Blockbuster South Indian Films Being Remade In Bollywood: इन दिनों पूरे देश में साउथ मूवीज़ का क्रेज जोर पर है, जिसकी वजह से पुष्पा, आरआरआर और केजीएफ जैसी फिल्मों को खूब सफलता प्राप्त हुई है। ऐसे में दर्शकों ने बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों की तुलना करना शुरू कर दिया है, क्योंकि टॉलीवुड फिल्मों की कहानी और एक्शन काफी अलग व मनोरंजक होता है।
ऐसे में बॉलीवुड को खुद को साबित करने की जरूरत पड़ रही है, क्योंकि लंबे समय से बॉलीवुड में ओरिजिनल कंटेंट न के बराबर देखने को मिला है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर्स और डायरेक्टर्स ने साउथ मूवीज़ का रिमेक बनाना शुरू कर दिया है, ताकि वह दर्शकों को खुद से जोड़कर रख सके। तो आइए जानते हैं किन टॉलीवुड मूवीज़ का रिमेक बनाने जा रहा है बॉलीवुड।
मास्टर
साउथ मेगा स्टार थलापति विजय की फिल्म मास्टर बॉक्स ऑफिस से सुपर हिट साबित हुई थी, जिसके बाद बॉलीवुड में इस फिल्म का रिमेक बनाने की तैयार शुरू हो गई है। मास्टर के हिंदी रिमेक के लिए सलमान खान को लीड रोल के लिए चुना गया है, फिलहाल फिल्म का नाम तय नहीं किया गया है।
अन्नियान
अन्नियान साल 2005 में रिलीज हुई एक तमिल फिल्म है, जिसमें एक्टर विक्रम और साधा ने लीड रोल निभाया था। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका हिंदी रिमेक बनाया जाएगा। इस फिल्म के हिंदी रिमेक में रणवीर सिंह लीड रोल निभाएंगे, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है।
In this moment, no one will be happier than me, bringing back the larger than life cinematic experience with @RanveerOfficial in the official adaptation of cult blockbuster Anniyan.@jayantilalgada @PenMovies pic.twitter.com/KyFFTkWGSL
— Shankar Shanmugham (@shankarshanmugh) April 14, 2021
धुरुवंगल पदिनारु
साल 2016 में रिलीज हुए फिल्म धुरुवंगल पदिनारु सुपर हिट साबित हुई थी, जिसमें एक्टर रहमान ने लीड रोल अदा किया था। इस सुपर हिट साउथ मूवी का हिंदी रिमेक बनाने की तैयारी की जा रही है, जिसमें वरुण धवन लीड रोल निभाएंगे। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला डायरेक्ट करेंगे, जबकि वरुण के अपोजिट परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी।
सोरारई पोटरु
साल 2020 में तमिल फिल्म सोरारई पोटरु रिलीज हुई थी, जिसमें एक्टर सूर्या ने लीड रोल प्ले किया था। इस फिल्म में सूर्या के साथ परेश रावल भी नजर आए थे, अब सोरारई पोटरु का हिंदी रिमेक बनाया जाएगा। इस फिल्म के हिंदी रिमेक में अक्षय कुमार और राधिका मदान लीड रोल में नजर आएंगे, जिसका पोस्टर लुक भी रिलीज हो चुका है।
ये भी पढ़ें- ये हैं साउथ सिनेमा के सबसे हाई पेड एक्टर्स, एक फिल्म के लिए चार्ज करते हैं करोड़ों रुपए
विक्रम वेधा
साउथ मूवी विक्रम वेधा की कहानी पुलिस और चोर के बीच होने वाली लुक्का छिपी पर आधारित है, जिसमें एक्टर विजय सेतुपति और आर माधवन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म के हिंदी रिमेक में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान लीड रोल अदा करते हुए दिखाई देंगे, जिसे लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं।
हिट
हिट एक तेलुगू फिल्म है, जिसकी कहानी एक पुलिस कर्मी और गुमशुदा लड़की के इर्द गिर्द घूमती है। इस फिल्म के हिंदी रिमेक में बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव लीड रोल में नजर आएंगे, जो एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे।
रत्सासन
साल 2018 में रिलीज हुई तमिल फिल्म रत्सासन बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई थी, जिसकी कहानी एक पुलिस ऑफिसर और स्कूली लड़की की मर्डर मिस्ट्री के इर्द गिर्द घूमती है। इस फिल्म का तेलुगू रिमेक भी बनाया जा चुका है, जबकि अब रत्सासन का हिंदी रिमेक बनाने की तैयारी की जा रही है। इस फिल्म के हिंदी रिमेक में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आएंगे।
कैथी
साउथ की सुपर हिट फिल्म कैथी का भी हिंदी रिमेक बनाया जाएगा, जिसमें एक्टर अजय देवगन लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी जेल के कैदी के जीवन पर आधरित है, जो जेल से बाहर आने के बाद अपनी बेटी की तलाश करता है।
अला वैकुंडपुरमलो
साल 2020 में रिलीज हुई तमिल फिल्म अला वैकुंडपुरमलो में एक्टर अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म के हिंदी रिमेक में कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आएंगे, जबकि फिल्म का नाम शहजादा रखा गया है।
#Shehzada 👑 Shuru 🙏🏻@kritisanon #RohitDhawan
@mkoirala @SirPareshRawal @RonitBoseRoy @SachinSKhedekar @ratheeofficial @hinduja_sunny #BhushanKumar #KrishanKumar #AlluAravind #SRadhaKrishna #AmanGill @TSeries #AlluEntertainment, @GeethaArts @haarikahassine @brat_films pic.twitter.com/2khGNPC357— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) October 25, 2021
तो ये थी साउथ इंडस्ट्री की कुछ ऐसी मूवीज़, जो अपनी कहानी और एक्शन की वजह से बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई थी। अब बॉलीवुड इन फिल्मों का हिंदी रिमेक बनाने की तैयारी कर रहा है, ताकि दर्शकों का प्यार बटौरा जा सके।
ये भी पढ़ें- RRR फिल्म के लिए एक्टर्स ने चार्ज किए करोड़ों रुपए, जानें किसने कितनी ली फ़ीस