हर किसी के घर में फटी पुरानी जींस रखी होती है, जिन्हें एक समय बाद इस्तेमाल नहीं किया जाता है। ऐसे में लोग अक्सर उस पुरानी जींस को बाहर कूड़े में फेंक देते हैं, जबकि उसकी मदद से कई तरह की क्रिएटिव चीजें बनाई जा सकती हैं, जिनका इस्तेमाल आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कर सकते हैं।
जींस का इस्तेमाल करके बनाए बैग
अगर आपकी जींस पुरानी हो गई है, तो उसे कूड़े में फेंकने के बजाय आप उसे एक हैंड बैग का रूप दे सकता है। जींस से बना बैग सामान्य हैंड बैग की तुलना में ज्यादा खूबसूरत दिखता है, जो लंबे समय तक मजबूत और टिकाऊ भी होता है।
हेयर क्लिप और हेयर बैंड
पुरानी जींस का इस्तेमाल हेयर क्लिप और हेयर बैंड बनाने के लिए भी किया जा सकता है, जो बहुत ही स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देता है। इस हेयर क्लीप और हेयर बैंड का इस्तेमाल छोटी बच्चियों से लेकर बड़ों तक हर कोई कर सकता है।
सामान रखने का थैला
फटी पुरानी जींस की मदद से आप सामान रखने वाला थैला भी बना सकते हैं, जो सामान्य थैलों के मुकाबले ज्यादा मजबूत और टिकाऊ होता है। इस थैले का इस्तेमाल बाजार से सब्जी या खुला सामान लाने के लिए किया जा सकता है।
तकिया के कवर
पुरानी जींस का इस्तेमाल करके खूबसूरत तकिया के कवर बनाए जा सकते हैं, जो लंबे समय तक चलते हैं और बार बार धोने के बावजूद भी आसानी से फटते नहीं है।
जींस से बनाए बेडशीट
फटी या पुरानी जींस को आप नया लुक देते हुए एक शानदार बेडशीट में तब्दील कर सकते हैं, जिसके लिए आपको थोड़ी बहुत कटिंग और सिलाई करनी आनी चाहिए। जींस से बनी बेडशीट लंबे समय तक चलती हैं और इससे कमरा भी आकर्षक दिखाई देता है।
मोबाइल फोन का चार्जिंग होल्डर
जींस की जेब को काटकर आप मोबाइल फोन का चार्जिंग होल्डर बना सकते हैं, जिसे आप स्विच के पास ही मोबाइल को लटका कर आसानी से चार्ज कर सकते हैं।
सामान रखने वाला हैंगर
फटी और पुरानी जींस की जेब को काटकर हैंगर की शक्ल दी जा सकती है, जिसमें आप घर का छोटा मोटा सामान रख सकते हैं। इससे घर का सामान इधर उधर खोएगा नहीं, जिसे आप दीवार या अलमारी में लटका कर रख सकते हैं।
सजावट के फूल या गुलदस्ता
पुरानी जींस की कटिंग करके आप सजावट के फूल और गुलदस्ता तैयार कर सकते हैं, जो देखने में बहुत खूबसूरत लगता है और गंदा होने पर उसे आसानी से धोया भी जा सकता है।
किचन एप्रन
पुरानी जींस की मदद से आप एक खूबसूरत और टिकाऊ किचन एप्रन बना सकते हैं, जिसे पहन कर आप किचन में खाना पकाने का काम आसानी से पूरा कर सकते हैं।
जींस से बनाए पायदान
घर में रखी पुरानी जींस का इस्तेमाल करके आप खूबसूरत सा पायदान बना सकते हैं, जो ज्यादा मात्रा में पानी सोखने के साथ साथ काफी टिकाऊ और मजबूत भी होते हैं।
जींस से बनाए खूबसूरत ज्वैलरी
फटी हुई जींस की मदद से खूबसूरत और आकर्षक ज्वैलरी बनाई जा सकती है, जिसे आप रोजमर्रा के जीवन में कॉलेज या ऑफिस जाते वक्त पहन सकते हैं।
इस तरह पुरानी जींस की मदद से आप कई तरह की क्रिएटिव चीजें बना सकते हैं, जिनका इस्तेमाल आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : 11 रोजाना उपयोग में आने वाली चीजें जिसकी खोज अनजाने में हुई थी