Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu: मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम करने वाली हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। पूरे 21 सालों बाद मिस यूनिवर्स का खिताब किसी भारतीय ने जीता है। इससे पहले साल 1994 में सुष्मिता सेन और साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। 21 सालों के बाद मिस यूनिवर्स का खिताब भारत लाने पर पूरे भारत को हरनाज पर गर्व है। हरनाज संधू की इस जीत के बाद पूरे सोशल मीडिया पर उन्हें लाखों बधाइयां मिल रही है। वहीं यह प्रतियोगिता जीतने के बाद हर तरफ हरनाज संधू के ही चर्चे हो रहे हैं।
चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) एक मॉडल हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ में ही पूरी की। उन्होंने ‘शिवलिक पब्लिक स्कूल’ से इंटरमीडिएट और अपने ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रैजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स (Post Graduate Government College for Girls) से पूरी की है। हरनाज शुरू से ही एक मॉडल बनना चाहती थी, उन्होंने कई सारे खिताब अपने नाम किए हैं। आपको बता दें कि साल 2017 में उन्होंने टाइम्स फ्रेस फेस मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था। यही नहीं बल्कि साल 2018 में उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार बनी, तो वहीं साल 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब अपने नाम किया।
मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने के बाद हरनाज ने अपने फैंस का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होने बताया कि उन्हे बहोत खुशी है की उन्होने यह खिताब अपने नाम किया है, और अपने देश का नाम रौशन किया। हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) पीटीआई (PTI) को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि, “मैं आप सबको धन्यवाद कहना चाहती हूंँ, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया। मैं इस मंच का इस्तेमाल उन सभी मुद्दों के बारे में करना चाहती हूंँ, जिस पर हम सबको चिंतित होना चाहिए”।
टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) से बॉलीवुड में कदम रखने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, “अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं बॉलीवुड इंडस्ट्री में जाना चाहती हूंँ, क्योंकि शुरू से ही यह मेरा सपना रहा है”। आपको बता दूँ कि हरनाज ने अपने फेवरेट सुपरस्टार का खुलासा करते हुए कहा कि उनका फेवरेट सुपरस्टार शाहरुख खान हैं। वह शाहरुख खान को बहुत पसंद करती हैं और उनके साथ डेब्यू करना चाहेंगी।
हरनाज ने अपने अभिनय और फ़िल्मी करियर को लेकर कहा- मैं एक सामान्य अभिनेत्री नहीं बनना चाहती हूं, मैं एक प्रभावशाली अभिनेत्री बनना चाहती हूं। जो मजबूत किरदार चुने और रू’ढ़ि’यों को तोड़े कि औरतें क्या हैं और वो क्या कर सकती हैं।
मैं एक सामान्य अभिनेत्री नहीं बनना चाहती हूं, मैं एक प्रभावशाली अभिनेत्री बनना चाहती हूं जो मजबूत किरदार चुने और रूढ़ियों को तोड़े कि औरतें क्या हैं और वो क्या कर सकती हैं। मैं अपने अभिनय से लोगों को प्रेरित करना चाहती हूं: हरनाज संधू, मिस यूनिवर्स 2021 pic.twitter.com/5AEUesjawK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2021
ये भी पढ़ें : 12 भारतीय सितारे जो राजनीतिक परिवारों से आते हैं!