Homeज्ञानआज सुपरमॉडल बन गई है ये "इंडियन रिहाना", कभी सांवले रंग को...

आज सुपरमॉडल बन गई है ये “इंडियन रिहाना”, कभी सांवले रंग को लेकर लोग मारते थे ताना

हमारे देश में आज भी स्कीन कलर को लेकर एक अलग का सलूक किया जाता है। ख़ासकर महिलाओं के मामले में तो ये और भी गंभीर रूप पकड़ लेता है। अमूमन गोरे लोग सुंदर माने जाते हैं तो वहीं सांवले रंग को लेकर लोगों में उतना आकर्षण नहीं दिखता। बात जब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री या फिर मॉडलिंग की हो, लड़कियों को आकर्षक और गोरा होना पहली प्राथमिकता मानी जाती है। लेकिन छत्तीसगढ़ की रेने कुजूर (Renee Kujur) ने तमाम बातों को झुठला दिया है।

रेने को स्‍कूल में सब ‘काली परी’ कहकर चिढ़ाते थे, लेकिन इसी रंग-रूप ने आज उसे एक सफ़ल मॉडल बना दिया है। आज उन सभी के मुंह पर ताले लग गए हैं, जो कभी रेने का मज़ाक बनाया करते थे।

रेने इंटरनेशनल पॉप स्‍टार रिहाना की तरह दिखती हैं। हॉलीवुड की सिंगर और एक्‍ट्रेस रॉबीन रिहाना फेंटी जानी-मानी बारबेडियन पॉप स्टार हैं। इस बात को तब रेने की एक दोस्त ने नोटिस किया जब वो बतौर मॉडल असफ़ल होने की कगार पर थीं। उन्हें अपने रंग और सूरत की वजह से न तो कोई काम मिल पा रहा था और न ही इसके कोई आसार दिख रहे थे। सब उनको स्कीन टोन ब्राइट करने की सलाह देते थे। ऐसे में उन्हें उनके दोस्त ने पॉप स्‍टार रिहाना की तरह बनकर फ़ोटोशूट करवाने की सलाह दी।

ऐसे रेने रिहाना बन गई और फिर मॉडलिंग की दुनिया में ऐसी छाईं कि बस हर कोई देखता रह गया। नीचे दी गई इस तस्वीर में पहली नज़र में किसी के लिए भी पहचानना मुश्किल है, इसमें से रिहाना कौन है और रेने कौन।

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बागीचा की रहने वाली रेने आज मॉडलिंग सेंसेशन बन गईं हैं। देश ही नहीं, विदेशी मीडिया में भी रेने को नाम और शौहरत मिली है। उनकी स्टोरी को विदेशी मीडिया ने जमकर छापा।

आज रेने दिल्ली में रहते हुए अपना मॉडलिंग करियर बख़ूबी चला रही हैं। मॉडलिंग करने के अपने सपनों के पीछे जब रेने ने दौड़ना शुरू किया तो उन्हें कई दिक्कते आईं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।

रेने अपने संघर्ष को याद करते हुए बताती हैं-

“मुझे सबसे पहले रिहाना को थैंक्स कहना है कि उनकी तरह दिखने की वजह से आज मैं मॉडल बन सकी हूं। लोग भले रंग को लेकर कोई भी बात करे लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है कि मैं काली हूं। आपको अपने हुनर पर भरोसा होना चाहिए और ईश्वर ने सबको अलग और खूबसूरत बनाया है।”

आज रेने कई ज्वेलरी और क्लोदिंग लाइन के लिए मॉडलिंग करती हैं। ये इन्स्टाग्राम पर लगातार अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। आज ये किसी भी लड़की के लिए प्रेरणा से कम नहीं हैं, जिन्होंने हर चुनौतियों को मात देते हुए हौसले के बल पर सफ़लता हासिल की है।

Punam Kumari
Punam Kumari
लिखना प्रोफ़ेशन भी और हॉबी भी। इसलिए लिखकर ही लोगों के दिलों में बसना चाहती हूं। मुझे लिखना, घूमना-फिरना, फ़ोटोग्राफ़ी बेहद पसंद है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments