Maruti Jimny Vs Mahindra Thar: मारुति सुजुकी ने अपनी शानदार ऑफ-रोड SUV Jimny को अंततः लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 7 जून को Maruti Jimny की कीमत का पर्दाफाश किया है। इसकी आरंभिक कीमत 12.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और इसकी शीर्ष वेरिएंट की कीमत 15.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कंपनी ने इस गाड़ी को 6 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, लेकिन गाड़ी में केवल 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। Maruti Jimny वाणिज्यिक रूप से Mahindra Thar के साथ सीधी टक्कर कर रही है। हालांकि, Mahindra Thar 3-डोर ऑफ-रोड SUV है और Maruti Jimny 5-डोर ऑफ-रोड SUV है। लेकिन वर्तमान में Maruti Jimny की सीधी टक्कर केवल Mahindra Thar के साथ हो रही है और जल्द ही Mahindra भी 5-डोर वाले Thar को लाने की तैयारी में है, जो Jimny के साथ सीधी टक्कर करेगी।
Maruti Suzuki Jimny Vs Mahindra Thar की कीमत
Maruti Jimny केवल AWD विकल्प में उपलब्ध है। कंपनी ने इसे 6 अलग ट्रिम विकल्पों में लॉन्च किया है। Maruti Jimny के बेस वेरिएंट की आरंभिक कीमत 12.74 लाख रुपए है और इसके शीर्ष वेरिएंट की कीमत 15.05 लाख रुपए तक होती है। वहीं Mahindra Thar 4*4, 8 ट्रिम्स में उपलब्ध है और इसके बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13.87 लाख रुपए और शीर्ष वेरिएंट की कीमत 16.78 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) होती है।
Maruti Jimny Vs Mahindra Thar में इंजन
Maruti Jimny में 1.5 लीटर के-सीरीज का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 77.1 किलोवाट का मैक्सिमम पावर और 134.2 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। जिम्नी का इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन देता है। माइलेज की बात करें तो ये कार 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन पर 16.94 किलोमीटर प्रति लीटर और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 16.39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
वहीं Mahindra Thar की बात करें तो ये 3 अलग-अलग इंजन ऑप्शन्स मिलती हैं। ये कार पेट्रोल और 2 डीजल इंजन ऑप्शन मिलती हैं। कंपनी ने इस कार में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। ये इंजन 152 पीएस की मैक्सिमम पावर और 300-320 का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं डीजल वेरिएंट की बात करें तो 1.5 लीटर डीजल इंजन 112 पीएस की मैक्सिमम पावर और 300 nM का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसके अलावा एक 2.2 लीटर का डीजल इंजन वेरिएंट भी है, 132 पीएस की पावर और 300 nM का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
Maruti Jimny Vs Mahindra Thar के डायमेंशन्स
डायमेंशन्स की बात करें तो जिम्नी 3985 एमएम लंबी, 1645 एमएम चौड़ी, 1720 एमएम ऊँची है और व्हीलबेस 2590 एमएम है। कंपनी ने इस कार में 210 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है। इसके अलावा महिंद्रा थार 3985 एमएम लंबी, 1820 एमएम चौड़ी, 1850 एमएम ऊँची है और 226 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है।
Jimny Vs Thar का माइलेज कंपैरिजन
महिंद्रा की Thar गाड़ी के मैनुअल पैट्रोल वेरिएंट की माइलेज 15.2 kmpl है और ऑटोमेटिक पैट्रोल वेरिएंट की माइलेज भी 15.2 kmpl की है और वहीं पर दूसरी और Jimny के मैनुअल पैट्रोल वेरिएंट की माइलेज 16.94 kmpl है और Jimny के पैट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट की माइलेज 16.39 kmpl की है, माइलेज के मामले में भी मारुति सुजुकी Jimny ने बाजी मारी है।
ये भी पढ़ें : Petrol-Deisel भरवाते समय सिर्फ ‘0’ नहीं, डेंसिटी भी देखें, असली खेल तो यहीं होता है