Homeज्ञानयूट्यूब पर मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ राज करते हैं खान सर, बेहद...

यूट्यूब पर मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ राज करते हैं खान सर, बेहद यूनिक है पढ़ाने का स्टाइल

Khan Sir Patna Biography: आज के आधुनिक दौर में यूट्यूब जानकारी प्राप्त करने का बेहतरीन जरिया बन गया है, जिसमें लोग विभिन्न प्रकार के चैनल बनाकर लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं। ऐसा ही एक चैनल है खान जीएस रिसर्च सेंटर (Khan GS Research Centre), जो यूट्यूब पर काफी ज्यादा पॉपुलर है।

इस चैनल पर 19.9 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं, जिसमें यूपीएससी और जेएई समेत अन्य प्रकार के सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्र जुड़े हुए हैं। इस चैनल को खान सर नामक शख्स द्वारा चलाया जाता है, जो खुद को एक टीचर बताते हैं और उनके पढ़ाने का तरीका बहुत ही खास है।

कौन हैं खान सर?

सोशल मीडिया पर खास सर को फ्लो करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है, जिसकी वजह से बीते 2 सालों से खान सर की लोकप्रियता कई गुना बढ़ गई है। ऐसे में कई लोगों के दिमाग यह सवाल आता है कि आखिर खान सर (Khan Sir) कौन हैं और उनका असल नाम क्या है, क्योंकि कोई उन्हें हिंदू बताता है तो कहता है कि वह मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।

बिहार के गोरखपुर में पैदा होने वाले खान सर (Khan Sir) एक मिडिल क्लास परिवाल से ताल्लुक रखते हैं, जिन्होंने पटना में कोचिंग सेंटर में बतौर शिक्षक अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन इसी दौरान कोरोना की वजह से लॉकडाउन लग गया था और कोचिंग सेंटर बंद हो गए थे, जिसकी वजह से छात्र सरकारी एग्जाम की तैयार नहीं कर पा रहे थे।

ऐसे में खान सर (Khan Sir Patna) ने छात्रों को ऑनलाइन क्लास देना शुरू कर दिया था, इसके साथ ही उन्होंने यूट्यूब पर चैनल बनाया और उसमें पढ़ाई का वीडियो अपलोड करने लगे। इस तरह खान सर की ऑनलाइन क्लास और यूट्यूब चैनल से छात्र जुड़ते चले गए और देखते ही देखते खान सर की लोकप्रियता बढ़ने लगी।


खान सर (Khan Sir) के पढ़ाने की तरीका छात्रों का काफी अच्छा लगता है, जिसकी वजह से लोगों को मन में यह जिज्ञासा रहती है कि आखिर खान सर कौन हैं। खबरों की मानें तो खान सर का असल नाम अमित सिंह हैं और वह हिंदू परिवार से संबंध रखते हैं, वहीं कुछ लोगों का कहना है उनका असल नाम फैजल खान है।

हालांकि खान सर (Khan Sir) ने कभी भी आधिकारिक रूप से अपने नाम का खुलासा नहीं किया, क्योंकि उनका कहना है कि नाम में कुछ नहीं रखा है। वह चाहते हैं कि उनके छात्र मेहनत करके अच्छा पद प्राप्त करें, उनके लिए यही उनकी असल पहचान और नाम है। यही वजह है कि अब तक मीडिया या कोई इंसान खान सर का असल नाम नहीं जान पाया है, जो आज भी एक पहेली बना हुआ है।

डिफेंस का हिस्सा बनना चाहते थे खान सर

खान सर पढ़ाई में बहुत अच्छे नहीं थे, हालांकि वह हमेशा से भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहते थे। इसके लिए खान सर ने 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद एनडीए की तैयारी करना शुरू कर दिया, जिसमें वह लिखित परीक्षा में पास भी हो गए थे। लेकिन मेडिकल टेस्ट के दौरान खान सर बाहर हो गए और उनका डिफेंस में जाने का सपना अधूरा ही रह गया।

हालांकि इसके बावजूद भी खान सर (Khan Sir) ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी पढ़ाई जारी रखने का फैसला किया, जिसके तहत उन्होंने इलाहाबा यूनिवर्सिटी से एमएससी की डिग्री हासिल की। इसके बाद खान सर ने आईआईटी की तैयारी करना शुरू कर दिया, लेकिन यहां भी उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और वह दो बार फेल हो गए।

इस दौरान खान सर (Khan Sir) को आइडिया आया कि क्यों न वह ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दें, ताकि सरकारी एग्जाम की तैयार कर रहे छात्रों की मदद की जा सके। इससे खान सर की भी थोड़ी बहुत कमाई होने लगी थी, जबकि अपने एक्सपीरियंस के चलते वह छात्रों को एग्जाम के दौरान छोटी छोटी गलतियां करने से परहेज करने की सीख देते थे।

कोचिंग सेंटर से यूट्यूब तक का सफर

इसके साथ ही खान सर (Khan Sir Patna Biography) के पढ़ाने का स्टाइल काफी अलग और यूनिक था, जिसकी वजह से उनकी क्लास में छात्रों की संख्या बढ़ने लगी और इसके बाद खान सर ने कोचिंग सेंटर की शुरुआत कर दी। खान सर ने अपने दोस्त के साथ पार्टनरशिप में कोचिंग सेंटर खोला था, लेकिन बाद में उनके पार्टनर ने उन्हें धोखा दे दिया और पूरा कोचिंग सेंटर अपने नाम कर लिया।

इस बाद से निराश होकर खान सर वापस घर लौट रहे थे, तभी उन्हें अपने पुराने स्टूडेंट्स मिले और उन्होंने खान सर को खुद का कोचिंग सेंटर खोलने का सुझाव दिया। खान सर ने इस सुझाव पर गौर किया और पटना में खुद का एक छोटा सा कोचिंग सेंटर खोल लिया, जिसमें उनके पुराने सेंटर के छात्रों ने भी एडमिशन ले लिया था।


हालांकि इसी दौरान पटना में बम धमाका हुआ था और डर की वजह से सारे कोचिंग सेंटर बंद थे, लेकिन खान सर का कोचिंग सेंटर खुला हुआ था। यहां तक कि उनके छात्र कोचिंग के बाहर खड़े हो गए थे, ताकि दंगा करने वाले लोग सेंटर को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचा सके। इस बात से खान सर बहुत ज्यादा भावुक हो गए और उन्होंने फैसला किया कि जो छात्र उनके साथ मुश्किल के वक्त खड़े हैं, वह भी हर हालत में उनका साथ देंगे।

इस तरह खान सर (Khan Sir Patna) के कोचिंग सेंटर में सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया और देखते ही देखते खान सर देश के सबसे लोकप्रिय शिक्षक बन गए। खान सर के पास गरीब और मजदूर वर्ग के छात्र भी पढ़ते हैं, जिनसे वह किसी प्रकार की फीस नहीं लेते हैं।

आज खान सर कोचिंग क्लास के जरिए काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं, जबकि वह यूट्यूब के जरिए भी हर महीने 10 से 15 लाख रुपए कमा लेते हैं। इसके अलावा उन्होंने खान सर ऑफिशियल नाम से एक ऐप भी लॉन्च किया है, जिसमें विभिन्न विषयों की सामग्री उपलब्ध है और छात्र उस ऐप के जरिए घर बैठे सरकारी एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाना चाहते है ये चायवाला, प्लास्टिक के बदले फ्री में देता है पौधे

Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
सपनों और हक़ीक़त को शब्दों से बयां करती है 'क़लम'!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments