आज के आधुनिक युग में ज्यादातर चीजों को मॉडिफाई करके नया लुक दिया जाता है, जिसकी वजह से पुराने से पुराना वाहन भी नया बन जाता है। ऐसा ही कुछ कमाल कर दिखाया है बिहार के रहने वाले एक शख्स ने, जिन्होंने अपने जुगाड़ के दम पर वैगनआर (Wagonr) कार को हेलीकॉप्टर में तब्दील कर दिया है।
शौक पूरा करने के लिए कार को बना दिया हेलीकॉप्टर
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें सफेद रंग का एक हेलीकॉप्टर दिखाई दे रहा है। लेकिन जब आप उस तस्वीर को ध्यान से देखेंगे, तो पाएंगे कि वह असल में एक वैगनआर (Wagonr) कार है जिसे जुगाड़ करके हेलीकॉप्टर की शक्ल दी गई है।
दरअसल बिहार के खगड़िया जिले में रहने वाले दिवाकर ने अपनी वैगनआर कार को हेलीकॉप्टर में तब्दील कर दिया, जिसके लिए उन्होंने 3.5 लाख रुपए खर्च किए थे। ऐसे में कुछ दिन पहले दिवाकर की कार का एसी खराब हो गया, जिसे ठीक करवाने के लिए वह भागलपुर गए थे। लेकिन भागलपुर के लोग हेलीकॉप्टर वाली कार को देखकर हैरान रह गए, जिसके बाद वहां लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
शौख बड़ी चीज है।#wagonr कार को हेलीकाप्टर बना डाला,हेलीकाप्टर का फील लेने के लिए।
है ना गजब का बिहार। pic.twitter.com/4vyrzDQx1m
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) April 21, 2022
उनकी कार का वीडियो सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा वायरल हो गया कि लोगों ने उन्हें पर्सनल कॉल करके कार की बुकिंग करना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से दिवाकर अब अपनी हेलीकॉप्टर वाली कार को शादियों में बुकिंग पर भेजने का काम कर रहे हैं। दिवाकर की मानें तो इस हेलीकॉप्टर कार में बैठकर दुल्हा दुल्हन को काफी अच्छा महसूस होता है, जिसकी वजह से शादी के सीजन में उनकी कार की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाती है।
Captured this amazing #WagonR turned Helicopter Car in my hometown. This is being used to carry Bride-Groom & currently in demand during this wedding season.
Bihari Engineering! Jai Bihar.@anandmahindra @RNTata2000 @Maruti_Corp @TataMotors pic.twitter.com/bjWkPrvYRc— Abbas Naqvi (@BeingAbbasNaqvi) November 30, 2021
बिहार में हेलीकॉप्टर वाली कार का हाहाकार
यह पहली बार नहीं है, जब किसी व्यक्ति ने अपने जुगाड़ के चलते कार को हेलीकॉप्टर में बदला है। बल्कि इससे पहले बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में स्थित बगहा गांव में रहने वाले गुड्डू शर्मा ने भी अपनी नैनो कार को हेलीकॉप्टर में तब्दील कर दिया था, जिसके लिए उन्हें 2 लाख रुपए खर्च करने पड़े थे। गुड्डू शर्मा पेशे से मिस्त्री हैं, लेकिन हेलीकॉप्टर वाली कार बनाने के बाद उन्होंने कार को बुकिंग पर देना शुरू कर दिया है जिसका एक दिन का किराया 15 हजार रुपए है।
View this post on Instagram
इसी प्रकार बिहार के छपरा जिले से ताल्लुक रखने वाले मिथिलेश ने भी नैनो कार को हेलीकॉप्टर में तब्दील करने का कारनामा दिखाया था, जिसके लिए उन्होंने 7 लाख रुपए खर्च कर दिए थे। उनकी कार भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फेमस हुई थी, जिसे लोग किराए पर लेकर शान की सवारी करते हैं।
Bihar: A resident of Chhapra village, Mithilesh Prasad has given his Nano car the look of a helicopter, says,’I always wanted to make a helicopter, now I can’t do that because my background is not strong and that’s why I have given my car this look.’ pic.twitter.com/uRVG8haVAK
— ANI (@ANI) August 11, 2019
इस तरह बिहार के विभिन्न जिलों से ताल्लुक रखने वाले लोगों ने घर पर खड़ी पुरानी कार को नया लुक देने के लिए उसे हेलीकॉप्टर में ही बदल दिया, जिसके लिए उन्हें लाखों रुपए भी खर्च करने पड़े हैं। हालांकि इस जुगाड़ से उन्हें अच्छी खासी कमाई भी हो रही है, जो सच में काबिले तारीफ है।
ये भी पढ़ें: किसान ने 20 लाख रुपए खर्च करके बनवाया खूबसूरत बर्ड हाउस, 10 हजार से ज्यादा पक्षियों को मिला घर