आज के आधुनिक समय में शहरों के अलावा गांव और कस्बों में भी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि चूल्हा जलाने की वजह से पॉलियूशन न फैले और लोग आसानी से कम के अंदर खाना भी तैयार कर सके। ऐसे में गरीब वर्ग के लोगों को सरकार की तरफ से सिलेंडर की खरीद पर सब्सिडी दी जाती है, जिसके तहत सिलेंडर की कुल कीमत में से थोड़ी सी रकम काट कर वापस ग्राहक के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। ऐसे में अगर आप भी सब्सिडी वाला सिलेंडर खरीदते हैं, तो आप आधार कार्ड की मदद से बैंक खाते में ट्रांसफर होने वाली सब्सिडी की रकम का आसानी से पता लगा सकते हैं।
आधार कार्ड से चेक करें सब्सिडी
भारत में आधार कार्ड को एक बहुत ही अहम दस्तावेज माना जाता है, जिसका इस्तेमाल बैंक से लेकर हर प्रकार के सरकारी काम को पूरा करने के लिए किया जाता है। ऐसे में प्रत्येक बैंक खाता धारक के अकाउंट को आधार कार्ड को लिंक किया गया है, जिसकी वजह से आप उसमें ट्रांसफर होने वाली गैस सब्सिडी की कीमत का पता लगा सकते हैं।
आपको बता दें कि कोरोना काल के दौरान भारत में गैस सब्सिडी को बंद कर दिया गया था, ताकि गरीब और जरूरतमंद परिवारों को फ्री राशन मुहैया करवाया जा सके। हालांकि केंद्र सरकार ने साल 2023 में एक फिर गैस सब्सिडी शुरू करने का फैसला किया है, जिसकी वजह से ग्राहकों के खाते में एक फिर सब्सिडी के पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे।
1. अगर आप भी गैस सब्सिडी की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। (वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें)
2. इस वेबसाइट पर विभिन्न गैस कंपनियों के नाम मौजूद होंगे, जिनके ऊपर क्लिक करते ही उस गैस कंपनी की वेबसाइट ओपन हो जाएगी और उसमें क्लिक टू गिव सब्सिडी अप एलपीजी सब्सिडी ऑनलाइन (Give Up your LPG Subsidy Online) का ऑप्शन मौजूद होगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3.जिसके बाद आपके सामने तीन विकल्प मौजूद होंगे। इनमें भारत गैस(Bharat Gas), एच पी गैस (LPG Gas) और इंण्डेन (Indane) का नाम शामिल है, आपके पास जिस कंपनी का गैस कनेक्शन मौजूद है आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको अपना नाम, गैस कनेक्शन की डिटेल, आधार नंबर, अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड संबंधी जानकारी भरनी होगी और फिर फॉर्म को सबमिट कर देना है।
4.इस फॉर्म को भरने के बाद आप ऑनलाइन घर बैठे ही गैस सब्सिडी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिसके लिए आपको MY LPG.IN नामक वेबसाइट पर लॉनइन करना होगा। इसके लिए वेबसाइट पर न्यू आई डी और पासवर्ड बनाना होता है, जिसे आप हमेशा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : ये है भारत का सबसे स्मार्ट विलेज, यहाँ का विकास देख शहर भी शरमा जाए