Homeमनोरंजनइन 9 चीजों के बिना अधूरी माना जाती है भारतीय शादियां, जानें...

इन 9 चीजों के बिना अधूरी माना जाती है भारतीय शादियां, जानें क्या होता है खास

भारतीय शादियों का अपना एक अलग ही मजा है, जिसमें नाच, गाना, खाना पीना और खूब सारी मस्ती होती है। ऐसे में दुल्हा दुल्हन के अलावा भी शादी में कई तरह का फन होता है, जिसके बिना कोई भी भारतीय शादी या फंक्शन अधूरा माना जाता है। ऐसे में आज हम आपको शादियों से जुड़े ऐसे ही मजेदार बातें बताने जा रहे हैं, जिनके बिना शादी को अधूरा माना जाता है।

डांस फ्लोर पर बच्चों का डांस

शादी में बच्चे बहुत ही क्यूट डांस करते हुए दिखाई देते हैं, जिसके बिना शादी के फंक्शन को अधूरा माना जाता है। यही वजह है कि शादियों में बच्चों को जबरदस्ती नचाया जाता है।

giphy

नाराज़ फूफा और जीजा

शादी के दौरान किसी न किसी रिश्तेदार का रूठना जरूरी होता है, जिसके लिए घर के दामाद और फूफा सबसे ज्यादा बदनाम है। इन रिश्तेदारों को शादी में कोई न कोई कमी लगती है, जिसकी वजह से वह नाराज हो जाते हैं।

नागिन डांस

शादी में डांस का अपना एक अलग फन होता है, जिसमें बच्चों से लेकर बड़े तक हर कोई स्टेज पर उछल उछल कर डांस करते हैं। लेकिन डांस तब तक पूरा नहीं माना जाता है, जब तक कोई नागिन डांस न करे। भारतीय शादियों में नागिन डांस फेमस है, जिसे आमतौर पर लड़के और आदमी करते हुए दिखाई देते हैं।

gfycat

पार्टनर की तलाश

शादी में कुंवारे लड़का लड़की के दूसरे के लिए पार्टनर की तलाश करते हैं, जिसकी वजह से कई लोगों की प्रेम कहानी शादी में ही शुरू हो जाती है जबकि कुछ लड़के लड़कियों का रिश्ता तक तय हो जाता है।

Image courtesy: tumblr.com

ज्वैलरी से लदी महिलाएं

शादी में दुल्हा और दुल्हन के रिश्तेदार सजने संवरने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, खासतौर से महिलाएं अपने कीमती जेवर पहन कर शादी में चार चांद लगाने का काम करती हैं।

Image courtesy: tumblr.com

खाने में कमी निकालना

कोई भी शादी तब तक पूरी नहीं मानी जाती है, तब तक बाराती या रिश्तेदार खाने में कमी न निकाले। बारातियों के लिए चाहे कितना ही टेस्टी खाना क्यों न बनाया गया हो, लेकिन कोई न कोई उसमें कमी जरूर निकाल देता है।

idiva

ये भी पढ़ें : शादियों में लोगों के साथ हुई 15 मज़ेदार हरकतें जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे

बारात का टाइम पर न पहुंचना

भारतीय शादियों में कोई भी बारात समय पर नहीं पहुंच पाती है, जिसकी वजह से वधु पक्ष के लोग बारातियों का स्वागत करते रह जाते हैं।

idiva

ये भी पढ़ें : शादियों में लोगों के साथ हुई 15 मज़ेदार हरकतें जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे

अगला नंबर तुम्हारा है

शादी में कई लड़कियों को रिश्तेदारों से यह बात सुननी पड़ती है, जिसमें हर कोई उसे अगला नंबर तुम्हारा है… यह कहकर चिढ़ाता है।

Image courtesy: tumblr.com

शराब पीकर नाचते हैं बाराती

शादी में जब तक शराब के एक दो पैग न चढ़ाए जाए, तब तक किसी का डांस बाहर नहीं निकलता है। ऐसे में लगभग हर शादी में बाराती शराब पीकर खूब डांस करते हैं, जिसकी वजह से अक्सर बारात को वैन्यू तक पहुंचने में देर हो जाती है।

idiva

तो ये थी भारतीय शादियों में होने वाली कुछ अहम बातें, जो लगभग हर शादी की शान होती है। लेकिन इन सब चीजों के बीच भी शादी में फन करने का अलग अनुभव होता है, जिसका हर कोई लुफ्त उठाना पसंद करता है।

ये भी पढ़ें : भारतीय शादियों में बिल्कुल सही समय पर ली गई 17 मजेदार तस्वीरें

Shaurya Pratap Singh
Shaurya Pratap Singhhttps://www.rochakgyan.co.in
Skilled in social media marketing, Advertising, Online Marketing, Blogger, and Blogging. Strong marketing professional.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments