Uses Of Air Recirculation Button: कार के एयर कंडीशनिंग (एसी) के साथ एक और बटन होता है जिसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं। हो सकता है कि शायद आपको भी एसी के साथ मिलने वाले इस बटन के बारे में न पता हो। ऐसी कंट्रोल्स के साथ एक ऐसा बटन दिया जाता है जिसपर घुमावदार तीर बना होता है। इसका मतलब होता है एयर रीसर्कुलेशन। एयर रीसर्कुलेशन (Air Recirculation) कार के एसी का एक बहुत खास फीचर है।
तो चलिए जानते हैं कि एयर रीसर्कुलेशन (Air Recirculation) कैसे काम करता है।
एयर रीसर्कुलेशन बटन (Air Recirculation Button) दबाने से कार का एयर रीसर्कुलेशन सिस्टम काम करने लगता है। यह फीचर गर्मियों में इस्तेमाल किया जाता है जब कार के बाहर की हवा ज्यादा गर्म होती है। दरअसल, गर्मियों में कार के एसी को बाहर की गर्म हवा को खींचकर उसे ठंडा करने में मशक्कत होती है। इस तरह केवल एयर कंडीशनिंग से केबिन को ठंडा करने में काफी समय लग जाता है।
ये भी पढ़ें : मिट्टी से बना एसी घर को करेगा मिनटों में ठंडा, बिजली के बिल से मिलेगी राहत
जबकि एयर रीसर्कुलेशन (Air Recirculation) का इस्तेमाल करने से कुछ ही मिनटों में केबिन ठंडा हो जाता है। रीसर्कुलेशन ऑन करने से, कार का एसी बाहर की गर्म हवा का इस्तेमाल नहीं करता, बल्कि कार के अंदर की ठंडी हवा का उपयोग करता है।
केबिन की हवा एक बार ठंडी हो जाने के बाद एयर रीसर्क्युलेशन (Air Recirculation) को ऑन किया जा सकता है। इससे केबिन तेजी से ठंडा होता है। एयर रीसर्क्युलेशन का इस्तेमाल गर्मियों के दिनों में करना बेहतर होता है।
एयर रीसर्क्युलेशन (Air Recirculation) का इस्तेमाल ठंड के मौसम में नहीं किया जाता है। हालांकि, कार के केबिन में फॉग को हटाने के लिए रीसर्क्युलेशन का उपयोग किया जा सकता है जिससे बाहर की चीजें देखने में आसानी होती है। हालांकि, सर्दियों में यह फीचर अधिक लाभदायक नहीं होता है।
ये भी पढ़ें : साइकिल रिपेयर करने वाले लड़के ने बना दिया Para Motor Glider, इंडियन आर्मी ने दी पायलट की नौकरी