Homeन्यूज़SDM Jyoti Maurya Case: आलोक को ही नहीं, पत्नी को नौकरी मिलते...

SDM Jyoti Maurya Case: आलोक को ही नहीं, पत्नी को नौकरी मिलते ही इन पतियों को भी धोखा मिला

एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) और सफाईकर्मी आलोक मौर्य (Alok Maurya) के मामले सामने आने के बाद अब कई पतियों ने ऐसा ही आरोप लगाया है। प्रयागराज में एक शख्स ने आरोप लगाया है कि यूपी पुलिस में नौकरी मिलने के बाद उसकी पत्नी ने भी उससे दूरी बना ली। वहीं अमेठी में एक युवक ने कहा है कि नर्स की सरकारी नौकरी मिलने के बाद उसे पत्नी ने छोड़ दिया।

टेलीविजन चैनल सेट मैक्स पर रोज़ एक फिल्म आती है जिसका नाम ‘सरयूवंशम’ है। इसमें अभिनेता अमिताभ बच्चन ने हीरा ठाकुर का किरदार निभाया है, जो खुद अनपढ़ होता है लेकिन अपनी पत्नी को कलेक्टर बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करता है और बोझा भी उठाता है। फिल्म में उसकी मेहनत सफल होती है और हीरा ठाकुर की पत्नी कलेक्टर बन जाती है।

यह हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य का मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग यह दावा कर रहे हैं कि उन्हें अब हीरा ठाकुर नहीं बनना है। इसलिए वे अपनी पत्नी की पढ़ाई छुड़वा रहे हैं।

आलोक मौर्य ऐसे पहले पति नहीं हैं, जिन्होंने सरकारी नौकरी और पद प्राप्त करने के बाद पत्नी को छोड़ देने का आरोप लगाया है। हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब कई सफल महिलाओं के पति ने यह आरोप लगाया है कि पद और नौकरी मिलने के बाद उनकी पत्नी ने उन्हें छोड़ दिया है। वहीं महिला का आरोप है कि उसका पति उससे मारपीट और खराब व्यवहार करता था।

जमीन बेचकर पत्नी को पढ़ाया, नौकरी मिलते ही छोड़ा

ज्योति मौर्या-आलोक मौर्या (SDM Jyoti Maurya- Alok Maurya) के मामले प्रयागराज में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं प्रयागराज से ही एक और इसी तरह का मामला सामने आया है। रवींद्र कुमार नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया, और जब उसे नौकरी मिल गई, तो पत्नी छोड़कर चली गई। मालूम हुआ कि रवींद्र की पत्नी यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है। रवींद्र की शादी 2017 में हुई थी, और वह एक निजी कंपनी में काम कर रहा था। इस दौरान, उसने अपनी पत्नी की पढ़ाई का खर्च उठाया। उसका आरोप है कि जब पत्नी को नौकरी मिली, तब उसने उन्हें छोड़ दिया।

नौकरी मिलने के बाद बेटी से नहीं मिलने देती पत्नी

एक ऐसा ही मामला यूपी के अमेठी जिले से सामने आया है, जहां मध्य प्रदेश के रीवा जिले के निवासी सुशील द्वारा आरोप लगाया गया है कि उनकी पत्नी नौकरी मिलने के बाद उनसे संपर्क नहीं कर रही है और उनसे दूरी बना ली है। मालूम हुआ कि सुशील की पत्नी अमेठी के काहौर स्थित सैनिक स्कूल में नर्स के रूप में कार्यरत है। सुशील की पत्नी अपने चार साल के बच्चे के साथ स्कूल कर्मचारी आवास में निवास करती है। सुशील द्वारा आरोप है कि उनकी पत्नी का स्कूल के एक शिक्षक के साथ अनुचित संबंध है, जिसके कारण उनका घर तबाह हो रहा है। उन्हें यह आशंका है कि शिक्षक ने उनकी पत्नी को झांसा देकर शादी की बात रचाई है।

नौकरी मिलने के बाद पत्नी लेना चाहती है तलाक

जैसा कि कानपुर देहात से भी एक मामला सामने आया है, जहां मैथा क्षेत्र के निवासी अर्जुन सिंह द्वारा आरोप लगाया गया है कि उनकी पत्नी नौकरी प्राप्त करने के बाद उनसे रिश्ता तोड़ लिया है। उनकी शादी 2017 में हुई थी और पत्नी बस्ती जिले की निवासी थी। अर्जुन का आरोप है कि कई सिफारिशों के बाद अर्जुन ने कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र में स्थित स्वास्थ्य केंद्र में पत्नी की नौकरी लगवाई थी, जहां उसे अच्छी भत्ता प्राप्त होने लगा। इसके बाद से ही दोनों के रिश्ते में असमंजस होने लगा है।

झारखंड से भी मामला आया सामने

झारखंड के साहिबगंज जिले में कन्हाई पंडित ने अपनी पत्नी को एएनएम (ANM) की पढ़ाई करवाई। कन्हाई का कहना है कि उसने अपनी पत्नी को सात साल तक पढ़ाया, जिसके लिए वह कर्ज भी लिया। कुछ दिनों बाद, वह झुमावती अस्पताल में नर्स की नौकरी करने लगी, लेकिन उसके व्यवहार में बादलाव आने लगा।

बक्सर में पत्नी की छुड़वा दी कोचिंग

ज्योति मौर्य के मामले सामने आने के बाद, अब कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही अपनी पत्नियों से कोचिंग छोड़वा दी है। बिहार के बक्सर में रहने वाले पिंटू ने अपनी पत्नी की कोचिंग छोड़वाने के लिए इसका हवाला ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के मामले पर दिया है।

ये भी पढ़ें : IAS Renu Raj: टीना डाबी की तरह इस महिला IAS ने भी की दूसरी शादी, फोटोज हो रही वायरल

Shaurya Pratap Singh
Shaurya Pratap Singhhttps://www.rochakgyan.co.in
Skilled in social media marketing, Advertising, Online Marketing, Blogger, and Blogging. Strong marketing professional.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments