Homeज्ञानइस आसान ट्रिक से चुटकियों में फंसी अंगूठी को बिना किसी परेशानी...

इस आसान ट्रिक से चुटकियों में फंसी अंगूठी को बिना किसी परेशानी के निकालें

Trick For Removing A Stuck Ring: हाथों को सुंदर बनाने में अंगूठी का बड़ा महत्व होता है, जिसे शादीशुदा या अविवाहित, कोई भी कैरी कर सकता है। बाजार में विभिन्न डिज़ाइन की अंगूठियाँ मिलती हैं, जो लोग उंगली में पहनकर ट्राई करते हैं। हालांकि, कई बार अंगूठी उंगली में फंस जाती है (Remove a Stuck Ring) और उसे निकालना कठिन हो जाता है। अगर आपकी उंगली में भी अंगूठी फंस गई है और बार-बार निकालने के बाद भी अंगूठी उंगली से निकलने का नाम ही नहीं ले रही है, तो चिंता न करें, आज हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं, इस उपयोगी टिप्स की मदद से आप अपनी इस समस्या को आसानी से हल कर सकते हैं।

इस समस्या को हल करने के लिए लोग विभिन्न तरीकों का उपयोग करते हैं, लेकिन अधिकांश तरीके दर्दनाक और तकलीफदेह होते हैं। हालांकि, आज हम आपको एक आसान तरीका बताएंगे जिससे आप अंगूठी को आसानी से निकाल (Tips For Stuck Ring) सकेंगे, और इसके लिए आपको केवल एक रिबन की आवश्यकता होगी।

DIY Joy

उंगली में फंसी हुई अंगूठी को निकालने का सरल तरीका

अगर आपकी उंगली में अंगूठी फंस गई है, तो उसे बाहर निकालने के लिए आपको एक रिबन लेना होगा। उस रिबन के एक हिस्से को उंगली के ऊपरी हिस्से में लिपटाना होगा, जबकि दूसरे हिस्से को अंगूठी के बीच से निकालते हुए दूसरी तरफ ले जाना होगा। ऐसे में जब आप रिबन के उस दूसरे हिस्से को ऊपर की तरफ खींचेंगे, तो अंगूठी बाहर की तरफ खिसकने लगेगी। इस तरह रिबन की मदद से उंगली में फंसी हुई अंगूठी को बिना किसी दर्द के बाहर निकाला जा सकता है, जो एक बहुत ही आसान तकनीक है और इस तकनीक को समझने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो भी देख सकते हैं।

यहां देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sach Kadwa Hai (@sachkadwahai)

हालांकि उंगली में फंसी अंगूठी को निकालने के लिए देसी तरीके भी अपनाए जा सकते हैं, जिसके लिए आप उंगली में साबुन, तेल, मक्खन, हैंड लोशन या फिर पेट्रोलियम जेली लगा सकते हैं। ऐसा करने से उंगली में फिसलन या लचीलापन आ जाता है, जिससे फंसी हुई अंगूठी को बाहर निकालना आसान हो जाता है।

ये भी पढ़ें : Car Driving Tips: ड्राइविंग सीख रहे हैं तो पहले समझ लें कार की A,B,C,D, बन जाएंगे एक्सपर्ट
बाथरूम की गंदी बाल्टी और मग चुटकियों में होंगे साफ, फॉलो करें ये आसान से घरेलू उपाय

Shaurya Pratap Singh
Shaurya Pratap Singhhttps://www.rochakgyan.co.in
Skilled in social media marketing, Advertising, Online Marketing, Blogger, and Blogging. Strong marketing professional.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments