RRR Star Cast Fees: हाल ही में सिनेमा घरों में फिल्म आरआरआर (RRR) रिलीज हुई थी, जिसे एसएस राजामौली ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में भारत के गुलामी वाले दौर को दिखाया गया था, जिसके किरदार और डॉयलॉग दर्शकों के जहन में उतर गए थे और फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।
इस फिल्म में राम चरण, जुनियर एनटीआर समेत आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे बड़े स्टार्स मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आए थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन कलाकारों की फिल्म आरआरआर के लिए कितनी फीस अदा की गई थी।
राम चरण (Ram Charan)
इस फिल्म एक्टर राम चरण ने क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्होंने काफी ज्यादा मेहनत भी की थी। ऐसे में फिल्म आरआरआर (RRR) में काम करने के लिए राम चरण ने 45 करोड़ रुपए की मोटी फीस चार्ज की थी।
जुनियर एनटीआर (N. T. Rama Rao Jr.)
साउथ सिनेमा के जाने माने कलाकार जुनियर एनटीआर ने फिल्म आरआरआर में क्रांतिकारी नेता कोमाराव भीम का किरदार निभाया था, जो गोंडा जनजाति की बेहतरी के लिए काम करते थे। इस फिल्म में काम करने के लिए जुनियर एनटीआर ने 45 करोड़ रुपए फीस ली थी।
अजय देवगन (Ajay Devgn)
फिल्म आरआरआर में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन को भी एक कैमियो रोल दिया गया था, जो फिल्म की स्टोरी लाइन के हिसाब से काफी अहम था। ऐसे में अजय देवगन ने फिल्म में छोटा सा रोल निभाने के लिए लगभग 35 करोड़ रुपए फीस ली थी, जबकि उन्होंने उस रोल के लिए सिर्फ 7 दिन शूटिंग की थी।
आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फिल्म आरआरआर में अहम किरदार दिया गया था, जो अल्लूरी सीताराम राजू की मंगेतर सीता का किरदार निभा रही थी। इस फिल्म में आलिया भट्ट का रोल महज 20 मिनट का है, लेकिन इसके लिए उन्होंने 9 करोड़ रुपए फीस चार्ज की थी।
श्रिया सरन (Shriya Saran)
फिल्म आरआरआर की स्टार कास्ट में एक्ट्रेस श्रिया सरन का नाम भी शामिल है, जिन्होंने अल्लूरी सीताराम राजू की मां सरोजिनी की किरदार निभाया था। इस रोल को निभाने के लिए श्रिया सरन ने 1 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।
ओलिविया मॉरेस (Olivia Morris)
आरआरआर फिल्म में ब्रिटिश एक्ट्रेस ओलिविया मॉरेस ने जेनिफर का किरदार निभाया था, जो जुनियर एनटीआर के अपोजिट काम कर रही थी। उन्होंने इस फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपए फीस चार्ज की थी।
एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli)
फिल्म आरआरआर की स्टार कास्ट के अलावा डायरेक्टर एसएस राजामौली की फीस की चर्चा करना भी बनता है, जो सबसे ज्यादा मुनाफे में रहे हैं। एसएस राजामौली ने फिल्म के कुल मुनाफे में से 30 प्रतिशत हिस्सा फीस के रूप में चार्ज किया था।
तो ये थे फिल्म RRR की स्टार कास्ट की फीस, जिन्होंने अपनी एक्टिंग और मेहनत के दम पर फिल्म को सुपरहिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
ये भी पढ़ें : ये हैं साउथ सिनेमा के सबसे हाई पेड एक्टर्स, एक फिल्म के लिए चार्ज करते हैं करोड़ों रुपए