रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के प्रमुख मुकेश अंबानी के भाई और रिलायंस ग्रुप के चेयमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) और टीना अंबानी (Tina Ambani) की शादी में बॉलीवुड के फेमस स्टार्स शामिल हुए थे, लेकिन इसमें एक एक्ट्रेस ऐसी थी, जो मेहमान बनकर नहीं, बल्कि खाना परोसने के लिए आई थी। गरीबी और तंगहाली झेल रही ये एक्ट्रेस केवल 50 रुपये में खाना परोसने अंबानी परिवार की शादी में शामिल हुई थीं, लेकिन आज स्थिति अलग है। ये एक्ट्रेस आज रहती हैं आलीशान घर में और लग्जिरियस लाइफ जीती है और ये है फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर राखी सावंत (Rakhi Sawant)।
संघर्ष करने से लेकर अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से देश का दिल जीतने तक, राखी का सफर किसी रोलरकोस्टर राइड से कम नहीं रहा है। राखी बेहद गरीब परिवार से आती हैं। इंडियाटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, राखी की मां एक अस्पताल में चौकीदार थीं और उनके पिता एक पुलिस कांस्टेबल थे।
11 साल की उम्र में राखी सावंत ने टीना मुनीम और अनिल अंबानी की शादी में मेहमानों को खाना परोसा था। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि राखी सावंत का असली नाम नीरू भेदा (Neeru Bheda) है, लेकिन इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया। उनके परिवार को फिल्म उद्योग में उनकी रुचि को मंजूर नहीं था और उन्हें अक्सर पीटा जाता था।
उसके परिवार के सदस्यों ने यह सुनिश्चित करने के लिए उसके बाल छोटे कर दिए थे कि उसे किसी भूमिका के लिए नहीं चुना गया है। हालांकि राखी ने हार नहीं मानी और प्रयास करती रहीं। और नतीजा- राखी सावंत जिसे देश प्यार करता है।
राखी सावंत अपनी एक्टिंग से ज्यादा अजीबोगरीब बयानों और हरकतों के कारण मीडिया में छाई रहती हैं। अपनी साफगोई और खुलेआम अपने दिल की बात कहने वाली राखी सांवत का बचपन बेहद अभावों में गुजरा था।
राखी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अनील अंबानी और टीना अंबानी की शादी में केवल 50 रुपये के लिए वह लोगों को खाना सर्व की थीं। राखी ने इसी इंटरव्यू में बताया था कि जब 11 साल की थी तो उन्होंने डांडिया करने की जिद की थी और उनकी मां और मामा ने उनके लंबे बाल काट दिए थे। इस वजह से पूरा दिन रोती रही थीं।
राखी ने बताया था कि उसी दिन उन्होंने फैसला किया था कि वह जो कुछ भी करेंगी, वह अपने परिवार के खिलाफ जाकर ही करेंगी।