Homeखेलटूटा IPL का बायो-बबल, खिलाड़ी-स्टाफ़ हुए कोरोना पॉज़िटिव: बीच में ही स्थगित...

टूटा IPL का बायो-बबल, खिलाड़ी-स्टाफ़ हुए कोरोना पॉज़िटिव: बीच में ही स्थगित हुआ IPL 2021

BCCI ने आईपीएल 2021 को सस्पेंड कर दिया है यह फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते किया गया। सोमवार को KKR के 2 खिलाड़ियों और CSK के 3 स्टाफ़ के बाद मंगलवार को ऋद्धिमान साहा और अमित मिश्रा के पॉजीटिव आने के बाद यह फैसला लिया गया।

BCCI के वाईस प्रेजिडेंट, राजीव शुक्ला ने अपने स्टेटमेंट में सीधे तौर पर कहा कि आईपीएल स्थगित कर दिया गया है।

IPL 2021 के कई खिलाड़ियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद बोर्ड की ओर से यह फैसला लिया गया. मामले बढ़ते देख भारतीय और विदेशी दोनों खिलाड़ी इससे हटने पर विचार कर रहे थे. आईपीएल को फिलहाल टाल दिया गया है और इसके बाकी मैच कब करवाए जाएंगे इस पर फैसला बाद में लिया जाएगा.

सोमवार को पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच को कोरोना के चलते टाल दिया गया था. यह मैच अहमदाबाद में खेला जाना था. कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ियों-वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए थे.

UPDATE: The Indian Premier League Governing Council (IPL GC) and Board of Control for Cricket in India (BCCI) in an emergency meeting has unanimously decided to postpone IPL 2021 season with immediate effect.

IPL स्थगित होने के बाद कई लोगों ने ट्विटर पर अपने Reaction दिए:

Details :- VIVO IPL 2021 POSTPONED

Punam Kumari
Punam Kumari
लिखना प्रोफ़ेशन भी और हॉबी भी। इसलिए लिखकर ही लोगों के दिलों में बसना चाहती हूं। मुझे लिखना, घूमना-फिरना, फ़ोटोग्राफ़ी बेहद पसंद है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments