Homeन्यूज़एक्टर राहुल वोहरा: "ट्रीटमेंट अच्छा मिल जाता तो मैं भी बच जाता,...

एक्टर राहुल वोहरा: “ट्रीटमेंट अच्छा मिल जाता तो मैं भी बच जाता, जल्द फिर जन्म लूंगा”

Actor Rahul Vohra Death:

राजधानी दिल्ली के कोविड-19 अस्पताल में सही समय पर उचित इलाज ना मिलने के बारे में पोस्ट लिखने के एक दिन बाद अभिनेता राहुल वोहरा ने दम तोड़ दिया।


कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. इस निष्ठुर बीमारी ने यूट्यूबर और एक्टर राहुल वोहरा के रूप में एक और इंसान को लील लिया। राहुल कोविड से संक्रमित थे और शनिवार 8 मई जिंदगी की जंग हार गए।

राहुल के निधन की ख़बर के बात उनका अंतिम पोस्ट चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने लिखा था.

मुझे भी ट्रीटमेंट अच्छा मिल जाता तो मैं भी बच जाता, तुम्हारा राहुल वोहरा । नाम- राहुल वोहरा, उम्र- 35, अस्पताल का नाम- राजीव गांधी सुपर स्पेशियलटी हॉस्टपिटल, ताहिरपुर, दिल्ली, बेड नंबर- 6554, फ्लोर- 6वीं, बी विंग, एचडीयू । जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा। अब हिम्मत हार चुका हूं।

sanmarg

डायरेक्टर अरविंद गौड़ ने राहुल के निधन की ख़बर सार्वजनिक की। अरविंद ने अपनी एक पोस्ट में लिखा, ”राहुल वोहरा चला गया। मेरा होनहार एक्टर अब नहीं रहा। कल ही राहुल ने कहा था कि “मुझे अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता।” कल शाम ही उसे राजीव गांधी हास्पिटल से आयुष्मान, द्वारका में शिफ्ट किया गया, पर.. राहुल हम सब तुम्हें नहीं बचा पाए, माफ करना, हम तुम्हारे अपराधी है.. आखिरी नमन..

राहुल की मौत पर शोक प्रकट करते हुए स्टार्टअप फाउंड सौरभ मिश्रा ने लिखा, ”फेमस यूटूबर राहुल वोहरा नहीं रहे वो हॉस्पिटल से लगातार पोस्ट करके जिम्मेदार लोगों से मदद मांगते रहे और हम जैसे उनके फैन भी सोशल मीडिया से उनके लिए आवाज उठाते रहे लेकिन किसी ने नहीं सुनी”

ज्ञात हो कि राहुल ने चार मई को अपनी एक पोस्ट में मदद मांगते हुए लिखा था, ”मैं कोविड पॉजिटिव हूं. एडमिट हूं. लगभग चार दिन से लेकिन कोई रिकवरी नहीं. क्या कोई ऐसा अस्पताल है, जहां ऑक्सीजन बेड मिल जाए? क्योंकि यहां मेरा ऑक्सीजन लेवल लगातार नीचे जा रहा है. और कोई देखने वाला नहीं दिल्ली में. मैं बहुत मजबूर होकर ये पोस्ट कर रहा हूं. क्योंकि घरवाले कुछ संभाल नहीं पा रहे.”

 

 

 

Punam Kumari
Punam Kumari
लिखना प्रोफ़ेशन भी और हॉबी भी। इसलिए लिखकर ही लोगों के दिलों में बसना चाहती हूं। मुझे लिखना, घूमना-फिरना, फ़ोटोग्राफ़ी बेहद पसंद है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments