Longest Train Of India: भारतीय रेलवे भारत की शान है, हमारे देश में रोजाना सैकड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं, जिसे यातायात का सस्ता और सुलभ साधन माना जाता है। ऐसे में भारत में एक्सप्रेस, शताब्दी और राजधानी जैसे विभिन्न ट्रेनों का संचालन किया जाता है। कभी यहां श्रमिकों के लिए विशेष गाड़ी चलायी जाती है तो कभी ‘शेषनाग’ नाम से सबसे लंबी ट्रेन चलाई जाती है, जो चार ट्रेनों को जोड़कर चलाई गई थी। इसके अलावा, एक एनाकोंडा नाम से भी ट्रेन चलाई गई थी, जो तीन ट्रेनों को जोड़कर चलाई गई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन भी हमारे देश में ही चलती है जिसका नाम वासुकी (Vasuki) है और यह भारत की सबसे लंबी ट्रेन होने का रिकॉर्ड बनाती है।
भारत की सबसे लंबी ट्रेन बनी वासुकी (Longest Train Of India)
वासुकी (Vasuki) एक मालगाड़ी है, जिसे रायपुर से विलासपुर के बीच चलाया जाता है। इस ट्रेन की कुल लंबाई 3.5 किलोमीटर है, जिसमें 295 डिब्बे और 5 इंजन भी लगाए गए हैं।वासुकी को चलाने के लिए 5 इंजनों का इस्तेमाल किया जाता है, इस ट्रेन को चलाने में कोई समस्या न आए इसके लिए इंजन को इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल से जोड़ा गया है।
Longest hauling!
Recently, @secrail hauled 3.5 Km freight train, Vasuki, towing 295 wagons, from #Bhilai to #Korba#PhotoOfTheDay #freight #railways #India #IndianRailways #Chhattisgarh pic.twitter.com/WMKYdWy8G1— South Western Railway (@SWRRLY) January 23, 2021
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस ट्रेन के बारे में ट्वीट भी किया था, जिसमे उन्होंने में लिखा था कि,
295 डिब्बे और 5 इंजन वाली 3.5 किलोमीटर लंबी वासुकी ट्रेन का संचालन कर भारतीय रेलवे ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है भारतीय रेलवे अपनी कम लागत, अधिक सुविधाओं और बेहतर सुरक्षा की वजह से देश में माल को इधर से उधर पहुंचाने का पसंदीदा साधन बनता जा रहा है।
नित नए कीर्तिमान बनाती रेलवे द्वारा, आज देश में पहली बार 5 रेक जोड़कर 3.5 किमी लंबी वासुकी ट्रेन का संचालन किया गया।
यह मालढुलाई के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन लाते हुए कम समय में अधिक औद्योगिक उत्पादों को पहुंचाना सुनिश्चित करेगा। pic.twitter.com/jKJu8HUAaq
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 22, 2021
आपको बता दें कि, वासुकी मालगाड़ी को दौड़ाने के लिए अलग रूट पर ट्रैक बनाए गए हैं, जिन्हें डेडिकेटेड फ़्रेट कॉरिडोर (Dedicated Freight Corridor) नाम दिया गया है। इनमें से कई फ़्रेट कॉरिडोर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: इन 10 तस्वीरों में देखिए मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का New Look, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
रेलवे पटरी के बीचों बीच खड़ा कर दिया बिजली का खंभा, सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस