5 Super-Expensive Things Owned By Ratan Tata: भारत के सबसे अमीर और बड़े उद्योगपतियों की लिस्ट में रतन टाटा (RATAN TATA) का नाम भी शामिल है, जो एक नेक दिल और दानी व्यक्तित्व वाले इंसान हैं। टाटा ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा का जीवन बहुत ही सादगी भरा है, जो सामान्य कपड़े पहनते हैं और अपने कर्मचारियों से बहुत ही प्रेमपूर्व संबंध रखते हैं।
लेकिन सादगी भरा जीवन व्यतीत करने वाले रतन टाटा को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है, जिसकी एक वजह यह भी है कि वह खुद मोटर कंपनी के मालिक हैं। ऐसे में आज हम आपको रतन टाटा से जुड़ी महत्वपूर्ण और कीमती चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं।
1. फेरारी कैलिफोर्निया (Ferrari California)
इस दुनिया में कई महंगी कार के ब्रांड्स मौजूद हैं, लेकिन उन सब में फेरारी कार को सबसे लोकप्रिय और कीमती माना जाता है। फेरारी को खरीद पाना हर किसी के बस की बात नहीं है, लेकिन रतन टाटा के पास लाल रंग की खूबसूरत फेरारी मौजूद है। उन्होंने इस कार को अपनी जरूरत के हिसाब से मोडिफाई करवाया है, जबकि इसमें बेहतरीन फीचर्स भी एड करवाए हैं। रतन टाटा (RATAN TATA) की फेरारी कार बहुत ही स्टाइलिश दिखती है, जिसमें वह अक्सर सफर करते हुए नजर आ जाते हैं।
2. डसॉल्ट फाल्कन प्राइवेट जेट (Dassault Falcon Private Jet)
दुनिया में लगभग हर बड़े उद्योगपति के पास अपना प्राइवेट प्लेन मौजूद होता है, लेकिन हर किसी के पास FALCON जेट नहीं होता है। हालांकि भारतीय बिजनेसमैन रतन टाटा (RATAN TATA) के पास FALCON 16 जेट मौजूद है, जिसे उन्होंने साल 2007 में खरीदा था। इतना ही नहीं रतन टाटा पहले भारतीय हैं, जिन्होंने इस जेट को उड़ाने में कामयाबी हासिल की थी।
इस प्राइवेट जेट के अंदर सभी लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं, जिसमें बैठकर लंबे सफर का आनंद लिया जा सकता है। इस जेट में शानदार बेडरूम, मीटिंग रूम, लग्जरी टॉयलेट और कीचन की सुविधा मौजूद है, जिसकी की वजह से इसकी कीमत 30 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा हो जाती है।
3. मासेराती क्वाट्रोपोर्टे (Maserati Quattroporte)
विश्व की सबसे कीमती कार मॉडल्स में से एक MASERATI QUATTROPORTE भी है, जिसका आकर्षक लुक और टॉप स्पीड हर कार लवर को अपना दीवाना बना देती है। ऐसे में कार के शौकीन रतन टाटा (RATAN TATA) के पास MASERATI QUATTROPORTE के न होने का सवाल ही पैदा नहीं होता है।
इस कार को 0 से 60 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में महज 4.7 सेकंड्स का समय लगता है, जो बेहतरीन क्वालिटी और लुक के साथ आती है। MASERATI QUATTROPORTE की शुरुआती कीमत 100,000 डॉलर के करीब है, वहीं अगर कोई इस कार को मोडिफॉय करवाता है तो इसकी कीमत और भी ज्यादा बढ़ जाता है।
4. जगुआर एक्सएफ-आर (Jaguar XF-R)
रतन टाटा (RATAN TATA) के पास लग्जरी कार कलेक्शन है, जिसमें JAGUAR XF-R नामक कार भी शामिल है। इस कार का शानदार लुक और हाई स्पीड किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है, जो कुछ ही सेकंड्स में टॉप स्पीड पकड़ लेती है। JAGUAR XF-R की कीमत लगभग 40,000 डॉलर के आसपास है, जिसे भारत में चलाने के लिए रतन टाटा ने उसके डिजाइन और फीचर्स में कुछ खास बदलाव भी करवाए हैं।
5. टाटा निवास (Tata Residence)
रतन टाटा (RATAN TATA) के पास सिर्फ लग्जरी कार कलेक्शन और प्राइवेट जेट की मौजूद नहीं है, बल्कि वह एक बहुत ही आलीशान बंगले के मालिक भी हैं। रतन टाटा का आलीशान बंगला सेंट्रल मुंबई में स्थित है, जो 14,000 वर्ग फीट के क्षेत्रफल में फैला हुआ है।
इस बंगले को बनवाने के लिए रतन टाटा ने 150 करोड़ रुपए खर्च किए थे, जिसमें लग्जरी बेडरूम से लेकर स्मार्ट कीचन, टॉयलेट, जिम, सन टैरेस, स्विमिंग पुल और सैलून जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। रतन टाटा का बंगला बाहर से जितना आकर्षक लगता है, अंदर से इसका लुक उतना ही शानदार है।
तो ये थी भारतीय बिजनेसमैन रतन टाटा (RATAN TATA) की वो 5 खास और महंगी चीजें, जिन्हें उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से खरीदा या बनाया है। हालांकि इतने अमीर व्यक्ति होने की बावजूद भी रतन टाटा का जीवन बहुत ही सादगी भरा है और वह मीडिया के सामने अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल का दिखावा नहीं करते हैं।
ये भी पढ़ें: भारत के सबसे सफल बिजनेसमैन रतन टाटा ने क्यों नहीं की शादी, बेहद दिलचस्प है प्रेम कहानी