बिग बॉस सीजन 13 के विनर और टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक मौत से हर कोई हैरान है। किसी ने नहीं सोचा था कि इंडस्ट्री का जगमगाता सितारा इस तरह बिना कुछ कहे या बताए दुनिया को अलविदा कह देगा।
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत का अहम कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है, जबकि उनकी उम्र महज 40 साल थी। सिद्धार्थ काफी फीट भी रहते थे और रेगुलर जिम जाते थे, ऐसे में उनकी मौत का कारण फैंस को हजम नहीं हो रहा है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि सिद्धार्थ शुक्ला 1 सितंबर की रात को कुछ दवाईयां खाकर सोए थे, जिसके बाद सुबह 3 बजे उन्हें अचानक से बेचैनी महसूस होने लगी। उन्होंने अपनी मां से पानी मांगा और पानी पीकर दोबारा सो गए, लेकिन 9 बजे जब उनकी मां उन्हें उठाने के लिए कमरे में गई तो सिद्धार्थ मौत की नींद सो चुके थे।
सिद्धार्थ शुक्ला को आनन फानन में सुबह के 9:45 को मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शुरुआती जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। लेकिन यहां सोचने वाली बात यह है कि सिद्धार्थ को तुरंत मृत बताने वाले कपूर अस्पताल के डॉक्टरों ने एक या दो नहीं बल्कि तीन बार उनकी बॉडी का बाहरी परीक्षण किया था।
फैंस द्वारा कूपर अस्पताल पर शक किए जाने का एक कारण यह भी है कि किसी भी सेलेब्रिटी की रहस्यमयी मौत पर उसे कूपर अस्पताल में ही भर्ती किया जाता है, ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर इस अस्पताल का स्टार्स की मौत से क्या लेना देना है।
फैंस को इस बात पर भी यकीन नहीं है कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हार्ट अटैक से हुई है, इसलिए वह कूपर अस्पताल पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि इस अस्पताल के डॉक्टर्स और प्रशासनिक अफसरों की जांच की जाए और पुलिस उनसे भी पूछताछ करे।
इतना ही नहीं सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस उनकी अचानक हुई मौत को प्राकृतिक नहीं मान रहे हैं और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। हालांकि आपको बता दें कि कूपर एक सरकारी अस्पताल है, इसलिए किसी भी व्यक्ति की संदिग्ध मौत पर उसकी बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए इसी अस्पताल में लाया जाता है।
सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक मौत पर उनके फैंस, दोस्तों और परिजनों का निराश होना लाजमी है, लेकिन किसी अस्पताल के काम पर उंगली उठाना सरासर गलत है। सोशल मीडिया पर भी सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद उनके पुराने वीडियोज़ और फोटोज़ शेयर किए जा रहे हैं, फैंस उन्हें याद कर रहे हैं और कूपर अस्पताल पर गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं।
एक फैन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- पहले सुशांत सिंह राजपूत और अब सिद्धार्थ शुक्ला, दोनों को कूपर अस्पताल ले जाया गया। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि यह मर्डर है, जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। एक अन्य यूजर ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया- क्या मुंबई में एक कूपर अस्पताल ही है, जहां सभी सेलिब्रिटी ट्रीटमेंट के लिए जाते हैं। इस अस्पताल में कुछ तो गलत है, यह एक मर्डर है। भगवान उनकी मां को यह दुख सहन करने की शक्ति दे, ओम शांति।
His body taken to Cooper hospital why?
Even #SushantSinghRajput body was to Cooper hospital. It’s so shocking that how come the mysterious deaths are only taken to Cooper? Guys open the mystery of Cooper.aise nhi chal skta,acche actors ko murder kia ja rha hai😢#SiddharthShukla— मोक्ष्वी….. (@Kshatriya_Pride) September 2, 2021
Madhuri ,
What is happening in bollywood.
Untimely deaths ( or murder?!).
First Sushant,now Siddarth.
— GANESAN KRISHNAN (@GANESAN94034570) September 2, 2021
The untimely death of the upcoming Star Siddharth Shukla and Cooper Hospital post mortem is a deadly combination like Sushant Singh Rajput. But the way stars are killed in Mumbai, murder cannot be ruled out.
— VNSINGH (@vnsingh4) September 2, 2021
Kya mumbai mai ek Cooper hospital hi bacha hai jahan sare celebrity treatment kay liye jate hain.
Something is wrong with that hospital.
It’s a murder.
Prabhu give his mother https://t.co/Q2zaCxjzdG condolences with her.
Omm shanti Siddharth Shukla..
A superman like personality.— intruder snazzy (@IntruderSnazzy) September 2, 2021
First Sushant Singh Rajput, Now Siddharth Shukla. Same cooper hospital. I am sure it’s a murder too.#CBIForSiddharthShukla
— HONEY (@Honey4SSR) September 2, 2021
कूपर अस्पताल की भूमिका हमेशा संदेहास्पद ही रही है!
इस तरह के ट्वीट्स सामने आने के बाद एक बात तो तय है कि फैंस सिद्धार्थ शुक्ला की मौत को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के साथ जोड़कर देख रहे हैं, जिसकी वजह से उनके निशाने पर कूपर अस्पताल भी आ गया है। लेकिन फैंस को यह समझना होगा कि कूपर एक सरकारी अस्पताल है और यह उसकी ड्यूटी है कि वह संदिग्ध अवस्था में मृत्यु को प्राप्त हो चुके व्यक्ति के शव का पोस्टमॉर्टम करे, क्योंकि कोई भी प्राइवेट अस्पताल इस काम को अंजाम नहीं दे सकता है।
यकीनन सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक मौत से उनके फैंस, दोस्त और परिजन सदमे में है और इस हादसे को भूला पाना आसान नहीं है। सिद्धार्थ की कामयाबी का सफर अभी शुरू ही हुआ था, लेकिन वह अपना सफर अधूरा छोड़कर दुनिया को अलविदा कह गए। ईश्वर सिद्धार्थ शुक्ला की आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुख से निकलने की शक्ति प्रदान करे, ओम शांति।