Homeप्रेरणाबिहार की बिटिया टीनू ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी हासिल...

बिहार की बिटिया टीनू ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी हासिल कर रच दिया इतिहास

Jamui Girl Tinu Singh got 5 government jobs in 5 days: अगर दिल में कुछ कर गुजरने का जज़्बा हो तो मंज़िलें आसान हो जाती हैं। बिहार की एक बेटी ने भी कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है। बिहार के जमुई की रहने वाली टीनू सिंह (Tinu Singh) का बस एक ही सपना था वह था सरकारी अफसर बनना। अपने इस सपने के लिए उन्होंने जी-तोड़ मेहनत भी की। आज यह उनकी मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि टीनू सिंह ने 5 दिनों में 5 सरकारी नौकरियां हासिल कर इतिहास रच दिया है।

जानिए कौन हैं टीनू सिंह

टीनू, जमुई के रहने वाले मुन्ना सिंह और पिंकी सिंह की बेटी हैं। टीनू सिंह के पिता सीआरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर हैं। वहीं उनकी मां ने भी एमए किया है। टीनू ने बताया कि उनकी मां का सेलेक्शन टीचर के तौर पर भी हुआ लेकिन परिवार को संभालने के लिए उन्होंने नौकरी ज्वाइन नहीं की। टीनू सिंह ने अंग्रेज़ी में मास्टर्स के अलावा बीएड भी किया है। माता-पिता का सपना था कि बेटी सरकारी अफ़सर बने, इसलिए टीनू भी सरकारी नौकरी चाहती थीं।

अपने परिजनों की बात को धयान में रखते हुए टीनू ने जमकर पढ़ाई की। अब पांच सरकारी नौकरी में उत्तीर्ण होकर उन्होंने अपने माता-पिता का सपना पूरा कर लिया। 22 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच 5 दिनों में उन्होंने 5 प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हाशिल की है। बैक टू बैक 5 सरकारी नौकरी में सफलता हाशिल कर उन्होंने पूरे प्रदेश में सुर्खियां बटोर लीं है।

इन प्रतियोगी परीक्षा में हासिल की कामयाबी

टीनू सिंह ने जिन पांच सरकारी नौकरियां प्राप्त की, उनमें से एक कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर की थी। दूसरी नौकरी सहायक प्रशाखा पदाधिकारी की है। इसके अलावा, तीन नौकरियां बीपीएससी शिक्षक भर्ती से जुड़ी हैं। टीनू बताती हैं कि उनके लिए साल 2023 का दिसंबर महीना कई खुशियां लेकर आया। उनका सबसे पहला चयन 22 दिसंबर को कंप्यूटर ऑपरेटर के पद के लिए हुआ। फिर 23 दिसंबर को बीएसएसएसआई (CGL) प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल कर सहायक प्रशाखा पदाधिकारी बनीं।

शिक्षक की बजाय, अफसर बनने को दी तरजीह

जमुई की टीनू ने बताया कि 25 दिसंबर को बीपीएससी (BPSC) की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के 6 से 8 संवर्ग में भी कामयाबी हासिल की। फिर 26 दिसंबर को बीपीएससी (BPSC) शिक्षक भर्ती परीक्षा में वो माध्यमिक विद्यालय 9-10 संवर्ग में भी सफल रहीं। इसके बाद उच्च माध्यमिक 11वीं-12वीं के लिए भी उनका सेलेक्शन हुआ। हालांकि, टीनू ने शिक्षक बनने से ज्यादा तवज्जो अफसर बनने पर दिया।

टीनू ने सहायक प्रशाखा पदाधिकारी की पोस्ट स्वीकार की है। अब वह ‘अफसर बिटिया’ बनकर पटना सचिवालय में बैठेंगीं। हालांकि, टीनू सिंह (Tinu Singh) ने आगे भी तैयारी का रास्ता नहीं छोड़ा है। उन्होंने कहा कि अभी मैं अपनी पढ़ाई जारी रखूंगी। उनका इरादा यूपीएससी (UPSC) सिविल सर्विसेज की तैयारी का है। उन्होंने अंग्रेजी में मास्टर्स और बीएड किया है।

ये भी पढ़ें : Success Story: इंजीनियरिंग में नहीं आया मजा, तो बन गईं IRS ऑफिसर, दो बार की UPSC क्‍लियर

Punam Kumari
Punam Kumari
लिखना प्रोफ़ेशन भी और हॉबी भी। इसलिए लिखकर ही लोगों के दिलों में बसना चाहती हूं। मुझे लिखना, घूमना-फिरना, फ़ोटोग्राफ़ी बेहद पसंद है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments