आज हमारे समाज में युवाओं और विद्यार्थीयों का एकमात्र लक्ष्य होता है एक सरकारी नौकरी पाना। जैसे ही लोग कैर्रीयर बनाने के बारे में सोचने की स्थिति में पहुँचते है उन्हें सिर्फ एक ही चीज दिखती है वह है सरकारी नौकरी। बस नौकरी सरकारी होनी चाहिए और कुछ नहीं सोचते। हालात तो यंहा तक होती है की फॉर्म भरते समय यह भी इम्पोर्टेन्ट नहीं होता की कौन सी पोस्ट के लिये अप्लाई कर रहे है। वह पोस्ट उनके लायक या उनके चॉइस की है की नहीं बस एक सरकारी नौकरी मिल जाय किसी तरह उसी के जुगाड़ में अपनी लाइफ का सबसे अच्छा समय जो की पूरी लॉइफ का गोल्डन पीरियड होता है बिता देते है सरकारी नौकरी पाने में।
तो आइये आपको दिखाते है सरकारी नौकरी के फायदे के बारे में।
आज मैं कुछ मजेदार और अजीब जोड़ो के बारे में एक दिलचस्प लेख लाया हूँ जो आपको हसाएंगे। इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
1. इसलिए मेरे मम्मी पापा मुझे पढ़ने के लिए बोलते थे।
2. अब समझ में आया सरकारी नौकरी हो तो शक्ल मिले या न मिले लड़की सुन्दर जरूर मिल जाती है।
3. इसे कहते हैं रब ने बना दी जोड़ी!
4. जब सरकारी नौकरी वाला दामाद अपने ससुराल जाता है!
5. सरकारी नौकरी का असर!
6. आदमी उसके पिता के उम्र का है और लड़की से शादी कर रहा है अब आप ही बताये क्या ये सही है।
ये भी पढ़ें : भारतीय शादियों में बिल्कुल सही समय पर ली गई 17 मजेदार तस्वीरें
Note: इस पोस्ट का मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। आप सभी को हंसाने की हमारी ये छोटी सी कोशिश थी।