Homeन्यूज़WhatsApp पर इस्तेमाल करने के लिए अब चुकाना होगा शुल्क, मुफ्त सेवा...

WhatsApp पर इस्तेमाल करने के लिए अब चुकाना होगा शुल्क, मुफ्त सेवा होगी समाप्त

WhatsApp अब एक ऐसा तुरंत मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप है जिसके बिना हमारे कई काम रुक जाते हैं। भारत में भी बड़ी संख्या में लोग WhatsApp का उपयोग करते हैं। अब तक, लोग इसका उपयोग मुफ्त में कर रहे थे, यानी कि इसे चलाने और मैसेज भेजने के लिए किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करना पड़ता था।

WhatsApp पर वसूला जा सकता है चार्ज

WhatsApp पर चार्ज वसूलने की संभावना है, इस बारे में सीएनबीसी की रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत और ब्राजील में WhatsApp सेवा के लिए शुल्क लिया जा सकता है। चैट के लिए लोगों को प्रत्येक चैट पर 40 पैसे खर्च करने हो सकते हैं।

बिजनेस अकाउंट पर लगेगा शुल्क

इस बात की जानकारी दी गई है कि आम लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यह शुल्क WhatsApp बिजनेस एप का उपयोग करने वाले लोगों पर लगाया जाएगा। दुकानों, कंपनियों सहित कई ब्रांड्स WhatsApp बिजनेस का इस्तेमाल करते हैं। इस तरह, WhatsApp बड़ा मुनाफा कमाने का प्रयास कर रहा है।

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर इन नंबर्स से आ रही है कॉल तो भूलकर भी न उठाएं, बैंक अकाउंट हो सकता है खाली

Shaurya Pratap Singh
Shaurya Pratap Singhhttps://www.rochakgyan.co.in
Skilled in social media marketing, Advertising, Online Marketing, Blogger, and Blogging. Strong marketing professional.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments