेज में, IRCTC करेगा टूरिस्टों के रहने और खाने की व्यवस्था, जैसा कि इसके अन्य टूर पैकेजों में किया जाता है। किराए की बात करें तो इस टूर पैकेज में, यदि कोई यात्री अकेले यात्रा करता है, तो उसको 76,700 रुपये किराया देना होगा। दो लोगों के साथ यात्रा करने पर 58,300 रुपये का किराया देना होगा।”
इस टूर पैकेज की बुकिंग IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है। IRCTC देश और विदेश के लिए विभिन्न टूर पैकेज पेश करता है। इन टूर पैकेजों के माध्यम से यात्री सस्ते में यात्रा करते हैं और टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलता है। IRCTC के कई टूर पैकेजों में ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी होती है।
ये भी पढ़ें : भारत में स्थित इन 5 आश्रमों में मिलती है फ्री में ठहरने और खाने की सुविधा, कम बजट में पूरा हो जाएगा ट्रिप
ये भी पढ़ें : जानिए 16 खूबसूरत देशों के बारे में, जहाँ भारतीयों को घूमने के लिए वीज़ा की जरूरत नही पड़ती