Homeन्यूज़इस पक्षी ने 11 दिनों तक आसमान में भरी नॉनस्टॉप उड़ान, अलास्का...

इस पक्षी ने 11 दिनों तक आसमान में भरी नॉनस्टॉप उड़ान, अलास्का से ऑस्ट्रेलिया का सफर तय करके बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

आसमान में उड़ते हुए पक्षियों को देखकर आपके मन में भी कभी न कभी यह ख्याल जरूर आया होगा कि इन पक्षियों के लिए कोई सरहद या सीमा नहीं होती है, जो सिर्फ अपने पंखों की मदद से आसमान की ऊंचाईयों को छूते हुए आगे बढ़ते रहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसे पक्षी के बारे में सुना है, जिसने लगातार 11 दिनों तक आसमान में उड़कर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया है।

इस पक्षी का नाम बार-टेल्ड गॉडविट (Bar-Tailed Godwit) है, जिसकी उम्र महज 5 महीने है। इस पक्षी ने 13 अक्टूबर को अलास्का से अपना सफर शुरू किया था, जो 24 अक्टूबर को यानि 11 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्वोत्तर तस्मानिया में स्थित एन्सन्स बे (Ansons Bay) में उतरा था।

आपको बता दें कि इस सफर के दौरान यह पक्षी एक बार भी रास्ता में नहीं रूका था, जिसकी वजह से इसने 11 दिनों तक आसमान में नॉनस्टॉप उड़ान भरकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। वैज्ञानिकों ने इस पक्षी का नाम 234684 रखा है, जिसके शरीर पर 5जी सैटेलाइट टैग लगाया गया था। दरअसल वैज्ञानिक बार-टेल्ड गॉडविट (Bar-Tailed Godwit) पक्षी के प्रवास से जुड़े पैटर्न को समझना चाहते थे, लिहाजा उन्होंने अलास्का में रहने वाले इस पक्षी के शरीर पर टैग अचैट कर दिया था।

यह पहली बार नहीं है, जब गॉडविट पक्षी ने इतना लंबा सफर तय किया है। बल्कि इससे पहले भी पक्षी इतनी लंबी उड़ान भरते रहे हैं, लेकिन किसी ने भी उनके उड़ान भरने के पैटर्न को सैटेलाइट टैग के जरिए नोटिस नहीं किया था। इस बात की जानकारी पुकोरोकोरो मिरांडा शोरबर्ड सेंटर के फेसबुक पेज पर शेयर की गई थी, जहां 234684 की सफल यात्रा का जिक्र किया गया है।

dailymail

234684 ने अलास्का से ऑस्ट्रेलिया तक पहुंचने के लिए कुल 13,560 किलोमीटर का सफर तय किया है, जबकि इस दौरान वह कहीं पर भी नहीं रूका था। इस पक्षी ने यह कारनामा करके 4BBRW नामक एक व्यस्क गॉडविट पक्षी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसने साल 2021 में नॉनस्टॉप उड़ान भरकर 13,050 किलोमीटर की दूरी तय की थी।

हालांकि 11 दिनों तक लगातार उड़ान भरने की वजह से 234684 के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ा है, जिसकी वजह से उसके शरीर का वजन आधा या फिर उससे भी कम हो गया है। इतना ही नहीं 234864 के लिए यह उड़ान किसी खतरे से कम नहीं थी, क्योंकि गॉडविट प्रजाति के पक्षियों के पानी जानलेवा साबित होता है।

ऐसे में 234864 पक्षी अपने सफर के दौरान पानी में गिर जाता या फिर खराब मौसम की वजह से वह पानी के संपर्क में आता, तो यकीनन उसकी जान चली जाती। लेकिन 234864 ने पूरी सावधानी के साथ अपने सफर को पूरा करने में सफलता प्राप्त की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के बर्डवचर्स अब इस पक्षी की तलाश में निकल चुके हैं।

आपको बता दें कि गॉडबिट (Godwit) पक्षी हर साल सर्दी के मौसम में अलास्का से ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका की तरफ रूख करते हैं, जहां उन्हें अपनी भूख मिटाने के लिए पर्याप्त भोजन और आराम करने लिए अच्छा इलाका प्राप्त होता है। ऐसे में यह पक्षी उड़ान के दौरान अपने खोए हुए वजन को एक बार फिर से प्राप्त कर लेते हैं और 234864 गॉडविट पक्षी के साथ भी यही होगा।

ये भी पढ़ें: 20 साल की कैद से रिहा होते ही, मादा कछुआ ने घर और बच्चों के लिए तय किया 37 हजार KM का सफर!

Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
सपनों और हक़ीक़त को शब्दों से बयां करती है 'क़लम'!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments