How to book train coach for marriage: आमतौर पर लोग शादी के मौके पर कार, बस आदि बुक करते हैं ताकि बारात को सही समय पर पहुंचाया जा सके। लेकिन अब आप ट्रेन भी बुक करके बारात ले जा सकते हैं। इंडियन रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के कोच और पूरी ट्रेन की बुकिंग (Train Booking) की सुविधा दी है। इसके माध्यम से आप बारात को जितनी भी दूरी हो, उसके लिए ट्रेन बुक कर सकते हैं। आपको यह ध्यान देना होगा कि आपके इच्छित गंतव्य का रेल मार्ग में होना चाहिए। आप आईआरसीटीसी (IRCTC) से संपर्क करके ट्रेन बुक कर सकते हैं। हर वर्ष विभिन्न गाड़ियों में 100 से अधिक कोच बुक किए जा सकते हैं। कुछ आवश्यक दस्तावेजों के साथ, आप बारात के लिए ट्रेन बुक कर सकते हैं।
ऐसे करा सकते हैं बुक
अब देश में कोई भी व्यक्ति शादी या अन्य आयोजनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग (Train Coach Booking for Marriage) कर सकता है। लोग आसानी से अपने घर से IRCTC की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से इसकी बुकिंग कर सकते हैं। हालांकि, ट्रेन बुकिंग (Train Booking) के लिए साधारण किराये से अधिक किराया चुकाना पड़ता है। पूरा मामला जानने के लिए चलिए आइए जानते हैं…
इन बातों का रखें ध्यान
ट्रेन बुकिंग (Train booking) के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया में आपके पास पैन या आधार कार्ड होना जरूरी है। इन दस्तावेजों के बिना बुकिंग करने में कुछ परेशानियां हो सकती हैं। आपको https://www.ftr.irctc.co.in/ftr/ पर लॉगिन करके एक आईडी बनानी होगी और पैन या आधार कार्ड के माध्यम से वेरिफाई करना होगा।
ये भी पढ़ें : Train Knowledge: जाने ट्रेन के पिछले डिब्बे पर क्यों लिखा होता है X या LV
कौन-कौन से कोच लगा सकते हैं ट्रेन में
ट्रेन में आप फर्स्ट एसी (First AC (1A)), सेकंड एसी (Two-Tier), सेकंड एसी (2nd Sitting), थर्ड ऐसी (Three-Tier), एसी चेयरकार, एक्सक्लूसिव चेयरकार, एसए, एचबी, सेकंड क्लास जनरल, पेन्ट्रीकार, नॉन एसी सैलून, एसी सैलून, स्लीपर, एसएलआर, हाई केपिसिटी पार्सल वैन, जनरल और अन्य कोचों को लगा सकते हैं।
कितने पैसे करने होंगे जमा?
- एक कोच के लिए 50 हजार रुपये हैं।
- 18 डिब्बों की ट्रेन के लिए 9 लाख रुपये हैं।
- हॉल्टिंग चार्ज – 07 दिन के बाद प्रति कोच 10 हजार रुपये अतिरिक्त होंगे।
जान लीजिए नियम और शर्तें
Book Entire Coach in Train मैं आपको बता देना चाहता हूँ कि आप जिस ट्रेन की बुकिंग करेंगे, उसमें 18 से 24 कोच होंगे। ट्रेन में तीन एसएलआर कोच जरूरी हैं। यदि आप कम कोच लेते हैं, तो भी आपको सुरक्षा निधि 18 कोच के बराबर देना होगा। इसके लिए आपको 1 से 6 महीने पहले बुकिंग करानी पड़ेगी। बुकिंग की तिथि के दो दिन पहले आप बुकिंग कैंसिल कर सकते हैं। ट्रेन किसी भी स्टेशन पर 10 मिनट से अधिक नहीं रुकेगी। दो स्लीपर कोच भी ट्रेन में अनिवार्य हैं।
ऐसे करा सकते हैं बुक
ट्रेन या कोच की पूरी बुकिंग करवाने के लिए निम्नलिखित कदम आवश्यक हैं:
- आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर जाएं।
- “एफटीआर सर्विस” में जाएं।
- अपनी आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
- सभी आवश्यक जानकारी को भरें।
- दिए गए तिथि और अन्य जानकारी को भरने के बाद ऑनलाइन भुगतान करें।
ये भी पढ़ें : पढ़े लिखे लोग भी शायद नही जानते TRAIN की फुल फ़ॉर्म, 1 प्रतिशत स्मार्ट लोग ही जानते है सच्चाई