Homeज्ञानप्लेन को हवा में ऊंचाई पर ले जाकर सो जाते हैं पायलट,...

प्लेन को हवा में ऊंचाई पर ले जाकर सो जाते हैं पायलट, जानें हवाई जहाज से जुड़े अनोखे फैक्ट्स

Interesting facts about Airplanes – आज के आधुनिक समय हवाई जहाज से यात्रा करना बहुत ही आसान और सुविधाजनक हो गया है, जिसकी वजह से प्लेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है। ऐसे में हवाई जहाज से सफर करने वाले ज्यादातर यात्रियों को यह लगता होगा कि उनके पास यात्रा से जुड़ी सारी जानकारी मौजूद है।

लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एयरलाइंस कंपनियां हवाई यात्रा से जुड़े कई राज यात्रियों से छिपा कर रखती है, जिनके बारे में शायद आपको भी कोई जानकारी नहीं होगी।

ऐसे में आइए जानते हैं, हवाई यात्रा और एयरलाइंस कंपनी से जुड़े कुछ रोमांचक फैक्ट्स-

प्लेन में डीम लाइट्स का चलन

रन-वे पर लैंडिंग या टेक ऑफ के दौरान प्लेन को एक्स्ट्रा पावर की जरूरत होती है, जिसकी वजह से फ्लाइट में जल रही सभी लाइट्स एकदम से बंद हो जाती हैं और उनकी जगह पर बहुत ही डीम यानि धीमी लाइट्स जल जाती हैं।

कई लोगों को लगता है कि फ्लाइट में धीमी लाइट्स इसलिए जलाई जाती हैं, ताकि यात्रियों की आंखों को आराम मिले और वह सोते हुए अपना सफर तय कर सकें। लेकिन इन सब कारणों के विपरीत प्लेन में जलने वाली धीमी लाइट्स पावर सप्लाई में बचत करने का काम करती है।

indiatoday

फ्लाइट में न करें कॉफी का सेवन

अगर आप कॉफी पीने के शौकीन हैं, तो अपनी इस पसंद को हवाई जहाज में सफर करने के दौरान दबा देने में ही आपकी भलाई है। दरअसल फ्लाइट में कॉफी बनाने के लिए जिस कंटेनर का इस्तेमाल किया जाता है, उसे 24 घंटे में सिर्फ एक बार साफ किया जाता है।

ऐसे में कंटेनर में बार बार कॉफी बनाने की वजह से वह गंदा हो जाता है, जिसकी वजह से यात्रियों को परोसी जाने वाली कॉफी उनकी सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकती है। एयरलांइस कंपनियों को कहना है कि कॉफी कंटेनर की सप्लाई करने वाले एजेंट साफ सफाई का ख्याल नहीं रखते हैं, इसलिए फ्लाइट में कॉफी पीना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

WQAD

हेडफोन्स के इस्तेमाल से हो सकता है इंफेक्शन

इंटरनेशनल फ्लाइट में यात्रियों के मनोरंजन के लिए टीवी देखने और गाने सुनने की सुविधा होती है, जिसके लिए उन्हें हेडफोन दिए जाते हैं। यह हेडफोन अच्छी तरह से पैक होते हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को यह लगता है कि उन्हें नए हेडफोन्स दिए गए हैं।

लेकिन हम आपको बता दें कि उन हेडफोन्स को फ्लाइट में कई बार इस्तेमाल किया जा चुका होता है, जिन्हें हर बार इस्तेमाल के बाद अच्छी तरह से पैक करके रख दिया जाता है। ऐसे में दूसरे यात्रियों द्वारा यूज किए गए हेडफोन लगाने से आपको कान संबंधी इंफेक्शन हो सकता है, लिहाजा उनका इस्तेमाल करने से परहेज करें।

upgradedpoints

सिर्फ 15 मिनट काम करता है ऑक्सीजन मास्क

प्लेन के हवा में उड़ान भरने से पहले एयर होस्टेस सभी यात्रियों को आपातकालीन स्थिति में ऑक्सीजन मास्क का इस्तेमाल करने का तरीका बताती है, लेकिन एयर लाइंस कंपनियां कभी यह नहीं बताती हैं कि वह ऑक्सीजन मास्क कितनी देर तक काम करेंगे। अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि हवाई जहाज में मौजूद ऑक्सीजन मास्क सिर्फ 15 मिनट के लिए काम करते हैं।

दरअसल आपातकालीन स्थिति में जब फ्लाइट में हवा का दबाव कम हो जाता है, तो सीट के ऊपर ऑक्सीजन मास्क लटकने लगते हैं। इन मास्क को लगाकर यात्रियों को सांस लेने के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन मिलती रहती है, लेकिन यह ऑक्सीजन सप्लाई सिर्फ 15 मिनट तक काम करती है। अगर तब तक हालात सुधर गए, तो यात्रियों की जान बच जाएगी, वरना दम घुटने की वजह से यात्री अपनी जान गवा सकते हैं।

navbharat-times

पायलट और पैसेंजर्स के खाने में अंतर

हवाई सफर के दौरान यात्रियों को खाना सर्व किया जाता है, जिसमें वेज और नॉनवेज डिशज़ शामिल होती हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि प्लेन में सफर कर रहे यात्रियों और पायलट का भोजन अलग अलग होता है, ताकि पायलट को प्लेन उड़ाने में आसानी हो।

दरअसल हवाई सफर के दौरान पायलट को हल्का फुल्का खाना परोसा जाता है, जो आसानी से डाइजेस्ट हो जाता है। अगर पायलट को यात्रियों की तला, भुना या ज्यादा मसालेदार भोजन दिया जाए, तो वह पेट खराब होने की वजह से टॉयलेट में ही फंसा रह जाएगा।

navbharat-times

प्लेन उड़ाने के दौरान सो जाते हैं पायलट

प्लेन को उड़ाने और उसे आसमान की ऊंचाई में संभालने की जिम्मेदारी पायलट की होती है, ऐसे में अगर पायलट प्लेन चलाते चलाते सो जाए तो क्या होगा। यह बात सुनने में अजीब जरूर लगती है, लेकिन पायलट प्लेन को एक निश्चित ऊंचाई पर ले जाने के बाद सो जाते हैं।

दरअसल ऊंचाई पर जाने के बाद प्लेन के अंदर एयर पॉकेट बनने लगता है, जिसकी वजह से पायलट को नींद आने का एहसास होता है। ऐसे में पायलट सोने से पहले प्लेन को ऑटो पायलट मोड पर कर देता है, जबकि कैबिन में मौजूद दूसरा पायलट जागकर प्लेन को कंट्रोल करने का काम करता है। इस तरह पायलट के सो जाने के बाद भी प्लेन आराम से हवा में उड़ता रहता है, जबकि दोनों पायलट थोड़ी थोड़ी देर की झपकी भी ले लेते हैं।

Jagran

प्लेन में होते हैं सीक्रेट कैमरे

हवाई जहाज में सफर करने के दौरान आपको शायद ही कोई कैमरा दिखाई देगा, इसलिए कई यात्रियों को लगता है कि प्लेन में कैमरा नहीं लगा होता है। लेकिन हम आपको बता दें कि हवाई जहाज में सीक्रेट कैमरा इंस्टॉल किए जाते हैं, जो यात्रियों की हरकतों पर बराबर नजर रखते हैं।

दरअसल यह सीक्रेट कैमरा सुरक्षा कारणों से लगाए जाते हैं, ताकि प्लेन हाईजैक या चोरी जैसे अपराध को समय रहते रोका जा सके। ऐसे में अगर आप फ्लाइट में अपने पार्टनर के साथ रोमेंटिक होने की सोच रहे हैं, तो इस तरह की हरकत बिल्कुल न करें।

The Travel

प्लेन में नहीं होती है शव रखने की जगह

जमीन से कई फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहे प्लेन में अगर किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है, तो उसके मृत शरीर को रखने के लिए हवाई जहाज में अलग से कोई जगह नहीं होती है। ऐसे में मृतक की लाश को उसकी की सीट पर रख दिया जाता है और उसे कंबल से ढक दिया जाता है।

वहीं अगर किसी यात्री को डेड बॉडी के पास बैठने में आपत्ति होती है, तो मृत की लाश को कंबल से ढक कर प्लेन में एक कोने पर लेटा दिया जाता है। इस तरह सफर खत्म होने पर सभी यात्रियों के प्लेन से उतरने के बाद शव को प्लेन से बाहर निकाल कर एयरपोर्ट अथोरिटी को सौंप दिया जाता है।

shutterstock

ये भी पढ़ें : क्या आपको पता है, हवाई जहाज प्रशांत महासागर और माउंट एवरेस्ट के ऊपर से क्यों नहीं उड़ते? जानिये वजह..

Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
सपनों और हक़ीक़त को शब्दों से बयां करती है 'क़लम'!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments