Homeमनोरंजनपिता उठाते हैं कूड़ा, मां लगाती है झाड़ू, बेटी ने Miss Universe...

पिता उठाते हैं कूड़ा, मां लगाती है झाड़ू, बेटी ने Miss Universe के मंच पर पहुंचकर किया नाम रौशन

Miss Universe Thailand 2022: दुनिया के हर माता पिता चाहते हैं कि वह अपने बच्चों को सारी सुख सुविधाएं उपलब्ध करवाए, जिसके लिए वह दिन रात मेहनत मजदूरी तक करते हैं। ऐसे में जब गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली लड़की मिस यूनिवर्स के मंच तक पहुंचने में कामयाब हो जाती है, तो उस बेटी और उसके माता-पिता के लिए बेहद गर्व की बात होती है।

Thailand Posts English

हाल ही में थाईलैंड मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें दुनिया भर के विभिन्न देशों से लड़कियों ने भाग लिया था। इन्हीं प्रतियोगियों में से एक एना सुएंगम इयाम (Anna Suengam Iam) है, जिन्होंने कचरे से बनी एक अपसाइक्लड ड्रेस पहन कर सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था।

Instagram

माता-पिता उठाते हैं कचरा, मिस यूनिवर्स के मंच पर पहुंची बेटी

दरअसल एना सुएंगम इयाम के माता-पिता साफ सफाई कर्मचारी के रूप में काम करते हैं, उनके पिता कूड़ा उठाते हैं जबकि मां सड़कों पर झाड़ू लगाती हैं। ऐसे में एना का बचपन बहुत ज्यादा गरीबी में बिता है, जबकि वह कूड़े मिले टूटे फूटे खिलौने से खेलकर बड़ी हुई हैं। हालांकि एना के सपने बड़े थे, लिहाजा उन्होंने फैशन इंडस्ट्री में करियर बनाने का फैसला किया।

इसके लिए एना ने मॉडलिंग करना शुरू किया, जिसकी वजह से 30 जुलाई 2022 को उन्होंने मिस थाईलैंड का खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी। इस खिताब को जीतने के बाद एना का आत्मविश्वास बढ़ गया और उन्होंने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में थाईलैंड को रिप्रजेंट करने का फैसला किया, जिसके लिए उन्होंने यूनिक डिजाइन वाली ड्रेसज़ पहनी थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anna Sueangam-iam (@annasnga_1o)

सोडा कैन से बनी ड्रेस पहनकर किया कमाल

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए बीते बुधवार को प्रीलिमिनरी कंपीटिशन आयोजित किया गया था, जिसमें दुनिया भर की मॉडल्स ने यूनिक ड्रेस पहन कर शिरकत की थी। इस कंपीटिशन के दौरान एना ने सोडा कैन से बनी अपसाइकल्ड ड्रेस पहनी थी, जिसकी वजह से हर किसी का ध्यान एना की तरफ आकर्षित हो गया था।

एना ने इस ड्रेस को पहनने के पीछे छिपी वजह का खुलासा करते हुए बताया कि ये गाउन मेरे परिवार से प्रेरित है, क्योंकि मेरे माता पिता कूड़ा उठाने का काम करते हैं। मेरा बचपन कूड़े के ढेर और रिसाइकल चीजों के बीच बीता है, इसलिए ये गाउन सोडा कैन से बने रिसाइकल्ड मटेरियल्स से तैयार किया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anna Sueangam-iam (@annasnga_1o)

सोशल मीडिया पर हो रही है तारीफ़

यह गाउन पहनकर एना दुनिया को यह संदेश देना चाहती थी कि अक्सर लोग जिन चीजों को बेकार समझ कर कूड़े में फेंक देते हैं, उनकी अपनी एक कीमत और खूबसूरती होती है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने एना को द गारबेज ब्यूटी क्वीन (The garbage beauty queen) के नाम से सम्मानित किया है, जबकि लोग एना के आत्मविश्वास की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : मिस यूनिवर्स हरनाज संधू का बड़ा बयान, कही- मैं आम अभिनेत्री नहीं बनना चाहती, क्योंकि..

कैंसर पीड़ित पिता की देखभाल करने के साथ UPSC की तैयारी करती थी रितिका, महज 22 साल की उम्र में बनी IAS ऑफिसर

Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
सपनों और हक़ीक़त को शब्दों से बयां करती है 'क़लम'!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments