Homeज्ञानरेल की पटरी या प्लेटफार्म पर सेल्फी लेने पर भरना पड़ेगा जुर्माना,...

रेल की पटरी या प्लेटफार्म पर सेल्फी लेने पर भरना पड़ेगा जुर्माना, यही नहीं ये भी है सजा का प्रावधान

Don’t Take Selfie On Railway Track: अपनी क्षमता के अनुसार सभी जरूरी कदम उठाती है ताकि उसके यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। इसकी कोशिश होती है कि वह अपने यात्रियों को सिर्फ सुविधाजनक और आरामदायक सफर ही नहीं बल्कि एक सुरक्षित रेल सेवा भी प्रदान करे। भारतीय रेल लोगों को जागरूक करने के लिए साल भर में मोटा पैसा खर्च करती है ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। लेकिन अफसोस, यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे द्वारा किए जाने वाले तमाम प्रयासों के बावजूद कई लोग न सिर्फ अपनी जान के साथ खिलवाड़ करते हैं बल्कि रेलवे के नियमों (Indian Railway Rules) का भी खुलेआम उल्लंघन करते हैं।

समय और स्मार्टफोन के आगमन ने लोगों में सेल्फी लेने के शौक को बढ़ाया है। अब हर व्यक्ति अपनी दैनिक गतिविधियों के कुछ यादें संग्रहीत करने के लिए सेल्फी लेता है। अधिकांश युवा सोशल मीडिया पर सेल्फी अपलोड करते हैं। सेल्फी की इस तरह की मोहमयी दुनिया में लोगों को कुछ बार खतरे का सामना करना पड़ता है। रेलवे के नियमों के अनुसार, रेलवे ट्रैक या प्लेटफॉर्म के किनारे सेल्फी लेने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगता है। इसके अलावा, 6 महीने की कारावास की सजा भी हो सकती है। आइये जानते हैं इन नियमों के बारे में …

क्या है सजा के प्रावधान

भारतीय रेलवे स्टेशन और रेल पटरी परिसर में रेल अधिनियम 1989 की धारा 145 और 147 जान जोखिम में डालकर सेल्फी खींचने वाले को सजा देने का प्रावधान है। रेल की पटरी या प्लेटफॉर्म के किनारे सेल्फी लेना दंडनीय अपराध है। ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर आरोपी पर हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। इसके साथ ही 6 महीने तक की जेल की सजा भी हो सकती है।

रेलवे मंत्रालय और भारतीय रेलवे की अपील

रेलवे मंत्रालय और भारतीय रेलवे यात्रियों से अपील करता है कि वे रेलवे परिसर में सेल्फी लेने से जान को जोखिम में न डालें। इसके लिए विज्ञापन और सोशल मीडिया के माध्यम से भी ऐसा न करने की सलाह दी जाती है। इंडियन रेलवे मैनेजमेंट कहता है, “इस तरह की सेल्फी लेने से जान जोखिम में रहती है। इसीलिए अपनी जान को जोखिम में डालकर सेल्फी लेने की कोशिश न करें। ऐसा करने पर जुर्माना और जेल की सजा भुगतनी पड़ सकती है।”

ये भी पढ़ें: अब भारत में चलेगी Hydrogen से चलने वाली ट्रेन, जानिए क्या है खासियत?

ये है दुनिया की सबसे लंबी रेलगाड़ी वासुकी, 295 डिब्बों के साथ दौड़ती है पटरी पर

Punam Kumari
Punam Kumari
लिखना प्रोफ़ेशन भी और हॉबी भी। इसलिए लिखकर ही लोगों के दिलों में बसना चाहती हूं। मुझे लिखना, घूमना-फिरना, फ़ोटोग्राफ़ी बेहद पसंद है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments