Robin Uthappa: भारतीय टीम का लंबे समय तक प्रतिनिधित्व करने वाले बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने साल 2006 में भारत के लिए वनडे डेब्यू किया था, उन्होंने कुल 46 वनडे मैच खेले। इसमें उनके नाम 25.94 की औसत से 934 रन रहे। रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने 6 वनडे अर्धशतक भी जड़े. वहीं, भारत के लिए 13 टी-20 इंटरनेशनल में रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) के नाम 24.90 की औसत से 249 रन रहे। रॉबिन उथप्पा ने भारत के लिए आखिरी मैच 2015 में खेला था, जब उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज़ के लिए चुना गया था।
अगर IPL की बात करें तो रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) यहां एक सफल बल्लेबाज साबित हुए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में उनका नाम शामिल है। रॉबिन ने आईपीएल में कुल 205 मैच खेले, इनमें उनके नाम 27.51 की औसत से 4952 रन रहे। रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने IPL में 27 अर्धशतक जमाए। वह IPL में चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स से खेल चुके हैं।
रॉबिन उथप्पा के करियर की बड़ी बातें
रॉबिन उथप्पा के पिता का नाम वेणू उथप्पा है जो कि इंटरनेशनल हॉकी रेफरी रह चुके हैं। वो कर्नाटक हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे। पिता के हॉकी प्रेम के बावजूद उथप्पा ने क्रिकेट को चुना और बेहद ही कम उम्र में उन्होंने इस खेल में अपना नाम बनाया।
रॉबिन उथप्पा के पिता हिंदू और मां ईसाई हैं। 25 साल की उम्र तक उथप्पा हिंदू रहे लेकिन साल 2011 में उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया। उथप्पा के साथ उनकी बहन ने भी ईसाई धर्म अपनाया था।
अपने क्रिकेट कौशल के अलावा, उथप्पा अपने धर्मार्थ कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं। वह कई परोपकारी पहलों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं और वंचित बच्चों को शिक्षा प्रदान करने की दिशा में काम कर रहे हैं। वह पशु कल्याण पहलों में भी शामिल रहे हैं और पशु अधिकारों के हिमायती रहे हैं।
सीनियर से हो गया था प्यार
रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने मार्च 2016 में टेनिस प्लेयर शीतल गौतम के साथ शादी की। शीतल उम्र में रॉबिन से 4 साल बड़ी हैं। रॉबिन और शीतल की मुलाकात कॉलेज में हुई थी और यहीं से उनकी लव स्टोरी भी शुरू हुई। शीतल कॉलेज में रॉबिन की सीनियर थीं। सात साल डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की। शीतल और रॉबिन की शादी दो बार हुई थी। रॉबिन क्रिश्चियन है और शीतल हिंदू। ऐसे में दोनों की शादी एक बार हिंदू और एक बार ईसाई रीति-रिवाज से हुई। रॉबिन और शीतल के दो बच्चे हैं।
शीतल 9 साल की उम्र से ही टेनिस खेलती थीं। उन्हें टेनिस से आज भी बड़ा लगाव है। वह फिटनेस को लेकर भी हमेशा संजीदा रहती हैं। तभी अक्सर वह जिम में रॉबिन के साथ नजर आती रही हैं।
शीतल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि रॉबिन ने घुटनों पर बैठकर उन्हें प्रपोज किया था। शीतल ने बताया था कि वह बहुत फनी मोमेंट था और उस दौरान उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि ये मज़ाक हो रहा था या रॉबिन सच में सीरियस थे।
ये भी पढ़ें: बेहद रोमांटिक है ‘रोहित शर्मा’ की लव स्टोरी, अनोखे अंदाज में रीतिका को किया था प्रपोज