“मैं फिल्म के लिए अंतरंग और कामुक दृश्य, होठों पर चूमना, कमर से ऊपर और पूरी तरह नग्न सीन्स करने की सहमति देने की घोषणा करती हूं। ये सीन्स मैं अपनी मर्ज़ी से कर रही हूं। प्रोडक्शन हाउस के दबाव में आकर नहीं।”
ये लाइनें उस एग्रीमेंट का हिस्सा है, जो राज कुंद्रा समेत पोर्नोग्राफी रैकेट में जुड़े हुए तमाम लड़कियों से साइन करवाए जाते थे। राज कुंद्रा बड़ा नाम है, इसलिए उनकी चर्चा अभी हर ओर हो रही है। मगर इस रैकेट के भांडाफोड़ के बाद पुलिस के हाथ कई और छोटे लोग भी आये हैं। इन सब लोगों में एक चीज़ कॉमन है। वो ये कि इन लोगों ने एक्टर बनने की चाहत रखने वाली लड़कियों को बहलाकर या धमका कर पोर्नोग्रफी के बिज़नेस में उतारा है।
लड़कियों से एडल्ट वीडियो शूट करवाने से पहले जो कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया जाता था, उसकी एक कॉपी इंडिया टुडे को मिली है। इस एग्रीमेंट में क्या लिखा है, उसका हिंदी अनुवाद हम आपको आगे पढ़वा रहे हैं:
“मुझे इस बात की खुशी है कि आपने मुझे फ्लिज़ मूवीज़ बैनर के तले बन रही वेब सीरीज़… जो कि दुनिया के एक बड़े ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ होनी है, उसके लिए 10 हज़ार रुपए के पैकेज पर बतौर आर्टिस्ट साइन किया। डिस्कशन के मुताबिक उसकी शूटिंग …. तारीख को होनी है। मैं इस फिल्म के लिए अंतरंग और कामुक दृश्य, होठों पर चूमना, कमर से ऊपर और पूरी तरह से नग्न सीन्स करने की सहमति देने की घोषणा करती हूं। मैं सहमति देती हूं कि ये सीन्स मैं अपनी मर्ज़ी से कर रही हूं। प्रोडक्शन हाउस के दबाव में आकर नहीं। मैं स्पष्ट करती हूं कि प्रोडक्शन हाउस द्वारा मेरे कामुक/अंतरंग/अर्धनग्न या नग्न सीन्स किसी फिल्म, वेबसाइट या ओटीटी पर इस्तेमाल करने से मुझे कोई आपत्ति नहीं है। मैं इस बारे में उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं करुँगी। धन्यवाद”
दिलचस्प बात ये कि इस कॉन्ट्रैक्ट में किसी फिल्म के नाम या प्रोडक्शन कंपनी के रजिस्ट्रेशन नंबर का ज़िक्र नहीं है। जो रकम लड़कियों को अदा करने की बात इस कॉन्ट्रैक्ट में लिखी है, वो वीडियो से आने वाली कमाई के लिहाज़ से बेहद कम है। पुलिस के मुताबिक़ इस कॉन्ट्रैक्ट को साइन करन के बाद जो लड़की अंग प्रदर्शन से इन्कार करती, उसे धमकाया जाता हैं, उनसे ये कहा जाता कि अगर आप ये वीडियो शूट नहीं करेंगी, तो शूटिंग की तैयारी में लगा सारा खर्च आपको उठाना होगा।
हालांकि ये एग्रीमेंट राज कुंद्रा की कंपनी का नहीं है। मगर इसे देखकर ये अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है कि उनकी कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट भी इससे कुछ खास अलग नहीं होता होगा। दूसरी बात ये कि राज कुंद्रा की कंपनी कई अन्य कंपनियों से एडल्ट वीडियो खरीदकर यूके भेजती थी। जहां से इसे हॉटशॉट्स ऐप पर अपलोड किया जाता था। हॉटशॉट्स पर मौजूद पॉ**र्नोग्राफिक कॉन्टेंट देखने के लिए दर्शकों को बाकायदा सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था। कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि इस तरह के ओटीटी प्लैटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन बेस लाखों में होता था। ऐप पर अपलोड किए प्रति वीडियो से उसके मेकर्स 2-3 लाख रुपए कमाते थे। जबकि उस वीडियो में नज़र आ रही लड़कियों को 10-20 हज़ार रुपए देकर छुट्टी कर दी जाती थी।
राज कुंद्रा ने 121 कथित एडल्ट वीडियोज़ की इंटरनेशनल डील की
राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस में हर दिन नए ख़ुलासे हो रहे हैं। और अब इस कथित ‘पो*र्नोग्राफी रैकेट’ के तार अंतराष्ट्रीय सीमा को पार करते दिख रहे हैं। ताज़ा पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक़ राज कुंद्रा इन विवादित फिल्मों को 1.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बेचने का सौदा तय कर रहे थे। जो इंडियन रुपयों में लगभग 9 करोड़ रुपए बनते हैं। 22 जुलाई को पुलिस ने ये खुलासा किया था कि राज हॉटशॉट्स ऐप का सारा काम वॉट्सऐप के ज़रिए ऑनलाइन देखते थे। इसके लिए उन्होंने HS-account, HS-operation and HS-take down नाम से तीन वॉट्सऐप ग्रुप्स बना रखे थे। जिसकी एडमिनिस्ट्रेशन पावर्स भी राज के पास ही थी। राज इस ग्रुप के ज़रिए इस धंधे से जुड़े लोगों को दिशा निर्देश दिया करते थे।
न्यूज़ एजेंसी ANI ने ट्वीट कर मुंबई पुलिस का स्टेटमेंट जारी किया। जिसमें लिखा है।
वॉट्सऐप चैट्स में हमने पाया है कि राज कुंद्रा कुछ 121 वीडियोज़ को USD 1.2 मिलियन में बेचने की डील कर रहे थे। ये डील अंतर्राष्ट्रीय मालूम होती है।
In the WhatsApp chats, we have found that Raj Kundra was talking about a deal about selling 121 videos for USD 1.2 million. This deal seems to be on the international level: Mumbai Police
— ANI (@ANI) July 23, 2021