Homeज्ञानबिग बॉस हाउस से जुड़े 20 डार्क सीक्रेट्स, जिनके बारे में नहीं...

बिग बॉस हाउस से जुड़े 20 डार्क सीक्रेट्स, जिनके बारे में नहीं जानते हैं दर्शक

कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला मोस्ट पोपुलर रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा सुर्खियों में रहता है, जिसकी वजह से फैंस बड़ी बेसब्री से हर साल उसके ऑन एयर होने का इंतजार करते हैं। इस शो में कंटेस्टेंट्स को अजीबो गरीब टास्क दिए जाते हैं, जिसकी वजह से घर में रह रहे लोगों के बीच आपसी टकरार होती है और दर्शक इस लड़ाई का लुफ्त उठाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बिग बॉस हाउस से जुड़े उन सीक्रेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आम जनता से छुपाए जाते हैं-

1. सोनी टीवी पर शुरू हुआ था बिग बॉस

भले ही आज बिग बॉस का कलर्स टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बन गया है, लेकिन इस शो का पहला सीजन साल 2006 में सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ था। इतना ही नहीं बिग बॉस के पहले सीजन को एक्टर अरशद वारसी ने होस्ट किया था, हालांकि बाद के बिग बॉस के दूसरे सीजन को कलर्स पर प्रसारित किया गया था जबकि होस्ट को भी रिप्लेस किया गया था।

dnaindia

2. घर में बैन नहीं है मदिरा

बिग बॉस के घर में ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जिन्हें साफ साफ दर्शकों को नहीं दिखाया जाता है। उन्हीं चीजों में से एक मदिरा, जिसका बिग बॉस हाउस में खुलेआम सेवन नहीं किया जा सकता है। हालांकि इसका यह मतलब नहीं है कि बिग बॉस के घर में रह रहे कंटेस्टेंट को मदिरा नहीं मिलती है, लेकिन उसे पीने के लिए उन्हें घर के खास हिस्सों में जाना होता है जहां पर कैमरा मौजूद नहीं होते हैं। वहीं ज्यादातर मामलों में घर के लोगों को जूस के पैकेट में मदिरा और ड्रिंक्स दी जाती हैं, ताकि दर्शकों को इस बारे में कोई भनक न लगे।

firstpost

3. 2 तरीकों से दी जाती है कंटेस्टेंट को पेमैंट

हर शो की तरह बिग बॉस में भी कंटेस्टेंट्स को पेमैंट दी जाती है, जो उनकी लोकप्रियता और डिमांड के हिसाब से तय की जाती है। ऐसे में शो के प्रोड्यूसर कंटेस्टेंट को दो तरीके से पेमैंट देते हैं, जिसमें वह हफ्ते के हफ्ते सैलेरी ले सकते हैं या फिर शो के खत्म होने के बाद एक साथ पैसा उठा सकते हैं। रश्मी देसाई ने हर हफ्ते के लिए 15 लाख रुपए चार्ज किए थे, जबकि रिमी सेन ने शो के खत्म हो जाने के बाद एक साथ 2 करोड़ रुपए की पेमैंट ली थी।

babatax

4. बिग बॉस हाउस में इंटीमेट होते हैं कंटेस्टेंट

जाहिर सी बात है कि बिग बॉस के घर में एक साथ 13 से 14 लोग रहते हैं, ऐसे में कंटेस्टेंट के बीच दोस्ती और लव एंगल भी देखने को मिलता है। लेकिन बिग बॉस एक फैमिली शो है, इसलिए कंटेस्टेंट्स को घर में खुलेआम रोमांस या इंटीमेट होने की इजाजत नहीं है। इसलिए ज्यादातर कंटेस्टेंट्स बॉथरूम में इंटीमेट होते हैं, जहां कैमरा मौजूद नहीं होता है।

southeast

5. शो को बीच में छोड़ने पर फाइन

बिग बॉस में हिस्से लेने वाले हर कंटेस्टेंट से एक कॉन्ट्रेक्ट साइन करवाया जाता है, जिसमें उनके घर में एंट्री लेने और बाहर जाने से जुड़े नियम कानून लिखे होते हैं। ऐसे में उस कॉन्ट्रेक्ट को साइन करने के बाद अगर कोई कंटेस्टेंट शो को बीच में ही छोड़कर जाना चाहता है, तो उसे फाइन के रूप में शो को 2 करोड़ रुपए का जुर्माना भरना पड़ता है। यही वजह है कि घर में बुरी तरह से परेशान होने के बावजूद भी कंटेस्टेंट बिग बॉस हाउस को छोड़कर नहीं जाते हैं।

dnaindia

6. जंगल में है बिग बॉस हाउस

बिग बॉस हाउस का सेट ऐसी जगह तैयार किया जाता है, जहां आसपास का शोर शराबा कैमरा या माइक में रिकॉर्ड न हो। इसलिए बिग बॉस को लोनावला हिल के आसपास सेट किया जाता है, जिसका ज्यादातर हिस्सा जंगल के अंदर है। ऐसे में गर के अंदर सांप और बिच्छू आने का खतरा बना रहता है, जबकि घर की छत पर बंदरों का आना बहुत ही नॉर्मल है।

colorstv

7. पूरे घर की सफाई नहीं करते हैं कंटेस्टेंट

बिग बॉस के हर सीजन में घर और बॉथरूम की साफ सफाई को लेकर कंटेस्टेंट्स को आपस में लड़ते झगड़ते देखा जाता है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बिग बॉस के पूरे घर की सफाई कंटेस्टेंट नहीं करते हैं। बल्कि घर को साफ करने के लिए बाहर से टीम घर के अंदर जाती है, हालांकि किसी भी कंटेस्टेंट को उनसे बात करने की इजाजत नहीं होती है।

indiatimes

8. हर शीशे के पीछे होता है कैमरा

बिग बॉस हाउस का सेट हर बार अलग और नया होता है, लेकिन हर सीजन में घर के अंदर ढेर सारे शीशे देखने को मिलते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि उन शीशों के पीछे क्या होता है, अगर नहीं… तो हम आपको बता दें कि वह मामूली शीशे नहीं होते हैं बल्कि हर शीशे पर कैमरा फिट होता है। इतना ही नहीं उन शीशों के पीछे बिग बॉस की पूरी टीम बैठी होती है, जो कंटेस्टेंट के हर मूवमेंट पर ध्यान देते हैं।

smedia2

9. ऐसे किया जाता है विनर का फैसला

बिग बॉस में अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जीताने के लिए कई लोग वोट करते हैं, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शो में कंटेस्टेंट का भविष्य जनता के वोट नहीं बल्कि टीआरपी टीम डिसाइड करती है। जिस कंटेस्टेंट को शो में सबसे पसंद या नापसंद किया जाता है, बिग बॉस की पूरी टीआरपी उसी शख्स पर निर्भर करती है। इसलिए शो की विजेता भी वही व्यक्ति बनता है, जो घर का सबसे पसंदीदा या नापसंदीदा कंटेस्टेंट होता है।

indiatvnews

10. शो में एंट्री को लेकर खुलासा नहीं करते हैं कंटेस्टेंट

बिग बॉस का हर सीजन ऑन एयर होने से पहले ही घर में एंट्री ले रहे कंटेस्टेंट को लेकर चर्चा होनी शुरू हो जाती है, लेकिन जिस भी एक्टर का नाम सामने आता है वह इस बात का खुलासा खुद नहीं कर सकता। बिग बॉस में एंट्री लेने को लेकर यह भी एक तरह का रूल है कि कंटेस्टेंट खुद पहले से ही मीडिया को इस बारे में न बताए कि वह घर में एंट्री ले रहा है। ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि दर्शकों का रोमांच शो के प्रति बढ़ाया जा सके।

ndtv

11. ब्रांड का नहीं कर सकते हैं प्रमोशन

बिग बॉस के घर में एक से बढ़कर एक लोकप्रिय एक्टर्स एंट्री लेते हैं, लेकिन किसी भी एक्टर को कपड़ों या दूसरे सामना का ब्रांड प्रमोशन करने की इजाजत नहीं होती है। इतना ही नहीं बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट्स को किसी मशहूर ब्रांड का नाम लेने की भी इजाजत नहीं होती है।

news18

12. नॉर्मल या धार्मिक किताबों पर पाबंदी

बिग बॉस हाउस में किसी भी तरह की किताब ले जाना सख्त मना है, क्योंकि इससे कंटेस्टेंट का मनोरंजन होता है। ठीक इसी तरह इस घर में कोई भी धार्मिक किताब ले जाने पर भी पाबंदी है, जो किसी एक धर्म को बढ़ावा देने का काम करती हैं।

phillipkay

13. बिग बॉस की आवाज के पीछे छिपा शख्स

आप में से बहुत से लोग इस सीक्रेट को जानना चाहते होंगे कि घर में गूंजने वाली बिग बॉस की आवाज के पीछे कौन व्यक्ति है, तो हम आपको बता दें कि इस दमदार आवाज के मालिक अतुल कपूर हैं। बिग बॉस हाउस में आने वाली हर आवाज को अतुल कपूर रिकॉर्ड करते हैं, वह हॉलीवुड और बॉलीवुड में कई डबिंग प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं।

newsbytesapp

14. घर में एंट्री से पहले चेकिंग जरूरी

बिग बॉस हाउस में एंट्री लेने स पहले हर कंटेस्टेंट को चेकिंग से गुजरना पड़ता है, ताकि वह अपने साथ किसी भी तरह की बाहरी चीज अंदर न ले जाए। इसके साथ ही उनके सामान को भी अच्छी तरह से चेक किया जाता है, ताकि घर के अंदर बाहर से कोई फूड आइटम, मोइबल या किताब आदि न ले जाया जा सके।

indianexpress

15. कंटेस्टेंट की रिक्वेस्ट पर दिया जाता है एक्स्ट्रा सामान

यूं तो बिग बॉस के घर में कई नियम कानून बनाए जाते हैं, जिन्हें समय समय पर तोड़ दिया जाता है। हालांकि उनमें से दर्शकों को सिर्फ वही दिखाया जाता है, तो टीआरपी बढ़ा सके। बिग बॉस के घर पर लंबे समय तक रूकने पर कंटेस्टेंट रिक्वेस्ट करके अपनी पसंद का सामान मंगवा सकते हैं, जो उन्हें दे दिया जाता है। इन चीजों में पर्सनल केयर, साबुन, शैंपू और कपड़े आदि शामिल हैं, जो कैमरा की नजर से छुपकर दिया जाता है।

iwmbuzz

16. कंटेस्टेंट को मिलता है बाहर का खाना

अगर आप सोचते हैं कि बिग बॉस हाउस में रहने के दौरान कंटेस्टेंट को बाहर का खाना नहीं मिलता है, तो आप बिल्कुल गलत हैं। क्योंकि हर वीक एंड पर कंटेस्टेंट के लिए बाहर से खाना भेजा जाता है, जिसमें वेच और नॉनवेच दोनों आइटम्स शामिल होते हैं। इसके अलावा त्यौहार के स्पेशल मौके पर भी कंटेस्टेंट्स को बाहर का स्वादिष्ट खाना खाने को मिलता है।

TOI

17. सारे एपिसोड्स नहीं देखते हैं सलमान खान

बिग बॉस में वीक एंड सलमान खान आते हैं और कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हैं, जबकि हर हफ्ते एक कंटेस्टेंट को घर से बाहर निकाल दिया जाता है। इस दौरान सलमान खान पूरे वीक में हुए एपिसोड्स की चर्चा करते हैं, जबकि वह सिर्फ जरूरी और लड़ाई वाले एपिसोड्स ही देखते हैं। क्योंकि सलमान खान अपने प्रोजेक्ट्स और फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहते हैं, इसलिए उनके लिए बिग बॉस के सारे एपिसोड देख पाना नामुमकिन है।

zeenews

18. बिग बॉस हाउस में भूतिया घटना

बिग बॉस के हर सीजन में किसी न किसी कंटेस्टेंट को रात के समय घर के अंदर अजीब अजीब एक्टिवीटी महसूस हुई है, जिसकी वह चर्चा भी करते हैं। हालांकि बिग बॉस हाउस में कोई आत्मा है या नहीं इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है, लेकिन इन घटनाओं के पीछे बिग बॉस के क्रू मेंबर्स का हाथ नहीं होता है।

imgur

19. मेडिकल रिपोर्ट जमा करवाना है जरूरी

बिग बॉस के घर में एंट्री लेने से पहले हर कंटेस्टेंट को अपनी मेडिकल रिपोर्ट जमा करवानी पड़ती है, ताकि उनकी हेल्थ के बारे में क्रू मेंबर्स को जानकारी हो। ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि इमरजेंसी होने पर कंटेस्टेंट को सही इलाज दिया जा सके और टास्क के दौरान किसी को हेल्थ से जुड़ी दिक्कत का सामना न करना पड़े।

buddybits

20. सोशल मीडिया से परहेज

बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले हर कंटेस्टेंट को सोशल मीडिया को कुछ समय के लिए गुडबाय करना होता है, क्योंकि उनके पास मोबाइल फोन नहीं होता है ऐसे में वह सोशल मीडिया के जरिए दर्शकों से नहीं जुड़ सकते हैं। हालांकि बिग बॉस हाउस में जाने के बाद कंटेस्टेंट की पीआर टीम उनके सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करती हैं, ताकि कंटेस्टेंट को दर्शकों से जोड़कर रखा जा सके।

deadline

ये भी पढ़ें : 20 ओलंपिक की तस्वीरें जो दिखाती हैं कि मानव शरीर कितना अद्भुत है

Punam Kumari
Punam Kumari
लिखना प्रोफ़ेशन भी और हॉबी भी। इसलिए लिखकर ही लोगों के दिलों में बसना चाहती हूं। मुझे लिखना, घूमना-फिरना, फ़ोटोग्राफ़ी बेहद पसंद है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments