Homeप्रेरणागांव की 5वीं पास महिला ने शुरू किया यूट्यूब चैनल, 'अम्मा की...

गांव की 5वीं पास महिला ने शुरू किया यूट्यूब चैनल, ‘अम्मा की थाली’ से देश-दुनिया में है मशहूर

Shashikala Chaurasia Amma Ki Thaali: आज के समय को सोशल मीडिया युग कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि यहां हर कोई इंटरनेट और एप्स के जरिए फेमस होने की कोशिश में लगा हुआ है। ऐसे में आपने भी यूट्यूब के बारे में जरूर सुना होगा, जो बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर उम्र के व्यक्ति की पहली पसंद बन चुका है।

यूट्यूब पर अलग अलग प्रकार के वीडियो मिल जाते हैं, जिन्हें देखकर लोग अपना मनोरंजन भी करते हैं और यह यूट्यूबर्स के लिए कमाई का अच्छा जरिया बन चुका है। ऐसे में आज हम आपको अम्मा की थाली से पूरे देश में फेमस होने वाली महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सिर्फ 5वीं कक्षा तक पढ़ाई की है लेकिन हर महीने हजारों रुपए कमा रही हैं।

अम्मा की थाली से फेमस हुई महिला

हम जिस महिला यूट्यूबर की बात कर रहे हैं, उनका नाम शशिकला चौरसिया (Shashikala Chaurasia) हैं। शशिकला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में स्थित रखवा गांव में रहती हैं, जिन्होंने साल 2016 में यूट्यूब पर अम्मा की थाली (Amma Ki Thaali) नामक एक चैनल शुरू किया था। इस चैनल के जरिए शशिकला दर्शकों को अलग अलग प्रकार का भोजन बनाना सिखाती हैं, जिसकी वजह से वह देश विदेश में फेमस हो चुकी हैं।

शशिकला एक हाउस वाइफ हैं, जिन्होंने 5वीं कक्षा तक की पढ़ाई की है। ऐसे में शशिकला के लिए यूट्यूब पर चैनल शुरू करना आसान नहीं था, लेकिन उनके बच्चों ने इस काम में उनकी मदद की और शशिकला को वीडियो बनाने के लिए प्रोत्साहित भी किया था। इस तरह शशिकला के बेटे चंदन ने यूट्यूब पर चैनल बनाया और फिर मां के साथ वीडियो बनाकर अपलोड करने लगा था।

thebetterindia

शुरुआत में नहीं मिली थी सफलता

शशिकला एक गांव की महिला हैं, लिहाजा उन्हें शुरुआत में कैमरा के सामने बोलने और खाना बनाने में दिक्कत होती थी। ऐसे में उन्होंने अपने बच्चों के सामने शर्त रखी कि वह कैमरा में अपना चेहरा नहीं दिखाएगी, जिसके बाद चंदन ने उन्हें खाना पकाते हुए रिकॉर्ड किया लेकिन उनका चेहरा वीडियो में नहीं दिखाया।

लेकिन इसकी वजह से शशिकला के वीडियो को ज्यादा व्यूज़ नहीं मिल पाए, हालांकि उन्होंने और उनके बच्चों ने हार नहीं मानी और अम्मा की थाली (Amma Ki Thaali) को आगे बढ़ने का काम जारी रखा। जिसके बाद साल 2018 में शशिकला ने आम के अचार की रेसिपी शेयर की और वह वीडियो देखते ही देखते यूट्यूब पर वायरल हो गया था।

इसके बाद शशिकला यानि अम्मा की थाली (Amma Ki Thaali) ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह नए नए प्रकार के व्यंजन बनाकर दर्शकों के साथ शेयर करती रही, जिसकी वजह से उनके चैनल से अमेरिका, दुबई और फिजी जैसे देशों में रहने वाले लोग भी जुड़ चुके हैं। इतना ही नहीं अम्मा की थाली के सब्सक्राइबर्स की संख्या भी 1.8 मिलियन पहुंच गई है, जिसकी बदौलत शशिकला हर महीने लगभग 70 हजार रुपए की कमाई करती हैं।

thebetterindia

ये भी पढ़ें : सीवेज पाइप से बनाया दुनिया का सबसे सस्ता घर, अब तक मिल चुके हैं 200 नए घर बनाने के आर्डर

ये भी पढ़ें : पुराने बाथटब से शुरू की मोती की खेती, आज लाखों का मुनाफा कमा रही हैं रंजना यादव

Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
सपनों और हक़ीक़त को शब्दों से बयां करती है 'क़लम'!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments